महिलाओं में ब्रेस्‍ट कैंसर का कारण बन सकता है धूम्रपान

जापान में हुए इस शोध के बारे में जानकर आप धूम्रपान करना छोड़ देंगे, इस स्‍वास्थ्‍य समाचार में जानिये आखिर वो कौन सी बात है जिससे स्‍मोकिंग इतनी खतरनाक है।
  • SHARE
  • FOLLOW
महिलाओं में ब्रेस्‍ट कैंसर का कारण बन सकता है धूम्रपान


स्‍मोकिंग यानी धूम्रपान हर तरह से हमारी सेहत का दुश्मन है। यह कई समस्‍याओं का कारण बनता है, लेकिन एक ताजा रिसर्च की मानें तो प्री-मेनोपॉजल महिलाओं में यह ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन रहा है।

Breast Cancer in Hindiजापान में हुए इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया कि 21 सालों से लगातार धूम्रपान करने वाली प्री-मेनोपॉज वाली महिलाओं में मौत का खतरा 3 गुना ज्यादा होता है। वहीं ब्रेस्ट कैंसर से मौत का खतरा 3.4 गुना और भी बढ़ जाता है।

जापान के ′टोकियो यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मेडिसिन′ के शोधकर्ता योको मियामी की मानें तो, ′यह शोध हमें आगाह करता है कि धूम्रपान ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकता है।′

इस शोध में जापान के एक अस्पताल में दाखिल रहे सैकड़ों मरीजों को शामिल किया गया था और प्रश्नावली के जरिए इन लोगों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्मोकिंग की स्थिति का मूल्यांकन किया गया।

लंबे समय तक इन मरीजों पर नजर रखी गई, तो शोधकर्ताओं ने पाया कि प्री-मेनोपॉज वाली महिलाएं, जो 21 सालों से स्मोकिंग कर रही हैं, उनमें ब्रेस्ट कैंसर के कारण 3.4 गुना मौत का खतरा ज्यादा है। हालांकि, पोस्ट-मेनोपॉज वाली महिलाओं के संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं किया गया।

 

Image Source- Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

रोजमर्रा की छोटी चीजों के प्रयोग से कैंसर का खतरा

Disclaimer