Doctor Verified

ऑटोइम्यून डिसऑर्डर में नजर आते हैं ये 5 संकेत, न करें नजरअंदाज

कुछ लोगों को त्वचा, पेट, जोड़ों और मांसपेशियों से जुड़ी समस्या रहती है। यह शरीर में ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का संकेत हो सकती है। इस लेख में जानते हैं कि ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के क्या लक्षण हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑटोइम्यून डिसऑर्डर में नजर आते हैं ये 5 संकेत, न करें नजरअंदाज


Symptoms Of Autoimmune Disorder: कुछ लोगों को बार-बार शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं में पेट, त्वचा, बुखार, सूजन, थकान आदि को शामिल किया जाता है। ऐसे में सबसे पहले दिमाग में यही जवाब आता है कि इम्यून सिस्टम कमजोर (Weak Immune System) होने की वजह से यह समस्याएं हो सकती हैं। कोरोना के बाद से लगभग हर व्यक्ति इम्यून सिस्टम के बारे में जानता है। यह शारीरिक सरंचना का एक अनमोल उपहार है जो लगभग हर प्राणी को मिलता है। साधारण शब्दों में कहें तो यह एक ऐसी शक्ति है जो बाहरी रोगों से आपको बचाने में मदद करती है। लेकिन, कई बार इम्यून सिस्टम गलती से हमारे शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस स्थिति को ऑटोइम्यून डिजीज या डिसऑर्डर के रूप में जाना जाता है। आगे नारायणा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. गौरव जैन से जानते हैं कि ऑटोइम्यून डिसऑर्डर (autoimmune disease symptoms) होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं?

ऑटोइम्यून डिसऑर्डर में क्या लक्षण दिखाई देते हैं?

जोड़ों में दर्द और सूजन

ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के कारण व्यक्ति को जोड़ों में सूजन और दर्द हो (Joint Pain and Swelling) सकता है। ऑटोइम्यून डिसऑर्डर में व्यक्ति को रुमेटाइड अर्थराइटिस हो सकता है, ऐसे में जोड़ों में जकड़न और दर्द हो सकता है।

symptoms-of-autoimmune-disorder-i

अंगों में झनझनाहट या सुन रहना

ऑटोइम्यून डिसऑर्डर की वजह से नसों प्रभावित हो सकती है, जिसके कारण हाथ-पैर सुन्न हो (Numbness or Tingling) सकते है। इसके साथ ही, व्यक्ति को हाथ-पैरों में झनझनाहट या कमजोरी महसूस हो सकती है। यह मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Multiple Sclerosis) या गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (Guillain-Barré Syndrome) जैसी स्थितियों का संकेत हो सकता है।

हमेशा थकान बनी रहना

अत्यधिक थकान ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का सबसे आम लक्षण माना जाता है। मरीज पर्याप्त आराम या नींद लेने के बाद भी खुद को थका हुआ महसूस (Chronic Fatigue) करता है। इसके साथ ही, थोड़ा सा काम भी व्यक्ति को ज्यादा थका देता है। ऐसे में व्यक्ति फ्रेश महसूस नहीं करता है।

पाचन से जुड़ी परेशानी

ऑटोइम्यून डिसऑर्डर व्यक्ति के पाचन तंत्र को प्रभावित (Digestive Issues) कर सकता है, जिसकी वजह से व्यक्ति को पेट दर्द, कब्ज, दस्त, सूजन, पेट फूलना आदि लक्षण महसूस हो सकते हैं।

सोरायसिस व अन्य समस्याएं

इस स्थिति में व्यक्ति को त्वचा से जुड़ी समस्याओं (Skin Issues) का खतरा रहता है। इस स्थिति में त्वचा पर दाने, सूजन, खुजली, लाल चकत्ते दिखाई दे सकते हैें। साथ ही, कुछ लोगों को सोरायसिस के गंभीर लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑटोइम्यून डिजीज क्यों होती हैं? डॉक्टर से जानें कारण और इलाज

Common Sign Of Autoimmune Disorder In Hindi: ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के सटिक कारणों का पता नहीं लगाया गया है। कई कारक इस स्थिति को ट्रिगर कर सकते हैं। हर व्यक्ति में ऑटोइम्यून रोग के लक्षणों की गंभीरता अलग-अलग हो सकती है। कई बार इसके लक्षण कई बार अन्य सामान्य बीमारियों जैसे लग सकते हैं, लेकिन इन पर ध्यान देना और समय रहते उपचार शुरू करना आवश्यक है। नियमित हेल्थ चेकअप और संतुलित आहार अपनाकर आप अपनी इम्यून प्रणाली को मजबूत रख सकते हैं।

Read Next

बच्चों की ग्रोथ से जुड़े मशहूर मिथकों के पीछे की सच्चाई, जानें डॉक्टर से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version