Expert

गर्मियों में खुद को रखना है ठंडा तो करें ये 3 काम, गर्मी से मिलेगी राहत

गर्मी में तापमान बढ़ने के कारण डिहाइड्रेशन, चक्कर आना और अन्य स्वस्थ्य समस्याएं होने लगती है, जिससे बचाव के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में खुद को रखना है ठंडा तो करें ये 3 काम, गर्मी से मिलेगी राहत


Ways To Stay Cool in The Summer- भीषण गर्मी के बीच लू भी चलनी लगी है, जो आपके सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण दोपहर के समय खासकर घर के या ऑफिस के बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। बढ़ते तापमान के कारण आपको कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। लू लगने के कारण आपको बार-बार प्यास लगने, चक्कर आने और पसीना आने के कारण डिहाइड्रेशन और घमोरियां जैसी समस्याएं हो सकती हैं। न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर से जानते हैं कि गर्मी के मौसम में आप खुद को कैसे ठंडा रख सकते हैं(How To Keep Yourself Cool in Summer)? 

गर्मियों में खुद को ठंडा रखने के टिप्स - Tips To Keep Yourself Cool in Summer in Hindi 

1. नीम की पत्तियों के पानी से नहाएं - Bath With Neem Leaves Water

नहाने के पानी में मुट्ठी भर नीम की पत्तियों को डालकर कुछ देर भिगोकर रखने से ये आपके बालों, स्किन और स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है। नीम की पत्तियों में रोगाणुरोधी गुण होते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या को होने से को रोकने और चेहरे पर ब्लैकहेड्स की मौजूदगी को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, नीम की पत्तियों का ठंडा प्रभाव आपको गर्मी से राहत दिलाने में भी फायदेमंद होता है, जिससे आप नहाने के बाद तरोताजा महसूस करते हैं। 

2. दोपहर के भोजन में दही या छाछ शामिल करें - Include Curd Or Buttermilk in Your Lunch

गर्मियों के दिनों में दोपहर का तापमान सबसे ज्यादा गर्म होता है। ऐसे में आप अपने लंच में दही या छाछ शामिल कर सकते हैं। दादी-नानी के जमाने से गर्मियों में दही या छाछ का सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। दही और छाछ दोनों ही ठंडे खाद्य पदार्थ हैं, जो शरीर के तापमान को कंट्रोल करने और गर्मी के कारण पेट से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं गर्मी के मौसम में दही या छाछ का सेवन आपके मीठे खाने की क्रेविंग को भी कम करता है और भूख को शांत करने में भी फायदेमंद होता है। 

3. पीने के पानी में वला या खस की जड़ें मिलाएं - Mix Vala Or Khus Roots in Drinking Water

अपने पीने के पानी में वला या खस की जड़ें मिलाना गर्मियों के दौरान गर्मी से बचने का एक प्राकृतिक तरीका है। वेटिवर जड़ों को पानी में मिलाकर पीने से इसका शरीर पर ठंडा प्रभाव पड़ता है। गर्मियों में इन जड़ी बूटियों का सेवन शरीर में होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हर्बल ड्रिंक के रूप में किया जाका है। अपने पीने के पानी में वला या खस की जड़ें डालकर, आप इस ड्रिंक को पी सकते हैं, जो न केवल आपके शरीर को ठंडा रखने में मदद करेंगे, बल्कि सांसों की दुर्गंध को भी कम करते हैं। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Rujuta Diwekar (@rujuta.diwekar)

गर्मी से बचाव के लिए इन उपायों को अपने रूटीन में शामिल करने के साथ कॉटन के कपड़े पहने, दिन के सबसे गर्म समय में घर से बाहर निकलने से बचें, धूप में छाता, टोपी या स्कर्फ पहनकर ही निकालें और खुद को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

मेटाबॉलिज्म धीमा कर सकती हैं आपकी ये 5 गलतियां, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में

Disclaimer