
इंटरनेट ने हमारे जीवन की कई मुश्किलों को आसान बनाया है। आजकल शादी-विवाह के लिए लड़के-लड़कियों की तलाश करना मैट्रिमोनियल साइट्स की वजह से आसान हो गया है। इन वेबसाइट्स पर लोग अपनी प्रोफाइल बनाकर डिटेल्स लिख देते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति इन्हें पढ़कर शादी के लिए प्रस्ताव भेज सकता है। मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए शादी के लिए वर-वधु की तलाश करना धीरे-धीरे पॉपुलर होता जा रहा है क्योंकि यहां एक साथ हजारों विकल्प मिल जाते हैं। लेकिन इसके कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं। इंटरनेट का माध्यम होने के कारण कई बार इन वेबसाइट्स के द्वारा धोखाधड़ी के मामले भी सामने आए हैं। इसलिए अगर आप भी मैट्रिमोनियल साइट्स पर लड़के-लड़की की तलाश कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े।
सामने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल अच्छी तरह चेक करें
शादी के लिए आपके सामने जो भी प्रोफाइल आता है, उसकी सभी डिटेल्स को अच्छी तरह पढ़ें और विचार करें। इसके बाद वर या वधु, जिसके पास भी आप प्रस्ताव भेजना चाहते हैं, उसके सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की गहन पड़ताल करें। यह जरूर चेक कर लें कि वो उस प्रोफाइल पर कितने समय से एक्टिव हैं और उन्होंने कैसी तस्वीरें लगा रखी हैं। दरअसल इस तरह की सावधानी की जरूरत इसलिए है क्योंकि कई बार धोखाधड़ी करने वाले गैंग्स फर्जी सोशल प्रोफाइल बनाकर लोगों को फंसाने और ठगने का काम करते हैं। मैट्रिमोनियल साइट की प्रोफाइल, सोशल प्रोफाइल आदि सबकुछ अच्छी तरह चेक करने के बाद ही बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाएं।
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन रिश्तों में सीरियस होने से पहले जान लें ये 5 बातें ताकि बाद में धोखा न खाना पड़े
आर्थिक नुकसान से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
असल जिंदगी में हो या इंटरनेट पर, धोखाधड़ी के ज्यादातर मामलों के पीछे एकमात्र कारण पैसा होता है। इसलिए मैट्रिमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल बनाते समय और किसी दूसरे को प्रस्ताव भेजते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपको आगे चलकर कोई आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े। जैसे-
- अपनी प्रोफाइल ऐसे ईमेल आईडी और फोन नंबर से बनाएं जो बैंक के साथ रजिस्टर न हो।
- किसी भी लड़की-लड़के से सिर्फ फोन पर बात करने के बाद ही उसे अपनी तरफ से पैसा न ट्रांसफर करें, चाहे वो कितनी ही मजबूरी बताएं।
- किसी भी व्यक्ति के द्वारा मेल या मैसेज में दिए गए लिंक को न क्लिक करें, जब तक कि आप इसकी सत्यता को नहीं जांच लेते हैं।
बहुत जल्दी-जल्दी आगे न बढ़ें
सोशल मीडिया या मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिले लोग अगर बहुत जल्दी घुलने-मिलने की कोशिश करें या अपने बारे में कुछ बातें बताने में आनाकानी करें, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। रिश्ते के लिए बातचीत हो या कहीं बाहर मिलने का प्लान हो, बहुत जल्दी-जल्दी आगे न बढ़ें। थोड़ा समय लें और सामने वाले को अच्छी तरह जानने के बाद ही आगे बढ़ने के बारे में सोचें और मुलाकात करें। शादी से पहले कम से कम अपनी पहुंच भर सामने वाले के बारे में पता लगाने की कोशिश करते रहें।
पहली मुलाकात में बरतें सावधानी
सोशल मीडिया या मैट्रिमोनियल साइट्स को जरिए जब भी आप किसी के साथ रिश्ता आगे बढ़ाना चाहते हैं और बात मुलाकात तक पहुंच जाती है, तो हमेशा ध्यान रखें कि आप कुछ बातों को जांचने के बाद ही मिलने के लिए हां बोलें-
- प्रोफाइल पूरी तरह चेक करने, फोन पर कुछ दिनों या सप्ताह तक बात कर लेने और अच्छी तरह जान लेने के बाद ही मुलाकात के लिए हां बोलें।
- कोशिश करें कि आपको अपने शहर से बहुत दूर मिलने के लिए न जाना पड़े।
- अगर वीडियो कॉल के जरिए कुछ समय बात हो सके, तो मिलने से पहले यह भी कर लें।
- हमेशा मिलने के लिए सार्वजनिक जगहों को चुनें, न कि ऐसी जगह जो सुनसान हो या जहां कम लोग जाते हों।
- पहली मुलाकात हमेशा फॉर्मल रखें और बस एक-दूसरे के बारे में जानने-समझने से आगे बढ़ने की कोशिश न करें।
पेड और वैरिफाइड मेंबर्स को ही चुनें
शादी जीवन का एक बहुत बड़ा फैसला है। इसलिए फर्जी मैट्रिमोनियल साइट्स के फ्री प्रोफाइल्स के चक्कर में न पड़ें। बेहतर होगा कि आप अच्छी मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स के पेड मेंबर बनें और ऐसे लोगों को ही प्रस्ताव भेजें जो पेड मेंबर हों और वैरिफाइड हों। बहुत सारी वेबसाइट्स पर प्रोफाइल बनाने के लिए भी वैरिफिकेशन की जरूरत होती है। आपको ऐसी ही वेबसाइट्स का चुनाव करना चाहिए।
Read More Articles on Dating Tips in Hindi