37 की उम्र में टीवी के चर्चित स्टार कुशाल पंजाबी ने की खुदकुशी, दोस्तों ने की सुसाइड की पुष्टि

टीवी के साथ-बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके चर्चित स्टार कुशाल पंजाबी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया।   
  • SHARE
  • FOLLOW
37 की उम्र में टीवी के चर्चित स्टार कुशाल पंजाबी ने की खुदकुशी, दोस्तों ने की सुसाइड की पुष्टि


'लक्ष्य', 'काल', 'सलाम-ए-इश्क' और 'गोल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेता कुशाल पंजाबी का 37 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत का कारण खुदकुशी है। सूत्रों के मुताबिक, कुशाल ने खुदकुशी की है और उनका शव उनके घर पर लटका हुआ पाया गया। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, कुशाल की खुदकुशी के मामले में बांद्रा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें कुशाल ने इस घटना के पीछे किसी को कसूरवार नहीं ठहराया है। परिवार में उनकी पत्नी और एक बच्चा है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Ur demise has shocked the hell out of me.I'm still in denial @itsme_kushalpunjabi I know you are in a happier place, but this is unfathomable. The way you lead your life really inspired me in more ways than one....but what was I to know. Your zest for dancing, fitness, off-road biking, fatherhood and above all that, that smiling face of yours, your happy-go-lucky nature your warmth all that was such ingenuity. I'm gonna miss you so much #kushlani You will always be rememberd sad a guy who lived a full life. #dancingdaddy #fit #lifeenthusiast #biker #smilingface #onelifeliveitright #restinpeace #omnamoshivaya

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) onDec 26, 2019 at 1:52pm PST

कुशाल के दोस्तों ने की सुसाइड की पुष्टि

कुशाल के दोस्त चेतन हंसराज ने सुसाइड की पुष्टि करते हुए कहा, ''हमें कुशाल की बॉडी दोपहर तक मिलेगी और उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।''

कुशाल ने सुसाइड से पहले चेंज किया था ट्विटर बायो

इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है कि कुशाल किसी न किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने सुसाइड से कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपना ट्विटर बायो चेंज किया था, जिसमें उन्होंने पृथ्वी छोड़ने की बात लिखी थी।

kushal 

कुशाल के मामले में क्या कहते हैं विशेषज्ञ

इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोमैट्रिक एसेसमेंट एंड काउंसलिंग (आईपैक) की माइंड डिजाइनर डॉक्‍टर कोमलप्रीत कौर ने ओन्ली माई हेल्थ को बताया, ''कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अंदर से तो काफी दुखी होते हैं मगर बाहर से वो खुद को काफी खुश दिखाने की कोशिश करते हैं। आजकल लोग सोशल मीडिया पर भी ऐसी एक्‍टीविटी करते देखे जाते हैं। ऐसे लोग भी कहीं न कहीं अवसाद से ग्रस्‍त होते हैं, जो खुद से जाहिर नहीं करते हैं। ज‍बकि सही मायने में उन्‍हें एक सपोर्ट की जरूरत होती है।''

कुशाल के अकस्मात निधन से न केवल छोटे पर्दे के कलाकार बल्कि बॉलीवुड जगत भी हैरत में है। कुशाल ने तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इस बात से अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है, कि किन कारणों से कुशाल ने खुदकुशी की। उनके निधन की जानकारी उनके दोस्त और 'शरारत' के अभिनेता करणवीर बोहरा ने एक पोस्ट के माध्यम से दी और अपने दोस्त के निधन पर एक भावनात्मक संदेश भी लिखा।

 

 

 

View this post on Instagram

����❤️

A post shared by Kushal Punjabi. (@itsme_kushalpunjabi) onDec 23, 2019 at 8:50pm PST

करणवीर ने शेयर किया पोस्ट

करणवीर ने इंस्टाग्राम पर इस भावनात्नक पोस्ट को डालते हुए लिखा, '' तुम्हारे इस दुनिया से चले जाने की खबर ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है। मैं अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि आप हमारे बीच नहीं हैं। मैं जानता हूं कि आप एक सुखद जगह पर होंगे लेकिन ये सब अथाह है।'''

 

 

 

View this post on Instagram

Good morning. Monday to-do list. #wakeup #drinkcoffee #slaygoals ✌�� . #mondaymotivation #risenshine #newday #myway #goals #rebel #allnatural #nofilter #healthylifestyle #love #peace #onelife

A post shared by Kushal Punjabi. (@itsme_kushalpunjabi) onNov 24, 2019 at 5:35pm PST

इसे भी पढ़ेंः मैग्निशियम की अधिक मात्रा का सेवन महिलाओं में अचानक कार्डियक अरेस्ट का खतरा करता है कमः शोध

प्रेरणा देने वाली रही जिंदगी

उन्होंने आगे कहा, '' जिस तरह से आपने अपनी जिंदगी को जिया है वे वास्तव में उसने मुझे कई तरह से प्रेरणा दी है। लेकिन मुझे क्या पता था।''

 

 

 

View this post on Instagram

Every mountain top is within your reach if you just keep climbing. . @fitat40__ @onelifeindia Thank you @apurvaagnihotri02 for this candid shot! �� . #onelife #liveitright #allnatural #fitlife #discipline #motivation #goals #goalsetting #fireinside #simplelife #love #happiness #peace #olderthebetter #agelikewine #standtall #mountaintop #lightening #blackandwhitephotography

A post shared by Kushal Punjabi. (@itsme_kushalpunjabi) onNov 22, 2019 at 12:06am PST

जिंदगी को खुलकर जीने वाले थे कुशाल

करणवीर ने अपने भावुक पोस्ट में आगे लिखा, ''नाचने, फिटनेस, बाइकिंग, पिताधर्म के लिए आपका उत्साह और इन सबसे ऊपर आपका हंसता हुआ चेहरा, आपका व्यवहार ये सभी सरलता की निशानी हैं। मैं आपको बहुत याद करूंगा। आप हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किए जाएंगे, जिसने अपनी जिंदगी को खुलकर जिया।''

 

 

 

View this post on Instagram

#betweenshots #chillin #processing #working #preparing #actorslife #patience #mindtraining #meditating #actor #onset #inpreparation #anactorprepares #cinema #workinprogress #solo #focus

A post shared by Kushal Punjabi. (@itsme_kushalpunjabi) onSep 13, 2019 at 3:45am PDT

इसे भी पढ़ेंः दिसंबर के महीने में पैदा हुई महिलाओं में ह्रदय रोग से मौत का खतरा होता है कम, शोध में हुआ खुलासा

टीवी के साथ बॉलीवुड में भी कमाया नाम

आपको बता दें कि कुशाल पंजाबी अंतिम बार कलर्स के थ्रिलर ड्रामा 'इश्क में मरजवां' में दिखाई दिए थे। कुशाल ने अपने शोबिज सफर की शुरुआत वर्ष 2000 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट से की थी। वह छोटे पर्दे के सबसे सफल कलाकारों में से एक रहे हैं। उन्होंने 'सीआईडी', 'कभी हां कभी ना', 'कसम से' , 'राजा की आएगी बारात', 'रिश्ता डॉट कॉम', 'आसमां से आगे', 'जिंदगी विन' जैसे सीरियल में काम किया है। कुशाल बालीवुड के साथ-साथ टेलीविजन की दुनिया में भी काफी चर्चित चेहरे के रूप में जाने गए थे।

 

 

 

View this post on Instagram

#fact . #❤️ #love #peace #nohate #nowar #friendship #harmony #equality

A post shared by Kushal Punjabi. (@itsme_kushalpunjabi) onSep 5, 2019 at 7:37am PDT

Read more articles on Health News in Hindi

Read Next

Mom's obesity in pregnancy: गर्भावस्‍था में मां का मोटापा डाल सकता है बच्‍चे के IQ लेवल पर असर

Disclaimer