'लक्ष्य', 'काल', 'सलाम-ए-इश्क' और 'गोल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेता कुशाल पंजाबी का 37 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत का कारण खुदकुशी है। सूत्रों के मुताबिक, कुशाल ने खुदकुशी की है और उनका शव उनके घर पर लटका हुआ पाया गया। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, कुशाल की खुदकुशी के मामले में बांद्रा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें कुशाल ने इस घटना के पीछे किसी को कसूरवार नहीं ठहराया है। परिवार में उनकी पत्नी और एक बच्चा है।
View this post on Instagram
कुशाल के दोस्तों ने की सुसाइड की पुष्टि
कुशाल के दोस्त चेतन हंसराज ने सुसाइड की पुष्टि करते हुए कहा, ''हमें कुशाल की बॉडी दोपहर तक मिलेगी और उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।''
कुशाल ने सुसाइड से पहले चेंज किया था ट्विटर बायो
इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है कि कुशाल किसी न किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने सुसाइड से कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपना ट्विटर बायो चेंज किया था, जिसमें उन्होंने पृथ्वी छोड़ने की बात लिखी थी।
कुशाल के मामले में क्या कहते हैं विशेषज्ञ
इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोमैट्रिक एसेसमेंट एंड काउंसलिंग (आईपैक) की माइंड डिजाइनर डॉक्टर कोमलप्रीत कौर ने ओन्ली माई हेल्थ को बताया, ''कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अंदर से तो काफी दुखी होते हैं मगर बाहर से वो खुद को काफी खुश दिखाने की कोशिश करते हैं। आजकल लोग सोशल मीडिया पर भी ऐसी एक्टीविटी करते देखे जाते हैं। ऐसे लोग भी कहीं न कहीं अवसाद से ग्रस्त होते हैं, जो खुद से जाहिर नहीं करते हैं। जबकि सही मायने में उन्हें एक सपोर्ट की जरूरत होती है।''
कुशाल के अकस्मात निधन से न केवल छोटे पर्दे के कलाकार बल्कि बॉलीवुड जगत भी हैरत में है। कुशाल ने तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इस बात से अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है, कि किन कारणों से कुशाल ने खुदकुशी की। उनके निधन की जानकारी उनके दोस्त और 'शरारत' के अभिनेता करणवीर बोहरा ने एक पोस्ट के माध्यम से दी और अपने दोस्त के निधन पर एक भावनात्मक संदेश भी लिखा।
View this post on Instagram
करणवीर ने शेयर किया पोस्ट
करणवीर ने इंस्टाग्राम पर इस भावनात्नक पोस्ट को डालते हुए लिखा, '' तुम्हारे इस दुनिया से चले जाने की खबर ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है। मैं अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि आप हमारे बीच नहीं हैं। मैं जानता हूं कि आप एक सुखद जगह पर होंगे लेकिन ये सब अथाह है।'''
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः मैग्निशियम की अधिक मात्रा का सेवन महिलाओं में अचानक कार्डियक अरेस्ट का खतरा करता है कमः शोध
प्रेरणा देने वाली रही जिंदगी
उन्होंने आगे कहा, '' जिस तरह से आपने अपनी जिंदगी को जिया है वे वास्तव में उसने मुझे कई तरह से प्रेरणा दी है। लेकिन मुझे क्या पता था।''
View this post on Instagram
जिंदगी को खुलकर जीने वाले थे कुशाल
करणवीर ने अपने भावुक पोस्ट में आगे लिखा, ''नाचने, फिटनेस, बाइकिंग, पिताधर्म के लिए आपका उत्साह और इन सबसे ऊपर आपका हंसता हुआ चेहरा, आपका व्यवहार ये सभी सरलता की निशानी हैं। मैं आपको बहुत याद करूंगा। आप हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किए जाएंगे, जिसने अपनी जिंदगी को खुलकर जिया।''
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः दिसंबर के महीने में पैदा हुई महिलाओं में ह्रदय रोग से मौत का खतरा होता है कम, शोध में हुआ खुलासा
टीवी के साथ बॉलीवुड में भी कमाया नाम
आपको बता दें कि कुशाल पंजाबी अंतिम बार कलर्स के थ्रिलर ड्रामा 'इश्क में मरजवां' में दिखाई दिए थे। कुशाल ने अपने शोबिज सफर की शुरुआत वर्ष 2000 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट से की थी। वह छोटे पर्दे के सबसे सफल कलाकारों में से एक रहे हैं। उन्होंने 'सीआईडी', 'कभी हां कभी ना', 'कसम से' , 'राजा की आएगी बारात', 'रिश्ता डॉट कॉम', 'आसमां से आगे', 'जिंदगी विन' जैसे सीरियल में काम किया है। कुशाल बालीवुड के साथ-साथ टेलीविजन की दुनिया में भी काफी चर्चित चेहरे के रूप में जाने गए थे।
View this post on Instagram
#fact . #❤️ #love #peace #nohate #nowar #friendship #harmony #equality
Read more articles on Health News in Hindi