Monsoon Skin Care Tips: बारिश के मौसम में इन 4 तरीकों से करें त्‍वचा की देखभाल, स्किन रहेगी हरदम हेल्‍दी

अगर आप भी बारिश के मौसम में त्वचा की समस्याओं से परेशान हैं तो इन 4 तरीकों से करें अपनी त्वचा की देखभाल।
  • SHARE
  • FOLLOW
Monsoon Skin Care Tips: बारिश के मौसम में इन 4 तरीकों से करें त्‍वचा की देखभाल, स्किन रहेगी हरदम हेल्‍दी


बारिश हर किसी को अच्छी लगती है, हर कोई बारिश के मौसम का आनंद लेना चाहता है। लेकिन कई बार ये बारिश हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करती है जिसके कारण लोग बारिश का आनंद नहीं ले पाते। वहीं बारिश के कारण कई लोगों की त्वचा संबंधित परेशानियां भी बढ़ जाता ही। मानसून के मौसम में हवा में नमी अक्सर आपकी त्वचा के साथ कहर पैदा कर सकती है। आमतौर में इस मौसम में फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण देखे जाते हैं और ऐसे में त्वचा को दमकता हुआ रखना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ तरीकों की मदद से आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे मानसून में अपनी त्वचा की सुरक्षा कर सकते हैं और बारिश से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं। 

skincare

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

गर्मी ही नहीं बल्कि आपको नियमित रूप से किसी भी मौसम में पानी की मात्रा में कमी नहीं होने देनी चाहिए। ऐसा ही बारिश के मौसम में भी आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करनी चाहिए। जिससे की आपकी त्वचा में नमी बनी रहे और आप कई संक्रमण से लड़ने में भी कामयाब हो सकें। इसके साथ ही आपकी त्वचा को चमक बरकरार रखने में मदद करेगा। आपको दिनभर में करीब 8 से 10 ग्लास पानी पीना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: असमान त्‍वचा की रंगत से छुटकारा और चेहरे को नेचुरल ग्‍लो देता है ऑक्‍सीजन फेशियल, जानें घर पर फेशियल के स्‍टेप

हेल्दी डाइट लें

आपको तला हुआ या बाहर का खाना कम से कम मात्रा में खाना चाहिए, इसकी बजाए आपको घर पर बना हेल्दी खाना खाना चाहिए। आप अपने लिए एक बेहतर डाइट प्लान करें जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो। इसके साथ ही आपको नियमित रूप से ताजे फल और सब्जियां जरूर खानी चाहिए। ये आपको सही मात्रा में पोषण देने का काम करती हैं। त्वचा को बारिश के मौसम में भी बचाए रखने के लिए आपको अपनी डाइट को बेहतर बनाना जरूरी है। इसके लिए आप कम वसा वाला भोजन लें। 

अपने पोर्स को खोलें

अक्सर बारिश के मौसम में ज्यादातर लोगों के पोर्स यानी छिद्र तेल, नमी या गंदगी से भर जाता है जिसको साफ करना बहुत जरूरी होता है। इससे बचने के लिए आप रोजाना कम चार से पांच बार अपना चेहरा धोएं और नियमित रूप से उस पर क्रीम लगाएं। 

इसे भी पढ़ें: फलों को सिर्फ खाने से ही नहीं चेहरे पर लगाने से भी मिलती है दमकती त्वचा, जानें किस फल को फेस पर कैसे लगाएं

घर पर बने फेस मास्क का इस्तेमाल करें

खीरा, दूध, दही, शहद, नींबू का रस, दही और हल्दी जैसे प्राकृतिक चीजों के साथ घर पर आसानी से फेस पैक बनाएं और अपनी त्वचा को ठंडा रखें और ताजा महसूस करें। इससे आपकी त्वचा को बारिश से किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। 

 

 

 

 

Read More Article On Skin Care In Hindi 

 

Read Next

असमान त्‍वचा की रंगत से छुटकारा और चेहरे को नेचुरल ग्‍लो देता है ऑक्‍सीजन फेशियल, जानें घर पर फेशियल के स्‍टेप

Disclaimer