वर्तमान में बच्चा हो या बूढ़ा, सभी इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। इसका बुरा असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। हाल ही में हुए एक शोध की मानें तो इंटरनेट पर अधिक समय बिताने वाले किशोरों में ब्लड प्रेशर और वजन बढ़ने का खतरा अधिक रहता है।
अमेरिका के हेनरी फोर्डस डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज द्वारा किये गये अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ। इसके अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि जो किशोर एक सप्ताह में इंटरनेट पर कम से कम 14 घंटा बिताते हैं उनमें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या अधिक देखी गई। इंटरनेट का अधिक प्रयोग करने वाले 134 किशोरों में से 26 का रक्तचाप अधिक था। यह माना जा रहा है कि यह पहला शोध है जिसमें इंटरनेट पर समय बिताने और ब्लड प्रेशर के बची के संबंध को दिखाया गया है।
इसके अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि प्राप्त तथ्यों में यह पाया गया है कि इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करने से चिंता, अवसाद, मोटापा और सामाजिक अलगाव जैसे अन्य स्वास्थ्य खतरों के बीच में एक गहरा संबंध है। हेनरी फोर्डस डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज की एक शोधकर्ता एंड्रिया कासिडी बुशरोव ने कहा, ‘इंटरनेट का इस्तेमाल करना हमारे दैनिक जीवन का अहम हिस्सा है लेकिन हमें इसका उपभोग नहीं करना चाहिए। हमारे अध्ययन में माना गया है कि इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करने वाले किशोर सप्ताह में औसतन 25 घंटा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।’