Doctor Verified

सिर्फ मच्छर ही नहीं, आपके लिए भी खतरनाक हो सकता है मॉस्किटो कॉइल या फास्ट कार्ड, जानें इसके नुकसान

Mosquito Coil Side Effects: मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल होने वाला मॉस्किटो कॉइल सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता है, जानें इसके बारे में।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Apr 04, 2023 15:49 IST
सिर्फ मच्छर ही नहीं, आपके लिए भी खतरनाक हो सकता है मॉस्किटो कॉइल या फास्ट कार्ड, जानें इसके नुकसान

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Mosquito Coil Side Effects: गर्मी और बारिश का मौसम शुरू होते ही मच्छरों का खतरा बढ़ जाता है। मच्छरों से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं। मच्छरों की वजह से वेक्टर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ता है, इससे बचने के लिए लोग घरों में सोते समय मॉस्किटो रिपेलेंट, कॉइल, मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती और फास्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। इन चीजों से घर में मौजूद मच्छर भाग तो जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इनसे निकलने वाला धुआं आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। मच्छर भागने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कॉइल या अगरबत्ती से निकलने वाले धुंए में कई ऐसे हानिकारक केमिकल होते हैं, जो आपको कई गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं मच्छर भागने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मॉस्किटो कॉइल या फास्ट कार्ड की वजह से सेहत पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में।

मॉस्किटो कॉइल या फास्ट कार्ड से शरीर को होने वाले नुकसान- Mosquito Coil And Fast Card Side Effects in Hindi

मच्छर भगाने वाले कॉइल या फास्ट कार्ड को बनाने में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं। ये हानिकारक केमिकल धुंए के माध्यम से आपके फेफड़ों तक पहुंचते हैं और इसकी वजह से कई गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। एनसीबीआई पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक इस तरह के कॉइल या फास्ट कार्ड का इस्तेमाल करने से होने वाला नुकसान 100 सिगरेट पीने के बराबर होता है। इससे निकलने वाले धुंए में पीएम 2.5 के कण बहुत ज्यादा होते हैं, जिससे फेफड़ों समेत आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम को भी नुकसान होता है। 

इसे भी पढ़ें: घर में नहीं भटकेगा एक भी मच्छर, आज ही अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि मच्छर भगाने वाले कॉइल या फास्ट कार्ड को बनाने में कार्बन फास्फोरस, डीटीटी और पाइरेथ्रिन कीटनाशक जैसे हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। फास्ट कार्ड या कॉइल को जलाने के बाद इसमें से बेंजो पायरेंस, बेंजो फ्लूओरोथेन और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे हानिकारक तत्व और गैस निकलता है। अगर आप बंद कमरे में इसे जलाकर सोते हैं, तो ये हानिकारक केमिकल और गैस आपकी सांस के माध्यम फेफड़ो तक पहुंचते हैं। इसी वजह से आपको सांस लेने में दिक्कत समेत रेस्पिरेटरी सिस्टम से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। कमरे में ये तत्व और गैस लगभग 2 से 3 घंटे तक बने रह सकते हैं।

Mosquito Coil Side Effects

मॉस्किटो कॉइल या फास्ट कार्ड जलाने के बाद आपको इन समस्याओं का खतरा रहता है-

1. सांस लेने में दिक्कत

फास्ट कार्ड या कॉइल से निकलने वाला धुआं कई तरह के हानिकारक केमिकल से युक्त होता है। बंद कमरे में इसे जलाने के बाद आपको सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए आपको इसे जलाने के बाद कमरे में वेंटिलेशन का ध्यान रखना चाहिए।

2. स्किन एलर्जी की समस्या

फास्ट कार्ड और मॉस्किटो कॉइल जलाने के बाद निकलने वाला धुआं स्किन के लिए हानिकारक होता है। लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने के कारण आपको स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है।

3. अस्थमा की समस्या

ऐसे लोग जो रोजाना बंद कमरे में कॉइल या फास्ट कार्ड जलाकर सोते हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से अस्थमा का खतरा बढ़ जाता है। बंद कमरे में इसे जलाकर सोने से आपको घुटन भी हो सकती है।

4. बच्चों के लिए नुकसानदायक

मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल होने वाला फास्ट कार्ड और कॉइल बच्चों के लिए बहुत हानिकारक होता है। बच्चों में इससे निकलने वाले धुंए की वजह से कई गंभीर समस्याओं का खतरा रहता है। इसे बच्चों से दूर रखना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या डेंगू के मच्छर सिर्फ दिन में ही काटते हैं? डॉक्टर से जानें इस दावे की सच्चाई

मच्छर भगाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल मॉस्किटो कॉइल या फास्ट कार्ड का होता है। लेकिन इसे जलाने पर कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। फास्ट कार्ड या कॉइल को बंद कमरे में नहीं जलाना चाहिए और सोने से 2-3 घंटे पहले इसे जलाकर रखना चाहिए। अगर मॉस्किटो कॉइल या फास्ट कार्ड जलाने के बाद आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer