टेलकम पाउडर लगाने के हो सकते हैं कई नुकसान, जानें इससे होने वाली 5 समस्याएं

टेलकम पाउडर का इस्तेमाल गर्मी के मौसम में किया जाता है। यह पसीने को सोख लेता है। लेकिन इससे त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Apr 05, 2023 13:46 IST
टेलकम पाउडर लगाने के हो सकते हैं कई नुकसान, जानें इससे होने वाली 5 समस्याएं

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Talcum Powder Side Effects in Hindi: भले ही अभी तक बारिश की वजह से हम सभी को गर्मी से राहत मिली हुई थी। लेकिन पिछले 3-4 दिनों से लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हैं। गर्मी भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में लोग त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करते हैं। लेकिन इसके साथ ही, गर्मी में लोगों को पसीने से भी परेशान होना पड़ता है। इसके लिए अधिकतर लोग टेलकम पाउडर (Talcum Powder Uses in Summer) का इस्तेमाल करते हैं। टेलकम पाउडर लगाने से फ्रेश फील होता है। साथ ही, टेलकम पाउडर पसीने को भी सोख लेता है। लेकिन टेलकम पाउडर का उपयोग करना नुकसानदायक भी हो सकता है। अगर आप नियमित रूप से टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे त्वचा के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं टेलकम पाउडर लगाने के नुकसान (Talcum Powder lagane ke Nuksan)-

टेलकम पाउडर लगाने के नुकसान- Talcum Powder Side Effects in Hindi

1. ड्राई स्किन- Dry Skin 

टेलकम पाउडर पसीने के सोख लेता है। जब टेलकम पाउडर लगाया जाता है, तो इससे त्वचा का रंग भी साफ नजर आता है। लेकिन जैसे-जैसे टेलकम पाउडर सूखने लगता है, स्किन ड्राई होने लगती है। त्वचा पर रूखापन होने लगता है। इसलिए अगर आपकी स्किन पहले से ही ड्राई है, तो टेलकम पाउडर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें। 

इसे भी पढ़ें- क्या टैलकम पाउडर स्किन के लिए सुरक्षित होता है? जानें इसे लगाने का तरीका

2. रैशेज- Rashes on Skin

टेलकम पाउडर त्वचा पर रैशेज का कारण भी बन सकता है। दरअसल, पसीने की वजह से टेलकम पाउडर सूख जाता है। इससे स्किन ड्राई (Dry Skin) होने लगती है और रेडनेस (Redness) हो सकती है। वहीं, जिन लोगों की सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin) होती है, उनकी त्वचा पर टेलकम पाउडर लगाने से रैशेज हो सकते हैं। 

3. स्किन इंफेक्शन- Skin Infection

गर्मियों में ज्यादातर लोग टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। टेलकम पाउडर में मौजूद स्टार्च से पसीना सूख जाता है, लेकिन यह शरीर पर चिपक जाता है। इसकी वजह से स्किन इंफेक्शन होने का जोखिम बढ़ सकता है। इसलिए आपको टेलकम पाउडर लगाने के बाद त्वचा की सफाई सही तरीके से जरूर करनी चाहिए। इससे आप इंफेक्शन से बच सकते हैं और आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी।

talcum powder side effects

4. पोर्स बंद होना- Closed Pores

जब पसीना आता है, तो पोर्स से सारे टॉक्सिंस बाहर निकलने लगते हैं। लेकिन टेलकम पाउडर लगाने से पोर्स बंद हो सकते हैं। इससे पसीना आना बंद हो सकता है और टॉक्सिंस त्वचा के अंदर ही रह जाते हैं। इसकी वजह से त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याएं (Skin Problems) हो सकती हैं। रोमछिद्र बंद होने की वजह से त्वचा पर रैशेज, रेडनेस और खुजली की समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- बेसन से चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? जानें 5 तरीके

5. स्वास्थ्य समस्याएं- Health Problems

टेलकम पाउडर को त्वचा पर लगाया जाता है, इसलिए त्वचा को इससे नुकसान पहुंचता है। इसके साथ ही, टेलकम पाउडर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। जी हां, सांस लेने के दौरान टेलकम पाउडर के कण शरीर में जा सकते हैं। जब ये कण फेफड़ों तक पहुंचते हैं, तो खांसी और घबराहट डैसी समस्या हो सकती है।

Disclaimer