
इस गर्मी आपको अपनी स्किन को सिर्फ टैनिंग से ही नहीं बचाना है बल्कि सनबर्न, पिगमेंटेशन और झुर्रियां भी सूरज से आने वाली यूवी किरणों से होने वाली समस्या बन सकती हैं। सूर्य की किरणों से होने वाले खतरों को हम भलीभांति जानते हो इसके बावजूद जब बात अपनी त्वचा की रक्षा करने की आती है तो हम में से कई ऐसे मौकों पर आलसी हो जाते हैं। इसके अलावा ऐसे भी कई मिथक हैं कि सूर्य से मिलने वाला रंग हमें स्वस्थ दिखाता है। हम आपको बता दें की कि अपनी त्वचा की रक्षा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है इसके साथ ही अगर कोई चीज एक तव्चा को सूट कर रही है तो जरूरी नहीं है कि दूसरे के लिए भी वह समान काम करेगी।
त्वचा को उसकी बनावट और हाइड्रेशन के आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है। आमतौर पर चार तरह की तव्चा देखी जाती है ड्राई, ऑयली, कॉम्बिनेशनऔर संवेदनशील त्वचा। अक्सर हम धूप में घर से बाहर निकलते हैं और सनबर्न का शिकार हो जाते हैं ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी स्किन को पहचानें और उसके हिसाब से अपनी स्किन को सनबर्न से निजात दिलाए। आज हम आपको सनबर्न और उससे निपटने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप आसानी से सनबर्न जैसी समस्या को दूर कर सकते हैं।
ड्राई स्किन
सूखी त्वचा के लक्षण:
- चेहरे या शरीर के अन्य हिस्सों पर अत्यधिक सूखापन और दरार महसूस करना।
- होंठ और मुंह के कोनों में दरारें पड़ जाना।
- त्वचा में खुजली और जकड़न महसूस होना।
अगर आपकी ड्राई स्किन है तो सनबर्न का इलाज कैसे करेंः जहां-जहां आपकी स्किन डैमेज हो गई है वहां अच्छी मात्रा में मॉइस्चराइजर लगाएं। चूंकि सूखी त्वचा में झुर्रियां आसानी से आ जाती हैं इसलिए आपको अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः टैनिंग से बचाने वाला आपका सनस्क्रीन त्वचा के लिए है खतरनाक, जानें एक्सपर्ट की राय
ऑयली स्किन
ऑयली स्किन के लक्षण
- ऑयल वसा संबंधी ग्रंथि अतिसक्रिय होती हैं।
- चेहरे पर अतिरिक्त तेल आना।
- इस प्रकार की त्वचा पर जल्द धूल-मिट्टी लगती है और इसमें चेहरे पर मुंहासे व दाने निकलने की प्रवृत्ति होती है।
अगर आपकी ऑयली स्किन है तो सनबर्न का इलाज कैसे करेंः दिन में दो बार, 3 से 4 मिनट के लिए जहां सनबर्न हुआ वहां एक आइसक्यूब धीरे-धीरे रब करें। आप त्वचा की कंडीशनिंग के लिए एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। आप इसे रात भर लगाइए और छोड़ दीजिए, सुबह तक उस जगह पर आपको फर्क दिखाई देगा।
सेंसेटिव स्किन
सेंसेटिव स्किन के लक्षण
- जिन लोगों की स्किन इस प्रकार की होती है वह नए उत्पादों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं और उन्हें एलर्जी व रैशेज होने का खतरा रहता है।
अगर आपकी ऑयली स्किन है तो सनबर्न का इलाज कैसे करेंः सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को त्वचा रोग विशेषज्ञ के पास जाकर अपनी स्किन को दिखाना चाहिए और जानना चाहिए की उन्हें कौन सा उत्पाद और तरीका सूट करेगा।
इसे भी पढ़ेंः एक्टिवेटेड चारकोल से पाएं ग्लोइंग और बेदाग त्वचा, घर पर बनाएं ये स्पेशल फेस मास्क
कॉम्बिनेशन स्किन
कॉम्बिनेशन स्किन के लक्षण (50 फीसदी से ज्यादा लोग इस श्रेणी में आते हैं)
- माथे की रेखा और नाक के बीच के क्षेत्र को टी ज़ोन बोलते हैं, जो कि ऑयली होगी।
- गाल वाला हिस्सा ऑयली या ड्राइ होगा।
- होठों के कोने ड्राई हो जाते हैं।
अगर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है तो सनबर्न का इलाज कैसे करेंः घन में बने स्क्रब या मॉस्चराइजर का उपयोग कर सनबर्न वाले हिस्से में अच्छी तरह से मसाज करें। उस जगह मसाज करने से त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने के बजाय उन्हें साफ करने में मदद मिलेगी।
त्वचा की देखभाल के सामान्य उपाय
- पराबैंगनी किरणों से बचने के लिए धूप में निकलने से आधा घंटा पहले हमेशा चेहरे पर सनस्क्रीन लोशन लगाएं।
- संभव हो तो अपने पास छाता रखें या टोपी पहनें।
- सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच धूप में बाहर जाने से बचने की कोशिश करें क्योंकि इस वक्त किरणें बहुत तेज होती हैं।
- अपनी त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड और साफ रखने के लिए खूब पानी पीएं और फल खाएं।
Read More Articles On Skin Care in Hindi