ये 5 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज लोवर बैक पेन से दिलाते हैं हाथों हाथ छुटकारा

यदि आप लंबे समय समय से लोवर बैक पेन से जूझ रहे हैं तो ये 5 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज सिर्फ आपके लिए हैं। ये आपको दर्द से राहत दिलाएंगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 5 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज लोवर बैक पेन से दिलाते हैं हाथों हाथ छुटकारा

पीठ के निचले हिस्से में होने वाला दर्द एक ऐसी आम समस्या है जिससे लगभग हर व्यक्ति को कभी न कभी जूझना ही पड़ता है। लोवर बैक पेन के चलते आपको न सिर्फ अपने दैनिक कार्य करने में दिक्कत आती है बल्कि इससे आपको दिनभर भी जूझना पड़ सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि लोवर बैक पेन आपको दर्द से करहाने के साथ ही आपकी पूरी फिटनेस को भी खराब कर सकता है। यदि आप लोवर बैक के मरीज हैं और इसके लिए ऐलोपेथी दवाओं का सेवन करते हैं तो यह आपको तत्काल आराम तो दे सकता है लेकिन लंबे समय के लिए यह सही विकल्प नहीं है। आज हम आपको 6 ऐसी स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज बता रहे हैं जो आपको लोवर बैक पेन से तुरंत आराम दिलाएगी।

child pose

1. चाइल्ड पोज

पीठ के निचले हिस्से मे होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए योगा सबसे आसान और बेहतर विकल्प है। जब आप चाइल्ड योगा करते हैं तो इससे आपकी लोवर बॉडी की पूरी मसल्स में दबाव बनता है और बॉडी सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। जिसके चलते मांसपेशियों को आराम मिलता है और आप बेक पेन से राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ें: 5 मिनट में करें ये 5 एक्सरसाइज, पूरे शरीर के वर्कआउट का इससे आसान और बेहतर तरीका कोई नहीं

2. घुटने से चेस्ट स्ट्रेच तक

जर्नल ऑफ फिजिकल थेरेपी साइंस में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, जिन लोगों को अक्सर लोवर बैक की शिकायत रहती हैं उन्हें घुटने से छाती तक स्ट्रेचिंग करना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी पीठ की छोटी से छोटी मांसपेशियां एक्टिव होती हैं और उन्हें आराम मिलता है।

3. कैट काओ पोज़

बिल्लियाँ हमारे आसपास के सबसे लचीले जानवरों में से एक हैं और उनकी फुर्तीली पीठ उन्हें तेज़ और उग्र बनाती है। इसी तरह, यदि आप भी बिल्ली की तरह एक्टिव और लचीला बनना चाहते हैं तो आप कैट काओ पोज़ कर सकते हैं। इससे आप फिलैक्सिबल होने के साथ ही बैक पेन से भी छुटकारा मिलेगा।

4. पेल्विक टिल्ट

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स फिजिकल थेरेपी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, पेट की मांसपेशियों और पीठ के निचले हिस्से की मांसपेशियों में बहुत बड़ा और गहरा संबंध होता है। यदि आपको पीठ के निचले हिस्से से तुरंत आराम चाहिए तो नियमित रूप से पेल्विक टिल्ट करें। यह आपकी पूरी बॉडी की मसल्स को मजबूत बनाएगा।

इसे भी पढ़ें: रोज एक्सरसाइज करते हैं लेकिन खान-पान में करते हैं ये 5 गलतियां, तो बेकार जा रही है आपके एक्सरसाइज की मेहनत

back pain

5. लोवर बैक रोटेशन

भारी भरकम वजन उठाने से आपकी पीठ कड़ी हो सकती है और दर्द भी बढ़ सकता है। इसलिए आप नियमित रूप से लोवर बैक रोटेशन कर लोवर बैक पेन से तो छुटकारा पाएंगे ही साथ ही इससे रीढ़ की हड्डी को भी मजबूती मिलेगी। इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। इसके अलावा, आपको अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए अपनी पीठ और बाजू पर काम करने के दिनों में पीठ के निचले हिस्से को घुमाना चाहिए, क्योंकि इससे आराम मिलने की संभावना जल्दी होती है।

Read More Articles on Exercise & Fitness in Hindi

Read Next

रोजाना इन 4 एक्सरसाइज को करने से आपकी बॉडी को मिलेगा 'वी-शेप' वाला लुक, जानें करने का तरीका

Disclaimer