आप जानते हैं आपके बच्चे को कब लगती है भूख, जानें किन संकेतों से पहचाने की आपका बच्चा है भूखा

क्या आप भी अपने बच्चे की बातों को नहीं समझ पा रहें, तो जान लें इन इशारों से पहचाने आपका बच्चा है भूखा। 
  • SHARE
  • FOLLOW
आप जानते हैं आपके बच्चे को कब लगती है भूख, जानें किन संकेतों से पहचाने की आपका बच्चा है भूखा

आपके बच्चे जब धीरे-धूरे बड़े होते रहते हैं तो वो आपको किसी भी चीज के लिए आसानी से बोल सकते हैं या फिर किसी भी चीज के लिए आपको अपनी भाषा में समझा सकते हैं। लेकिन अगर आपके बच्चे अभी बहुत छोटे हैं और वो किसी चीज को आपको समझा नहीं पाते तो आप उनकी चीजें कैसे समझेंगे? 

छोटे बच्चे अक्सर बोल नहीं पाते जिस वजह से वो किसी को भी अपनी बात नहीं समझा पाते। उन्हें भूख लगती है तो वो किसी न किसी तरह रोकर या फिर इशारे करके अपनी बात समझाते हैं। ये सिर्फ बच्चों के लिए परेशानी वाली चीज नहीं है बल्कि बच्चों से ज्यादा उनके मां-बाप को इस बात की परेशानी होती है कि वो अपने बच्चे की चीजों को कैसे समझें। 

baby

बच्चे जब ज्यादा रोना शुरू करते हैं तो सबसे पहले मां बच्चे को दूध पीलाकर ही चुप कराने की कोशिश करती है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चों को भूख भी लग रही होती है लेकिन उसकी बात किसी को समझ नहीं आती। हम आपको इस लेख में यही बताने जा रहे हैं कि छोटे बच्चों के वो कौन से इशारे होते हैं जो इस बात का इशारा होता है कि उन्हें भूख लगती है। 

नवजात या फिर एक-दो साल के बच्चे अपनी बातों को दूसरों के सामने रखने में असफल होते हैं। लेकिन धीरे-धीरे मां-बाप को उनकी आदतों के हिसाब से पता चलने लगता है कि बच्चा क्या मांगने की कोशिश कर रहा है या फिर वो हमें क्या बताना चाह रहा है। 

ऐसा ही बच्चों की भूख को लेकर होता है, जब बच्चों को कई बार भूख लगती है तो बच्चे अपनी बातों को इशारे से बताने की कोशिश करते हैं। यहां आपको उन इशारों के बारे में जानकारी मिलेगी जिससे आपको पता चल सकेगा कि आपके बच्चे को भूख लगी है। 

अगर आपको बच्चा अचानक से उठ जाए और रोने लगे तो आपको तुरंत समझ जाना चाहिए कि आपका बच्चा भूख के लिए ऐसे कर रहा है। आपको उसे तुरंत दूध पिलाना चाहिए। 

baby

इसे भी पढ़ें: 6 माह से 1 साल की उम्र के अपने शिशु को जरूर खिलाएं ये 5 फूड्स, मिलेंगे सभी जरूरी पोषक तत्व

जब आपका बच्चा आपको पूरी तरह से तंग कर रहा हो या फिर जब वो गुस्से में आपको हाथ-पैर मारने लगे तो आप समझ जाएं की वो आपसे भूख लगने की बात कह रहा है। 

अगर आपका नवजात लगातार किसी की उंगली पकड़ कर मुंह में डालने की कोशिश कर रहा हो तो इसका भी मतलब यही है कि आपके बच्चे को भूख लग रही है तभी वो इस तरह की चीजें कर रहा है। 

वैसे तो सभी बच्चे अक्सर रोकर ही अपनी भूख के बारे में बताया करते हैं। लेकिन कई बार वो भूख के बजाए किसी और कारण से भी रो रहे होते हैं। इसलिए आप उनके रोने को हमेशा से भूख से जोड़कर नजरअंदाज न करें। कई बार बच्चों को कुछ खिलाने और पिलाने के बाद भी रोने लगते हैं। ऐसे में बच्चे नींद से परेशान होकर भी रोने लगते हैं। 

baby

इसे भी पढ़ें: क्‍या आपके बच्‍चे का भी बढ़ रहा है वजन? इन 5 तरीकों से ऐसे करें बचाव

अगर आपका बच्चा जरा-जरा सी देर में बार-बार रोने लगे तो आप उसे हमेशा भूख से न जोड़ते हुए डॉक्टर से इस बारे में संपर्क करें। इसके अलावा जब आपको अपने बच्चे को जबरदस्ती भी उठा कर दूध पिलाना हो तो इसका मतलब आपके बच्चे को भूख कम लग रही है और आप इस पर डॉक्टर से भी संपर्क करें। 

Read More Article On New Born Care In Hindi

Read Next

बच्‍चे का नाम कैसे रखें ? अगर हैं आप भी कंफ्यूज, तो नामकरण से पहले रखें इन 10 बातों का ख्‍याल

Disclaimer