-1748020519850.webp)
Pregnancy Mein Stress Lene Se Maa Ko Kya Paresani Hoti Hai In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को स्ट्रेस न लेने और स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। अक्सर महिलाओं को कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी में स्ट्रेस लेने के कारण बच्चे का स्वास्थ्य को नुकसान होता है, लेकिन स्ट्रेस में रहने के कारण बच्चे के साथ-साथ मां का स्वास्थ्य भी नकारात्मक रूप से प्रभावित होता है। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित ए 70 लाइफट्रोन्स क्लिनिक की निदेशक और एसडीएम अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की एचओडी डॉ. निशि गुप्ता (Dr. Nishi Gupta, Director, A-70 Lifetrons Clinic and HOD Obstetrics & Gynecology Department, SDM Hospital, Jaipur) से जानें प्रेग्नेंसी में स्ट्रेस लेने से मां को क्या परेशानियां होती हैं?
प्रेग्नेंसी में स्ट्रेस लेने के कारण महिलाओं को होने वाली परेशानियां - Problems Faced By Women Due To Stress During Pregnancy In Hindi
ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या
प्रेग्नेंसी के दौरान अधिक स्ट्रेस लेने के कारण महिलाओं को हाई ब्लड प्रेशर होने या प्री-एक्लेम्पसिया जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ता है, जो इस दौरान मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें हेल्दी विकल्प
हार्मोन्स के असंतुलित होने की समस्या
प्रेग्नेंसी में ज्यादा स्ट्रेस लेने के कारण महिलाओं के शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ने लगता है, जिसके कारण शरीर में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन जैसे हार्मोन्स का संतुलन भी प्रभावित हो सकता है। इसके कारण महिलाओं को कई परेशानियां हो सकती हैं।
भूख न लगने की समस्या
अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण महिलाओं के खानपान का संतुलन बिगड़ जाता है, जिसके कारण महिलाएं खाना छोड़ देते हैं, खाने का मन नहीं करता है या ज्यादा खाने लगती है। यह समस्या महिलाओं के अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण हो सकती है।
नींद न आने की समस्या
प्रेग्नेंसी में अधिक स्ट्रेस में रहने से महिलाएं भरपूर नींद नहीं ले पाती हैं या नींद न आने की समस्या से परेशान रहती हैं। जिसके कारण महिलाओं को शरीर में थकान बनी रहने, कमजोरी महसूस होने, चिड़चिड़ापन होने और मूड स्विंग्स होने की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: चुप रहने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मिलते हैं ये फायदे, डॉक्टर से जानें
भावनात्मक परेशानियां
कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण एंग्जायटी, चिंता, मूड स्विंग्स और डिप्रेशन जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिससे मां इमोशनली इंबैलेंस और कमजोर हो सकती है, जो मां के साथ-साथ बच्चे के स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक है।
प्री-मैच्योर डिलीवरी का खतरा
प्रेग्नेंसी के दौरान मां के अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण महिलाओं को प्री-मैच्योर डिलीवरी यानी समय से पहले डिलीवरी होने का खतरा बढ़ता है। इसके अलावा, इससे बच्चे के कमजोर होने, वजन कम होने और बच्चे के मानसिक विकास पर बुरा असर होता है।
स्ट्रेस कम करने के लिए क्या करें? - What To Do To Reduce Stress?
प्रेग्नेंसी के स्ट्रेस को कम करने और स्वास्थ्य को हेल्दी बनाएं रखने के लिए महिलाओं को स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए कई तरह की हल्की फिजिकल एक्टिविटीज को किया जा सकता है।
वॉक करें
प्रेग्नेंसी को दौरान हेल्दी स्वास्थ्य के लिए महिलाओं को नियमित रूप से वॉक करनी चाहिए। खासकर यह वॉक प्रकृति के बीच करना फायदेमंद है। इससे स्ट्रेस को कम करने और ब्रेन को रिलैक्स करने में मदद मिल सकती है। खाना खाने बाद वॉक करना भी फायदेमंद है।
योग और मेडिटेशन करें
प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेस को कम करने और दिमाग को रिलैक्स करने के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षक के द्वारा बता गए योगासनों को करें। इसके अलावा, दिमाग को शांत करने और स्ट्रेस से राहत के लिए नियमित रूप से मेडिटेशन करें। यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
अन्य एक्टिविटीज करें
प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेस से दूर रहने के लिए हल्का म्यूजिक सुनें, लोगों से बात करें, अपनी पसंद की कोई एक्टिविट करें या किताबें पढ़ें। इसके अलावा, जरूरत महसूस होने पर डॉक्टर या काउंसलर से सलाह जरूर लें।
निष्कर्ष
प्रेग्नेंसी में अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण मां को ब्लड प्रेशर बढ़ने, हार्मोन्स के असंतुलित होने, भूख न लगने, नींद न आने, भावनात्मक परेशानियों और प्री-मैच्योर डिलीवरी जैसी परेशानियों का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
स्ट्रेस के क्या लक्षण होते हैं?
अधिक स्ट्रेस में रहने के कारण महिलाओं को सिर में दर्द होने, थकान होने, नींद में बदलाव आने, नींद से जुड़ी समस्या होने, सांस लेने में परेशानी होने, चिड़चिड़ापन महसूस होने और किसी भी तरह के कार्य पर फोकस करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।प्रेग्नेंसी में क्या खाना चाहिए?
प्रेग्नेंसी में मौसमी फल, सब्जियों और डेयरी उत्पादों का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा, डॉक्टर की सलाह पर भी फूड्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है। ध्यान रहे इस दौरान दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं।प्रेग्नेंसी में खुश रहने के लिए क्या करें?
प्रेग्नेंसी में खुश रहने और स्ट्रेस को कम करने के लिए योग करें, एक्सरसाइज करें, वॉक करें, हेल्दी डाइट लें और मेडिटेशन करें। इससे दिमाग को शांत करने में भी मदद मिलती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version