
Nerve Block In Brain Symptoms: दिमाग की नस में ब्लॉकेज होना एक बहुत ही गंभीर समस्या है। क्योंकि ऐसा होने पर दिमाग में पोषक तत्वों और ऑक्सीजन युक्त रक्त दिमाग तक नहीं पहुंच पाता है। जिसके कारण मस्तिष्क में रक्त स्राव और ब्रेन स्ट्रोक जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। अच्छी बात यह है कि दिमाग की नस में ब्लॉकेज की शुरुआत में ऐसे कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं, जिन्हें समय रहते पहचान कर आप डॉक्टर से परामर्श करके उपचार प्राप्त कर सकते हैं और गंभीर नुकसान से बच सकते हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका सहरावत (MD Med, DM Neurology- AIIMS Delhi) से बात की।
डॉ. प्रियंका की मानें तो दिमाग की नसों में ब्लॉकेज की समस्या को मेडिकल भाषा में सेरेब्रल वेनस थ्रोम्बोसिस (Cerebral Venous Thrombosis) कहा जाता है। यह गंभीर स्थिति तब पैदा होती है, जब किसी व्यक्ति के मस्तिष्क की नस में रक्त का थक्का बन जाता है। इसके कारण मस्तिष्क में ब्लीडिंग हो सकती है। रक्त का थक्का नस को ब्लॉक कर देता है, जिसकी वजह से नसों में दबाव बहुत अधिक बढ़ जाता है। इससे नसें डैमेज हो सकती हैं, उनसे ब्लीडिंग हो सकती है या सूजन की समस्या हो सकती है। अधिक गंभीर मामलों में सिरदर्द और मस्तिष्क के टिश्यु भी डैमेज हो सकते हैं। इसके आमतौर पर कई लक्षण देखने को मिलते हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
दिमाग की नस में ब्लॉकेज के लक्षण- Nerve Block In Brain Symptoms In Hindi
आमतौर पर व्यक्ति के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं, कि उनके मस्तिष्क में रक्त का थक्का नस कहां बना है। इसके लक्षण व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। इसके कुछ सामान्य लक्षणों में शामिल है....
- मध्यम से गंभीर सिरदर्द
- आंखों की रोशनी कम या धुंधली होना
- मतली या उल्टी आना
- गंभीर स्थित होने पर स्ट्रोक की स्थिति
- बोलने या बातचीत के दौरान परेशानी
- अपनी बात दूसरों समझा पाने में दिक्कत
- फोकस में कमी महसूस होना
- शरीर के एक तरफ सुन्नपन महसूस होना
- व्यक्ति बार-बार बेहोश हो सकता है
इसे भी पढें: सर्वाइकल की बीमारी क्यों होती है? डॉक्टर से जानें इसके कारण और राहत के उपाय
दिमाग की नस ब्लॉक के जोखिम कारक- Risk Factors Of Blocked Veins In Brain In Hindi
- आनुवांशिकी या अगर परिवार में पहले किसी को समस्या रही है
- लंबे समय तक शरीर में डिहाइड्रेशन की स्थिति से जूझ रहे लोग
- शरीर में प्रोटीन की कमी वाले लोग
- प्रोटीन की कमी
- सिर में किसी तरह की चोट या ट्रोमा
- शरीर का अधिक वजन होना या मोटापा
- कैंसर
- किसी तरह की सर्जरी
इसे भी पढें: सांस फूलना कौन सी बीमारी के लक्षण हैं? आइए डॉक्टर से जानें
अगर कोई व्यक्ति उपरोक्त लक्षणों को नोटिस करता है, तो उन्हें ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस तरह वह किसी गंभीर स्थिति या नुकसान के जोखिम से बच सकते हैं।
All Image Source: Freepik
Read Next
बाहर से मंगवाते हैं खाना तो हो सकते हैं फूड पॉइजनिंग का शिकार, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version