क्या आप भी हैं बढ़ते कोलेस्ट्रोल से परेशान, तो इन 4 चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल

अगर आप भी बढ़ते कोलेस्ट्रोल से परेशान हैं तो इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करके अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आप भी हैं बढ़ते कोलेस्ट्रोल से परेशान, तो इन 4 चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल


क्या आप भी बढ़ते कोलेस्ट्रोल से परेशान है? शरीर में कोलेस्ट्रोल का लेवल बढ़ने से दिल की बीमारियों के बढ़ने का भी खतरा होता है। लेकिन लगातार एक्सरसाइज और अच्छी डाइट से आप इससे बच सकते हैं।  हमारे खान-पान का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। दिल की बीमारियों का सीधा संबंध कोलेस्ट्रोल से है। 

कोलेस्ट्रोल शरीर के लिए जरूरी है लेकिन कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। शरीर में गुड कलेस्ट्रॉल और बैड कलेस्ट्रॉल दोनों ही पाए जाते हैं। अपने खानपान में थोड़ा सा बदलाव करके आप शरीर से कोलेस्ट्रोल की मात्रा को कम कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने डाइट में कुछ इस तरह के स्नेक्स को शामिल कर सकते हैं जो आपके कोलेस्ट्रोल को बढ़ने से रोक सकते हैं। 

fat

पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न खाना हर कोई पसंद करता है या फिर लोग अक्सर इसे टाइमपास के लिए भी खाते हैं। पॉपकॉर्न फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी, मैग्निशियम से भरपूर होता है। पॉपकॉर्न में मौजूद फाइबर आपकी पाचन क्रिया को ठीक करने का काम करता है। इसके साथ ही यह कोलेस्ट्रोल लेवल को नियंत्रित करता है। यह ज्यादा जमे हुए कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करता है। 

जिन लोगों को शुगर ज्यादा होने की परेशानी होती है, उनके लिए पॉपकॉर्न काफी फायदेमंद होता है। यह शुगर के लेवल को भी सही रखता है। अगर आप भी पॉपकॉर्न खाकर अपने कोलेस्ट्रोल लेवल को कम करना चाहते हैं तो आप पॉपकॉर्न सिर्फ नमक के साथ ही खाएं उसमें मक्खन जैसी चीजों का प्रयोग  न करें। 

इसे भी पढ़े: फैमिलियल हाइपरकॉलेस्ट्रॉलस्टीरोलेमिया से बढ़ता है कोलेस्ट्रोल

दलिया 

हम दलिया को एक फूड की तरह ही मानते हैं। लेकिन इसके स्वास्थ्य लाभ जानकर आप भी इसकी खासियत पहचान लेंगे। दलिये का सेवन आपके स्वास्थ्य को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। कई लोग दलिया खाना पसंद नहीं करते हैं।  लेकिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दलिया एक पौष्टिक आहार माना जाता है। 

दलिया न सिर्फ पाचन के लिए बल्कि मोटापा घटाने में भी मददगार होता है। इसके साथ ही दलिया खाने से कई फायदें होते हैं। दलिया पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा और पाचने में आसान होने से दलिया रोगियों को दिया जाने वाला पहला फूड होता है।

नट्स 

बादाम, अखरोट ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। ये उन लोगों के लिए काफी मददगार होते हैं जिन्हें कोलेस्ट्रोल लेवल को कम करना होता है। इनमें भारी मात्रा में प्रोटीन, फाइबर होता है। 

fat

इसे भी पढ़े: उच्च कोलेस्ट्रोल से बचाव व उपचार

फल और सब्जियां

रोजाना खाने वाले फल और सब्जियों से कई तरह के फायदे होते हैं लेकिन कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती। फल और सब्जियों में कम मात्रा में कैलोरी होती है लेकिन ज्यादा मात्रा में फाइबर, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो कि हमारे शरीर में कोलेस्ट्रोल लेवल को कम करने का काम करता है। जबकि इनमें कम मात्रा में सोडियम और फैट होता है जो कि दिल को स्वस्थ रखने का काम करता है। आपको कोशिश करनी चाहिए की आप सभी तरह के फल और सब्जियों का सेवन करें जिससे वह आपको स्वस्थ रखने के साथ ही कई तरह के फायदे भी दें। 

इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करके आप अपने कोलेस्ट्रोल लेवल को कम कर सकते हैं और लंबे समय तक स्वस्थ रह सकते हैं। 

Read More Articles On Healthy Diet In Hindi

Read Next

क्या आप जानते हैं सर्दियों में मूंगफली खाने के ये 5 फायदे, वजन घटाने में भी है फायदेमंद

Disclaimer