अमेरिका के एक स्थानीय समाचार पत्र ला टारसेरा के अनुसार चिली के एक इंजीनियर एलेजांद्रो तोसिग्ल ने साधारण रक्त परीक्षण पर आधारित कैंसर की प्रारंभिक जांच करने वाली एक प्रणाली विकसित की है। सभी व्यक्तियों के शरीर में हर तरह के बीमारियों का जीन्स न्यूट्रल अवस्था में मौजूद है। ये उन्हें मिलने वाले उपयुक्त वातावरण के अनुसार शरीर में हावी होते हैं। हावी होने से पहले ही इसे जानने के लिए माइक्रो राइबो न्यूक्लिक एसिड (आरएनए) का परीक्षण कारगर उपाय है।
माइक्रोआरएनए छोटे अनुवांशिक अणु होते हैं, जो विभिन्न प्रकार के रोगों के एक संकेतक के रूप में कार्य करते हैं।
एलेजांद्रो ने सेंटियागो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अब हम पेट के कैंसर के लिए इस उपकरण के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल यह योजना भविष्य की बात है। यह तकनीक विभिन्न परिस्थितियों और कैंसर के अन्य प्रकार में प्रयोग की जा सकती है।”
चिली में कैंसर पीड़ितों में पेट के कैंसर से होने वाली मौतों की दर सबसे ज्यादा है।
एलेजांद्रो ने कहा, “कैंसर का जल्द पता चलना और समय पर उपचार कैंसर पीड़ित व्यक्ति को पांच साल अधिक जीवित रख सकता है।”
Image Source-Getty
Read More Article on Health News in Hindi