क्या आप जानते हैं आप जो रोजमर्रा में चीजें इस्तेमाल करते हैं, उनसे कैंसर हो सकता है। हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आयी है। इस रिसर्च में यह पाया गया कि पर्यावरण से जुड़े कई रसायन जिनमें जल, वायु और खानपान शामिल हैं, और ये इंसान के शरीर में नियमित रूप से प्रवेश भी करते हैं।
ऐसे 85 रसायनों पर 28 देशों के 174 वैज्ञानिकों ने जांच की और पाया कि सभी रसायन अपने आप में सुरक्षित हैं। लेकिन इनमें 50 रसायन ऐसे हैं जो पूरी तरह सुरक्षित होने के बावजूद एक दूसरे के साथ मिलकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को जन्म देते हैं।
इस नए रिसर्च में पता चला है कि रसायनों का यह संयोजन प्रत्येक 5 में से 1 कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की टीम के इस खुलासे के बाद खानपान और सांसों द्वारा शरीर में जाने वाले ऐसे रसायनों के मिश्रण के प्रभावों पर शोध के समर्थन में और अधिक संसाधनों की जरूरत पर जोर दिया जाने लगा।
लंदन स्थित ब्रूनल यूनिवर्सिटी में कैंसर बायोलॉजिस्ट हैमद यासई ने कहा कि पर्यावरण में फैले जो रसायन अपने आप में पूरी तरह सुरक्षित हैं उनमें से कुछ के आपस में मिलने भर से यदि वे इंसान के शरीर में जाकर कैंसर को जन्म देते हैं तो यह एक वैश्विक महामारी का हिस्सा है।
28 देशों के वैज्ञानिकों का यह शोध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की विशेष श्रृंखला के तहत विश्व प्रसिद्ध शोध पत्रिका ‘कार्सिनोजेनेसिस’ में प्रकाशित हुआ है।
Image Source - Getty
Read More Health News in Hindi