हमारे पड़ोस, ऑफिस और फ्रेंड सर्कल में तमाम तरह की विचारधारा के लोग होते हैं, इनमें कई सकारात्मक सोच वाले होते हैं जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं जो लोग नकारात्मक विचारधारा वाले होते हैं वो आपकी तरक्की में बाधा बनते हैं, यानि ऐसे लोगों से जितनी दूर रहें उतना अच्छा है। आइए आपको बताते हैं 5 ऐसी आदतों वाले लोगों से जिनसे आपको हमेशा दूर रहना चाहिए।
आपको जरूर जानना चाहिए जिंदगी से जुड़े ये 7 फैक्ट्स
1- निराश रहने वाले व्यक्ति से रहें दूर
उन लोगों से हमेशा एक दूरी बनाए रखें जिनकी आदत बात-बात पर निराश होने की हो। जो हर चीज को लेकर एक नेगेटिव अप्रोच रखते हों और उनकी बातों में भी जीवन से हारने, हताशा की बातें हों उनसे हमेशा दूर रहें।
टॉप स्टोरीज़
2- हर बात पर तर्क करने वाले
जो व्यक्ति आपसे हर बात पर तर्क करे और तर्क करते हुए वह अपनी बात को सही साबित करने के लिए झगड़े पर उतर जाए तो बेहतर होगा कि आप ऐसे व्यक्ति से दूर ही रहें।
3- तुलना करने वाले
तुलना करना अच्छी बात है, लेकिन हर बात के लिए अपनी तुलना किसी दूसरे से करने वाले से बेहतर हो कि आप दूर रहे। ऐसे व्यक्ति से आपके अंदर असंतुष्टि का भाव आएगा और आप निराश महसूस करेंगे।
4- लक्ष्य से बार बार भटकने वाले व्यक्ति से रहें दूर
ऐसे व्यक्ति जिसमें भटकाव ज्यादा दिखाई देता हो। वह अपने गोल से भटका हुआ हो ऐसे व्यक्ति से दूर ही रहें. ऐसे लोग बार-बार डिस्ट्रैक्ट होकर आपका फोकस तोड़ सकते हैं।
5 - बहुत बात करने वाले व्यक्ति से बनाएं दूरी
बहुत बोलना एक आदत हो सकती है, लेकिन बेवजह और अनर्गल प्रलाप करने वाले व्यक्ति से एक दूरी ही ठीक होती है। वह कब, किस जगह किस रूप में रिएक्ट करेगा यह आपको नहीं पता होता। सार्वजनिक रूप से असहज होने से बेहतर है कि आप ऐसे लोगों से कम ही बोलें और एक दूरी बनाए रखें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Healthy Living In Hindi