
बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदखुशी कर ली है। इस खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। उनका शव उनके घर में पंखे से लटकता मिला है। घर के नौकर ने फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी है। फिलहाल, आत्महत्या के किसी कारण का पता नहीं चला है, पर माना जा रहा है कि उनके इतने बड़े कदम के पीछे उनका खराब मानसिक स्वास्थ्य है। खबरों की मानें तो, सुशांत सिंह राजपूत एक लंबे समय से ड्रिप्रेशन से गुजर रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था। गौरतलब है कि सुशांत के मौत की खबर ऐसे वक्त में आई है, जब पूरा बॉलीवुड इरफान खान, ऋषि कपूर और सिंगर वाजिद की मौत के दुख से उभर भी नहीं पाया है।
लॉकडाउन में अकेलापन और डिप्रेशन को माना जा रहा प्रमुख कारण
चंद दिन पहले ही सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने भी खुदकुशी कर ली थी। दिशा की मौत से सुशांत गहरे सदमे में थे। हालांकि सुशांत ने किन वजहों ऐसा कदम उठाया, यह पता नहीं चल पाया है, पर लोग इसे लॉकडाउन के अकेलेपन और डिप्रेशन से जोड़ कर देख रहे हैं। खबरों की मानें, तो पुलिस को ऐसे तथ्य मिले हैं, जो बताते हैं कि एक लंबे समय से डिप्रेशन में थे और इसका इलाज करवा रहे थे। वहीं लॉकडाउन के कारण वो घर में रहते हुए भी कई वजहों से परेशान चल रहे थे। वहीं इसे लॉकडाउन में काम के बंद होने और घर में रहने से बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य से भी जोड़ कर देखा जा रहा। हालांकि अभी तक किसी भी वजहों की पुष्टी नहीं हुई है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डिप्रेशन के कारण कई सितारे कर चुके आत्महत्या
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अकेले ऐसे अभिनेता नहीं है, जिन्होंने लॉकडाउन में आत्महत्या की है। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता (Preksha Mehta)ने 28 मई को इंदौर स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। उनके पिता ने बताया है कि वह लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रुक जाने से काफी परेशान थीं। इस तरह यह बात साफ होती लग रही है कि उन्होंने लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने की वजह से आत्महत्या की है। वहीं इस साल जनवरी में सेजल शर्मा ने भी आत्महत्या की, जिसमें डिप्रेशन को ही मुख्य कारण बताया गया। वहीं सेजल से पहले टीवी के चर्चित स्टार कुशाल पंजाबी ने की खुदकुशी की थी, जो कि डिप्रेशन का ही मामला था।
इसे भी पढ़ें : 37 की उम्र में टीवी के चर्चित स्टार कुशाल पंजाबी ने की खुदकुशी, दोस्तों ने की सुसाइड की पुष्टि
कम उम्र के लोग ज्यादा हो रहे हैं डिप्रेशन के शिकार
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें, तो भारत की 6.5 प्रतिशत आबादी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े परेशानियों से गुजर रही ही है, जिनमें 44 की आयु से कम उम्र के लोग ज्यादा शामिल हैं। डिप्रेशन के कारण आत्महत्या करने वाले ये सितरों की लिस्ट भी यही बता रही है कि लोगों को अब अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर खुलकर सामने आना होगा। भले ही इन सितारों के मौत के कई और कारण भी क्यों न हो, पर सबसे में डिप्रेशन एक सामान्य कारण है।
एक्टर सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से एक्टिव थे। उनका आखिरी पोस्ट अपनी मां के नाम था, जो दुनिया में नहीं हैं। कहा जा रहा है कि वे अपनी मां के बहुत करीब थे और उनका ये पोस्ट उनके अकेलेपन और खराब मानसिक स्थिति को बयां कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: लोग आत्महत्या क्यों करते हैं? एक्सपर्ट से जानें सही वजह और बचाव
He loved me so much...I will miss him so much. His energy, enthusiasm and his full happy smile. May Allah bless his soul and my condolences to his near and dear ones. This is extremely sad....and so shocking!! pic.twitter.com/skIhYEQxeO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 14, 2020
सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदखुशी पर प्रतिक्रिया आ रहे हैं। प्रधानमंत्रि मोदी समेत बॉलीवुड के तमाम लोग जैसे शाहरूख खान, अनुपम खेर और एकता कपूर तक सब सदमे में हैं। सबने ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सुशांत सिंह की खुदखुशी पर अपना दुख और हताशा जाहिर किया है।
Sushant Singh Rajput...a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
Read more articles on Health-News in Hindi