क्या आप बच्चों को दवा पिलाने के लिए किसी भी चम्मच का इस्तेमाल कर लेती हैं। यदि ऐसा है तो संभवत: आप अपने बच्चे को डॉक्टर की सुझायी मात्रा से कम या ज्यादा दवा पिला रही हैं। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी द्वारा 300 अभिभावकों और नौ साल से कम उम्र के बच्चों पर किये गए अध्ययन में यह बात सामने आई है।
शोध के सह-लेखक और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के मेडिकल स्कूल में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर एलन मेंदेल्सोहा के अनुसार 50 प्रतिशत माता-पिता अपने बच्चों को दवा की गलत खुराक देते हैं। इसकी मुख्य वजह ड्रापर से नापे बगैर चम्मच से सीधे दवा पिलाना है।
शोधकर्ता एलन ने बताया कि दवा देने में की गई गलती खतरनाक साबित हो सकती है। कम मात्रा में दवा देने पर जहां बीमारी ठीक होने में होने में ज्यादा समय लग सकता है, वहीं ज्यादा खुराक देने पर कई तरह के दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
एलन के मुताबिक दवा देने का हमारा तरीका बहुत गलत है। किसी दवा के लेबल पर यदि टी-स्पून का उल्लेख किया गया है, तो भी ज्यादातर माता-पिता रसोई के किसी भी चम्मच से दवायें पिला देते हैं।
Image Courtesy- getty Images
Source- theaustralian.com
Read More Articles on Health News in Hindi