Doctor Verified

टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा होता है लैपटॉप कीबोर्ड, स्टडी में सामने आए इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स

कीबोर्ड पर टॉयलेट सीट से 400 गुना ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो सेहत पर गंभीर असर डाल सकते हैं। हाल ही में एक स्‍टडी में इस बात का खुलासा हुआ है।
  • SHARE
  • FOLLOW
टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा होता है लैपटॉप कीबोर्ड, स्टडी में सामने आए इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स


क्या आप जानते हैं कि आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप के कीबोर्ड पर टॉयलेट सीट से 400 गुना ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं? यह सच है! एक स्‍टडी की मानें, तो कीबोर्ड पर बैक्टीरिया की भारी मात्रा पाई जाती है और इनमें से कुछ बैक्टीरिया आपकी सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकते हैं। इस बैक्टीरिया का कारण होता है हमारी दिन-प्रतिदिन की आदतें, जैसे बिना हाथ धोए कीबोर्ड का इस्तेमाल करना। कीबोर्ड पर जमे बैक्‍टीर‍िया आंखों में जलन, एलर्जी और त्वचा पर रैशेज जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं। अगर आप कीबोर्ड को नियमित रूप से साफ नहीं करते हैं, तो यह बीमारियों के फैलने का मुख्य कारण बन सकता है। इसलिए, गंदे कीबोर्ड से बचने के लिए उसे समय-समय पर साफ करना और हाथ धोने की आदत डालना जरूरी है। कीबोर्ड पर जमी धूल और गंदगी के कारण सांस संबंधी समस्याएं, फ्लू या सर्दी-खांसी, पेट संबंधी समस्याएं जैसे डायर‍िया, सिरदर्द जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। इस लेख में हम इस स्‍टडी के व‍िस्‍तार से जानेंगे और समझेंगे क‍ि कीबोर्ड से होने वाले नुकसान से खुद को कैसे बचा सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

कीबोर्ड पर टॉयलेट सीट से 400 गुना ज्यादा बैक्टीरिया म‍िले- Laptop Keyboard Contain More Bacteria Than Toilet Seat

laptop-keyboard-and-toilet-seat

ऑस्ट्रेलिया की स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में हुई एक रिसर्च में देखा गया कि पर्सनल और शेयर किए गए कीबोर्ड्स पर कई प्रकार के बैक्‍टीर‍िया पाए जाते हैं। इस स्‍टडी में पाया गया कि कीबोर्ड्स पर बैक्टीरिया की संख्‍या बहुत ज्‍यादा होती है और जो कीबोर्ड्स कई लोग शेयर करते हैं, उनमें एक ही व्यक्ति द्वारा इस्‍तेमाल किए जाने वाले कीबोर्ड्स की तुलना में ज्‍यादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि एरिजोना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने पाया कि एक कीबोर्ड पर टॉयलेट सीट से 400 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं।
रिसर्च के अनुसार, ज्यादातर बैक्टीरिया जो डेस्क और कीबोर्ड पर पाए जाते हैं, वे हमारे शरीर पर रहते हैं, खासकर हमारी त्वचा, मुंह और नाक की नलियों में। इसलिए, इस बात की बहुत संभावना है कि ज्‍यादातर बैक्टीरिया हमारे हाथों से आए हों। हालांकि, इन बैक्टीरिया में से ज्‍यादातर बैक्‍टीर‍िया आपको तब तक नुकसान नहीं पहुंचाते जब तक आपका इम्यून सिस्टम किसी बीमारी के कारण कमजोर न हो। फिर भी अगर आपकी उंगली पर कोई कट या चोट है, तो बैक्टीरियल इंफेक्‍शन हो सकता है। इसलिए, जब आप किसी के साथ कंप्यूटर या लैपटॉप शेयर कर रहे हों, तो सतर्क रहें। उदाहरण के लिए, अगर आपके इस्‍तेमाल करने से पहले किसी और ने कीबोर्ड का इस्तेमाल किया है और वह फ्लू या अन्‍य क‍िसी बीमारी का श‍िकार है, तो आप भी बीमार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- टॉयलेट सीट पर होते हैं लाखों की संख्या में बैक्टीरिया, बीमारी से बचाव के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स

मह‍िलाओं की डेस्‍क पर ज्‍यादा बैक्‍टीर‍िया पाए गए 

इस स्टडी ने पूरे यूनाइटेड स्टेट्स में मौजूद कई ऑफिस से सैंपल लिए और यह भी दिखाया कि महिलाओं की डेस्क पर पुरुषों की तुलना में ज्‍सादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं। शिकागो के नॉर्थवेस्टर्न मेमोरियल हॉस्पिटल की एक स्टडी में पाया गया कि दो खतरनाक बैक्टीरिया- वीआरई (VRE-Vancomycin Resistant Enterococcus Faecium) और एमआरएसए (MRSA- Methicillin Resistant Staphylococcus Aureus) कीबोर्ड पर 24 घंटे तक जीवित रह सकते हैं, जबकि एक अन्य सामान्य लेकिन कम खतरनाक बैक्टीरिया जैसे पीए (PA- Pseudomonas Aeruginosa) कीबोर्ड पर एक घंटे तक जीवित रह सकता है।

लैपटॉप कीबोर्ड से फैलने वाले बैक्‍टीर‍िया से कैसे बचें?

  • हमारे आस-पास कई बैक्टीरिया मौजूद हैं, लेकिन ज्यादातर बैक्टीरिया हमें बीमार नहीं करते। हालांकि, कुछ बैक्टीरिया ऐसे हो सकते हैं जो हमें बीमार कर सकते हैं, इसलिए कीबोर्ड का इस्‍तेमाल करने से पहले और बाद में हाथ धोने की आदत बनाएं।
  • अगर आपके हाथ बहुत गंदे नहीं हैं, तो हैंड वॉश की जगह एल्कोहल-बेस्‍ड हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अपने चेहरे, आंखों और मुंह को कीबोर्ड छूने के बाद, छूने से बचें।
  • लैपटॉप पर काम करने के दौरान, खाना न खाएं। जब आप खाते हैं और फिर टाइप करते हैं, तो आप अपने मुंह से बैक्टीरिया कीबोर्ड पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • गीले या चिकने हाथों से कीबोर्ड का इस्‍तेमाल न करें, ताकि बैक्टीरिया की ग्रोथ से बचा जा सके।
  • अपने काम की जगह को साफ और व्यवस्थित रखें, ताकि कीबोर्ड के आसपास गंदगी न जमा हो।
  • कीबोर्ड को साफ करने के लिए एंटीबैक्टीरियल वाइप्स का इस्‍तेमाल करें, जो बैक्टीरिया को सही ढंग से खत्म करते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई हेागी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Study Link: https://www.center4research.org/bacteria-computer-keyboards-toilet-seats/

Study Source: center4research.or

Read Next

सर्दियों में कॉमन हैं पाचन से जुड़ी ये 3 समस्याएं, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

Disclaimer