लंबे लोगों में अधिक रहता है कैंसर का खतरा

लंबे लोगों को कैंसर का खतरा अधिक रहता है, हाल ही में हुए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ, आखिर ऐसा क्‍यों होता है, इसके बारे में जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
लंबे लोगों में अधिक रहता है कैंसर का खतरा


अगर आपकी लंबाई अधिक नहीं है तो चिंतित न हो, क्‍योंकि इसका भी फायदा है और आपको कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने की संभावना कम रहती है। हाल ही में हुए एक शोध की मानें तो तो उन पुरुषों और महिलाओं को कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है जिनकी लंबाई अधिक होती है। कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट एंड युनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम ने इसपर शोध किया।
Cancer in Hindi


इस शोध में यह बात भी सामने आई कि लंबाई में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि होने पर महिलाओं में कैंसर का खतरा 18 फीसदी और पुरुषों में 11 फीसदी तक बढ़ जाता है। इसके अलावा, लंबी महिलाओं को ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा 20 फीसदी अधिक होता है, जबकि प्रति 10 सेंटीमीटर लंबाई बढ़ने पर पुरुषों व महिलाओं दोनों में स्किन कैंसर का खतरा लगभग 30 फीसदी बढ़ जाता है।

इसके लिए शोधकर्ताओं ने 1938-1991 के बीच जन्मे 55 लाख महिलाओं व पुरुषों पर शोध किया, जिनकी लंबाई 100 सेंटीमीटर से 225 सेंटीमीटर के बीच थी। कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट की प्रमुख शोधकर्ता एमेली बेन्याई ने बताया, हमारे ज्ञान में, ऊंचाई व कैंसर के बीच संबंध पर महिलाओं व पुरुषों पर किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा शोध है।

बेन्याई ने यह भी कहा कि हमारा शोध दर्शाता है कि लंबे लोगों को कैंसर होने का खतरा अधिक होता है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस बीमारी से ऐसे लोगों की मौत भी अन्य की अपेक्षा अधिक होती है या नहीं। अध्ययन का निष्कर्ष स्पेन के बार्सिलोना में 54वें सालाना यूरोपियन सोसायटी फॉर पेडियाट्रिक्स इंडोक्रायनोलॉजी की बैठक के दौरान पेश किया गया।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

इंटरनेट के अधिक प्रयोग से किशोरों में बढ़ रहा उच्‍च रक्‍तचाप का खतरा

Disclaimer