रोजमर्रा की छोटी चीजों के प्रयोग से कैंसर का खतरा

28 देशों द्वारा संयुक्‍त रूप से किये गये शोध में यह बात सामने की आई की कुछ केमिकल सुरक्षित होने के बावजूद भी कैंसर पैदा करते हैं, अधिक जानने के लिए यह स्‍वास्‍थ्‍य समाचार पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
रोजमर्रा की छोटी चीजों के प्रयोग से कैंसर का खतरा

क्‍या आप जानते हैं आप जो रोजमर्रा में चीजें इस्‍तेमाल करते हैं, उनसे कैंसर हो सकता है। हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आयी है।

cancer in Hindiइस रिसर्च में यह पाया गया कि पर्यावरण से जुड़े कई रसायन जिनमें जल, वायु और खानपान शामिल हैं, और ये इंसान के शरीर में नियमित रूप से प्रवेश भी करते हैं।

ऐसे 85 रसायनों पर 28 देशों के 174 वैज्ञानिकों ने जांच की और पाया कि सभी रसायन अपने आप में सुरक्षित हैं। लेकिन इनमें 50 रसायन ऐसे हैं जो पूरी तरह सुरक्षित होने के बावजूद एक दूसरे के साथ मिलकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को जन्म देते हैं।

इस नए रिसर्च में पता चला है कि रसायनों का यह संयोजन प्रत्येक 5 में से 1 कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

अंतर्राष्‍ट्रीय वैज्ञानिकों की टीम के इस खुलासे के बाद खानपान और सांसों द्वारा शरीर में जाने वाले ऐसे रसायनों के मिश्रण के प्रभावों पर शोध के समर्थन में और अधिक संसाधनों की जरूरत पर जोर दिया जाने लगा।

लंदन स्थित ब्रूनल यूनिवर्सिटी में कैंसर बायोलॉजिस्ट हैमद यासई ने कहा कि पर्यावरण में फैले जो रसायन अपने आप में पूरी तरह सुरक्षित हैं उनमें से कुछ के आपस में मिलने भर से यदि वे इंसान के शरीर में जाकर कैंसर को जन्म देते हैं तो यह एक वैश्विक महामारी का हिस्सा है।

28 देशों के वैज्ञानिकों का यह शोध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की विशेष श्रृंखला के तहत विश्व प्रसिद्ध शोध पत्रिका ‘कार्सिनोजेनेसिस’ में प्रकाशित हुआ है।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

रोज 3 कप कॉफी पीने से कम होता है हृदय रोग का खतरा

Disclaimer