किशोर एथलीट्स के लिए स्पोट्र्स ड्रिंक की अपेक्षा पानी पीना ज्य़ादा बेहतर होता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ऊर्जा वाले पेय पदार्थ रक्तचाप बढ़ा सकते हैं और यह बच्चों व किशोरों में ह्रदय संबंधी समस्याओं की वजह बन सकता है। अमेरिका में पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस बारे में रिसर्च की। उनके अनुसार, एक्सरसाइज के दौरान आप जितना खोते हैं, उसकी भरपाई स्पोट्र्स ड्रिंक्स कर सकते हैं। अगर आप 45 मिनट से ज्य़ादा एक्सरसाइज करते हैं, तभी स्पोट्र्स ड्रिंक्स के उपयोग के बारे में सोच सकते हैं। ज्य़ादातर बच्चे इतनी अधिक कसरत नहीं करते हैं।
इसे भी पढ़ें : मौसम के साथ बदलें अपना वर्कआउट, ये 3 एक्सरसाइज़ हैं कारगर
शोधकर्ताओं का कहना है कि बच्चों में बढ़ते मोटापे को देखते हुए उनके लिए कसरत करने के बाद स्पोट्र्स ड्रिंक्स की सिफारिश नहीं की जा सकती है। वैज्ञानिक केटी ग्लोर के अनुसार, बच्चों को इस ड्रिंक का उपयोग नहीं करना चाहिए, शरीर में नमी का स्तर बनाए रखने के लिए पानी सबसे अच्छा उपाय है। कई लोग खेलों के साथ स्पोट्र्स ड्रिंक्स को जोड़ते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि हम स्पोट्र्स स्टार्स को ऐसा करते हुए देखते हैं।
इसे भी पढ़ें : डायबिटीज़, अर्थराइटिस से रहना है दूर तो रोजाना करें ये एक काम
डॉक्टर की राय
यह एक भ्रम है कि एक्सरसाइज करने से शरीर से मिनरल्स बाहर निकलते हैं, इसलिए इसकी भरपाई के लिए ज्य़ादातर खिलाड़ी ग्लूकोज़ या मिनरल्स युक्त पानी पीते हैं। दरअसल फिजिकल वर्क करने से शरीर से मात्र दो प्रतिशत ही मिनरल्स लॉस्ट होते हैं जबकि पानी की मात्रा इससे कई गुना ज्य़ादा खत्म होती है। इसलिए पानी ज्य़ादा पीना चाहिए।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Sports And Fitness