Doctor Verified

World Pneumonia Day 2023: नवजात शिशु को निमोनिया होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, न करें अनदेखा

World Pneumonia Day 2023: बच्चे को निमोनिया होने पर बुखार, सिरदर्द और कई अन्य लक्षण नजर आ सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
World Pneumonia Day 2023: नवजात शिशु को निमोनिया होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, न करें अनदेखा


Signs And Symptoms Of Pneumonia In Newborns: अक्सर आपने सुना होगा कि वयस्कों और युवाओं को निमोनिया हो गया है। लेकिन मूल रूप से यह बीमारी बच्चों और नवजात शिशुओं को ज्यादा होती है। यूनिसेफ की मानें, ‘‘हर दिन प्रत्येक 45 सेकेंड में एक बच्चे की मौत निमोनिया से हो जाती है। दुखद यह है कि लगभग सभी मौतों को रोका जा सकता है।’’ यूनिसेफ के इस बात पर गौर किया जाए, तो पता चलता है कि निमोनिया एक घातक बीमारी है। हालांकि, समय रहते इसके लक्षणों को पता चल जाए, तो बच्चे को इस बीमारी के रिस्क से बचाया जा सकता है। इसके लिए, जरूरी है कि सभी पेरेंट्स जानें की नवजात शिशु को निमोनिया होने पर किस तरह के लक्षण दिखाई दिए जा सकते हैं। इस संबंध में हमने हम मेडिकेयर हॉस्पिटल, नवी मुंबाई के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरजोहन मेश्राम (Head of Pediatric Intensive Care Department) से बातचीत की। पेश है, बातचीत के महत्वपूर्ण अंश।

What Is Pneumonia

निमोनिया क्या है (What Is Pneumonia)

डॉ. नरजोहन मेश्राम कहते हैं, "निमोनिया फेफड़ों से संबंधित संक्रमण है। इस बीमारी के होने का एक कारण नहीं है। यह बैक्टीरिया, वायरस या हवा में मौजूद फंगाई की वजह से विकसित हो सकता है। जब कोई नवजात शिशु निमोनिया से संक्रमित होता है, तो उसके फेफड़े में फ्लूइड भर जाता है, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में अगर किसी बच्चे की इम्युनिटी कमजोर है, तो उसे आसानी से निमोनिया हो सकता है। आमतौर पर एचआईवी से पीड़ित बच्चों का इम्युन काफी कमजोर होता है और वे आसानी से निमोनिया का शिकार हो सकते हैं।"

इसे भी  पढ़ें: बच्‍चों में न‍िमोन‍िया क्‍यों होता है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

नवजात शिशु में निमोनिया के लक्षण (Pneumonia Symptoms In Infants)

symptoms of pneumonia

नवजात शिशुओं में निमोनिया के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। इसके अलावा, निमोनिया क्यों हुआ है, इस बात पर भी इसके लक्षण निर्भर करते हैं। खैर, नवजात शिशु में निमोनिया के लक्षण इस प्रकार हैं-

नवजात शिशु को निमोनिया होने पर खांसी होती है

डॉ. नरजोहन मेश्राम के अनुसार, "नवजात शिशु अगर बहुत खांसने लगे और उसकी खांसी में बलगम भी बनने लगे, तो यह निमोनिया का लक्षण हो सकता है। ऐसा होने पर पेरेंट्स को चाहिए कि वे अपने बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं और सही उपचार करवाएं। हालांकि, बच्चे को काफी ज्यादा ठंड लगने पर भी ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसके बावजूद, आपको लापरवाही किए बिना अपने नवजात शिशु को विशेषज्ञ के पास ले जाना चाहिए।"

इसे भी पढ़ें: बच्चों में भी हो सकती हैं सांस से जुड़ी ये 6 गंभीर बीमारियां, जानें इनके बारे में

नवजात शिशु को निमोनिया होने पर उल्टी होती है

नवजात शिशु को निमोनिया होने पर उल्टी और दस्त एक साथ हो सकते हैं। इससे बच्चे का शरीर काफी कमजोर हो जाता है। हालांकि, आपको बता दें कि नवजात शिशु को निमोनिया होने पर सिर्फ उल्टी या दस्त नहीं होंगें। खांसी-जुकाम के साथ-साथ उल्टी-दस्त के लक्षण हों, तो पेरेंट्स को सतर्क हो जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: निमोनिया के लक्षण हैं बलगम में खून और सीने में चुभन, जानिए Pneumonia के घरेलू उपचार

नवजात शिशु को निमोनिया होने पर भूख नहीं लगती

डॉ. नरजोहन मेश्राम बताते हैं, "नवजाता शिशु को निमोनिया होने पर उसकी छाती में बलगम भर जाता है। इस वजह से वह उसकी भूख मर जाती है। असल में, सर्दी-जुकाम और खांसी की वजह से बच्चा पहले से शारीरिक रूप से कमजोर हो जाता है। इसके साथ ही, जब छाती में बलगम भर जाए, तो उसकी भूख भी खत्म हो जाती है। ऐसे में, अगर मां जबरन बच्चे को दूध पिलाती है, तो वह उल्टी कर देता है।"

नवजात शिशु को निमोनिया होने पर बुखार रहता है

नवजात शिशु को निमोनिया होने पर सर्दी-खांसी के साथ-साथ बहुत तेज बुखार रहता है। ऐसी स्थिति में बच्चे का सिर गर्म रहता है, छाती में भारीपन रहता है और उसके सिर में दर्द भी रह सकता है। बुखार होने पर उसकी आंख, नाक और होंठ लाल होने लगते हैं, आंखें बंद रहती हैं और बच्चे के लिए उठकर बैठना भी मुश्किल हो जाता है।

नवजात शिशु को निमोनिया होने पर कमजोरी लगती है

नवजात शिश के निमोनिया होने पर बुखार के साथ-साथ कमजोरी भी बनी रहती है। दरअसल, निमोनिया की वजह से बच्चा का पेट अक्सर आधा रहता है, जिससे उसके शरीर में कमजोरी हो जाती है। कमजोरी के कारण, नवजात शिशु अपनी मां की गोद में सोया रहता है। उसकी फिजीकल एक्टिविटी न के बराबर हो जाती है।

नवजात शिशु में निमोनिया होने के अन्य लक्षण

निमोनिया होने पर नवजात शिशु में अन्य लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं, जैसे-

  • ठंड लगना, कंपकपनी छूटना।
  • सांस की गति तेज हो जाना।
  • दिल को जोरों से धड़कना।
  • सिर में तीव्र दर्द होना
  • बच्चे का झुझलाहट से भर जाना।

नवजात शिशु को बैक्टीरियल और वायरल निमोनिया के रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाई जानी चाहिए। इसके अलावा, निमोनिया होने पर बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।

Read Next

क्या शिशुओं को दालचीनी का सेवन करवाना सुरक्षित होता है? जानें डॉक्टर की राय

Disclaimer