Expert

बरसात के मौसम में हेल्दी रहने के लिए पियें ये 5 चाय, मौसमी संक्रमण से होगा बचाव

Teas to Stay Healthy in Monsoon Season: बारिश के मौसम में आप बीमार पड़ने से बचने के लिए इन 5 तरह की चाय को डाइट में शामिल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बरसात के मौसम में हेल्दी रहने के लिए पियें ये 5 चाय, मौसमी संक्रमण से होगा बचाव


Teas to Stay Healthy in Monsoon Season: बारिश के दिनों में लोग काफी जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। क्योंकि जब मौसम में परिवर्तन होता है, तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मौसम के अनुसार बदलने में थोड़ा समय लगता है। इस दौरान हमारी इम्यूनिटी कमजोर होती है। इसके अलावा, बारिश के दिनों में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। साथ ही, हवा में संक्रमण के कण भी काफी फैल जाते हैं। ऐसे में यह देखने को मिलता है कि लोग बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में लोग काफी परेशान रहते हैं कि बारिश के मौसम में खुद को स्वस्थ कैसे रखें? फिटनेस कोच, न्यूट्रिशनिस्ट और सप्लीमेंट स्पेशलिस्ट विनीत कुमार के अनुसार, "मानसून में खुद को स्वस्थ रखने के लिए सबसे आसान काम जो आप कर सकते हैं वह है दिन में 2-3 बार कुछ स्पेशल चाय का सेवन करना। लेकिन हम सामान्य दूध वाली चाय की बात नहीं कर रहे हैं, कुछ ऐसी हर्बल चाय हैं, जो इम्यूनिटी मजबूत बनाने में बहुत मदद करती हैं।" इस लेख में हम आपको ऐसी 5 चाय के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पीने से आपको बारिश के मौसम में स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।

Teas to Stay Healthy in Monsoon Season in hindi

बरसात के मौसम में हेल्दी रहने के लिए  5 चाय- Best Teas to Stay Healthy in Monsoon Season In Hindi

1. मसाला चाय (Masala Chai)

इस चाय का सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ती है। इसके अलावा, यह फ्लू के आम लक्षण जैसे मतली, सिरदर्द और खराब पेट आदि की समस्या से भी राहत प्रदान करती है। इसका सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए भी बहुत लाभकारी साबित हो सकती है।

2. तुलसी की चाय (Tulsi Ritual)

तुलसी को सर्दी-जुकाम, खांसी और वायरल संक्रमण जैसी समस्याओं से राहत के लिए एक रामबाण उपाय माना जाता है। यह गले व छाती की सूजन कम करने, छाती में जमा बलगम को बाहर निकालने और खांसी से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। संक्रमण के खिलाफ अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप दिन में 2-3 बार तुलसी की चाय पी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हेल्‍दी रहने के ल‍िए शाम के समय करें ये 5 काम, हमेशा रहेंगे फिट और हेल्दी

3. नींबू और शहद की चाय (Lemon Honey Tea)

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। वहीं शहद की बात करें, तो इसमें कई औषधीय गुण होते हैं। इन दोनों की चाय एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। यह शरीर में मौजूद हानिकारक कण और बैक्टीरिया को बेअसर करती है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। दिन में 2-3 बार इसका सेवन करने से आपको स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।

4. ग्रीन टी (Green Tea)

इस हर्बल चाय में एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा होती है। यह भी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती है। यह संक्रमण से लड़ने में मदद करती है और आपको बारिश के दिनों में भी सेहतमंद रखती है।

इसे भी पढ़ें: चेस्ट मसल बढ़ाने के लिए जिम में करें ये 5 एक्सरसाइज, मस्कुलर दिखने लगेगी बॉडी

5. लेमनग्रास और अदरक की चाय (Lemongrass Ginger Tea)

मानसून में लोगों को उल्टी, बुखार, पेट दर्द, थकावट और खांसी जैसी समस्याएं बहुत परेशान करती हैं। इस तरह की समस्याओं के लिए लेमनग्रास और अदरक की चाय एक रामबाण उपाय है। यह इन समस्याओं को ठीक करने और बचाव में भी मदद करती है।

All Image Source: freepik

Read Next

Eid al-Adha 2023: इस बार ईद पर बनाएं सोया कबाब, स्वाद के साथ सेहत से भी है भरपूर

Disclaimer