आजकल के समय में गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड होना बहुत आम बात है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो सिंगल ही रह जाते हैं। इसके पीछे क्या वजह हो सकती है, यह सोचने वाली बात हो जाती है। क्या उन्हें कभी कोई पसंद नहीं आया या फिर उन्हें किसी ने कभी पसंद नहीं किया? शायद ऐसा तो नहीं हो सकता है क्योंंकि यह सब बातें बोलने वाली होती हैं। हम सबको कभी न कभी कोई अट्रेक्ट कर जाता है या हम किसी को पसंद आ जाते हैं। लेकिन अगर आप या हम फिर भी सिंगल हैं, तो आप शायद सिंगलहुड एडिक्टेड हो सकते हैं। एक बार जब आप लंबे समय तक सिंगल रहते हैं, तो आपको सिंगल रहने की आदत हो जाती है। सिंगल रहकर स्वतंत्र रहना अपने आप में एक नशे की लत के समान है, जो आपको सिंगलहुड एडिक्टेवड बना सकती है। आइए यहां इस आर्टिकल में हम आपको यहां 5 ऐसे संकेत बता रहे हैं, तो आपका सिंगलहुड एडिक्टेड होने की तरफ इशारा करते हैं।
1. कोई आपके लिए अच्छा या परफेक्ट नहीं है
सिंगलहुड एडिक्टेड लोगों को अक्सर अपने लिए कोई परफेक्ट या अच्छा नहीं मिलता है। ऐसे में उन्हें हर कोई अपरिपक्व और अजीब लगता है। इसलिए वह किसी के प्यार में नहीं पड़ना चाहते और ऐसे में वे लोगों को बस रिजेक्ट करते चले जाते हैं।
2. हमेशा अनुपलब्ध लोगों की तरफ आकर्षित करना
सिंगलहुड लोगों की एक और खासियत होती है कि वह हमेशा ऐसे लोगों की तरफ आकर्षित होते हैं, जो उन्हें मिल नहीं सकते या पहले से किसी और के साथ हैं। इसलिए यह एक कारण हो सकता है कि वे किसी रिलेशन में नहीं आना चाहते हैं।
3. आप अपने काम के आदी हैं
सिंगलहुड लोग अक्सर अपने काम के बहुत आदी होते हैं। उन्हें अपने काम और करियर के अलावा और कुछ जरूरी या महत्वपूर्ण नहीं होता है। इसलिए वह अपने काम में ध्याेन केंद्रित करते हैं और व्यस्त रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें इन चीजों में दिलचस्पी नहीं आती है।
इसे भी पढ़ें- शादी के लिए जीवनसाथी की तलाश मैट्रिमोनियल साइट पर कर रहे हैं, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान वर्ना पड़ेगा पछताना
4. अपने कम्फर्ट जोन में रहना पसंद करते हैं
कुछ लोग लंबे समय से सिंगल रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें किसी रिलेशन में आना बोझ या काम जैसा लगता है। इसके अलावा, आपको किसी रिश्तेे में आना बंधन सा लग सकता है और आपको लग सकता है कि आपकी स्ववतंत्रता छिन रही है।
इसे भी पढ़ें- Relationship Tips: पार्टनर की बुरी आदतों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं आएगी रिश्ते में दरार
5. सामाजिक रहना पसंद करते हैं
सिंगलहुड एडिक्टेरड होने का एक संकेत यह भी है कि ऐसे लोग अपना समय घूमने-फिरने में और दोस्तों के साथ बिताना पसंद करते हैं। वह अपने आपको सामजिक रखना पसंद करते हैं। वह बस अपने समय को अच्छेे से इंजॉय करके खत्म करना चाहते हैं।
इस तरह आप इन संकेतों से पता लगा सकते हैं कि आप या आपके जानने वाला कोई व्यक्ति सिंगलहुड एडिक्टेड है या नहीं। ऐसे ही कुछ संकेतों को पहचानकर आप अपने किसी दोस्त की मदद कर सकते हैं और उसे सिंगल से मिंगल होने में मदद कर सकते हैं।
Read More Article Relationship In Hindi