धूल भरे वातावरण और गैजेट्स के इस्तेमाल के बीच आंखों की समस्या आम हो गई है। यदि आपकी आंखों में जलन और पानी आने जैसी समस्या है तो यह उनकी कमजोरी का भी लक्षण हो सकता है। इस तरह की समस्या ड्राई आई सिंड्रोम के कारण भी हो सकती है।
ड्राई आई सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति के लिए जाड़ों के मौसम में परेशानी बढ़ जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार इस रोग से पीड़ित व्यक्ति की आंखों में पानी आता रहता है। इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, इनमें मौसम से लेकर हार्मोन में बदलाव के साथ ही अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी शामिल हैं।
किसी व्यक्ति की आंखे पर्याप्त आंसू उत्पादित न करें या किसी के आंसू जल्दी सूख जाएं तो उसे भी ड्राई आई सिंड्रोम की समस्या हो सकती है। आंखों में खुजली, धुंधली दिखाई देना और आंखों में चुभन महसूस होना भी इसके ही संकेत हैं। खुजाने पर आंखे लाल भी हो सकती हैं। नेत्र विशेषज्ञ रोजी गावजे कहती हैं कि उम्र बढ़ने के साथ आंखों में पानी निकलने में मददगार कुदरती तंत्र कमजोर पड़ने लगता है, जिससे आंखे सूखी पड़ जाती हैं।
उम्र की अधिकता से होने वाले हार्मोन परिवर्तन भी आंखों की तरलता पर विपरीत असर डालते हैं। लेकिन यह चौंकाने वाली बात होती है कि ड्राई आई सिंड्रोम के रोगी की आंखे अधिक तरल दिखाई देती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक सूखी होने के कारण आंखे जरूरी तरलता बनाए रखने के लिए अधिक आंसू स्रावित करती हैं।