कई फीट दूर तक असर करता है सिगरेट का धुआं

एक शोध से साफ हुआ है कि सिगरेट का धुआं पास खड़े व्‍यक्ति के साथ ही 30 फीट दूर खड़े दूसरे लोगों पर भी असर करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कई फीट दूर तक असर करता है सिगरेट का धुआं


effect of smokingसिगरेट पीने से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में तो आप सभी को पता है। कुछ शोधों से यह भी पता चल चुका है कि सिगरेट इसके धुएं के संपर्क में आने वालों के लिए भी यह खतरनाक है।


यह नुकसान केवल सिगरेट से निकलने वाले धुएं के करीब जाने पर ही नहीं होता, बल्कि इससे काफी दूर रहने पर भी यह खतरा हो सकता है। नए अध्‍ययन में शोधकर्ताओं ने बताया है कि सिगरेट के 30 फीट के दायरे में रहने पर भी धुएं का असर आपको अपनी गिरफ्त में ले सकता है।


सड़क पर चलने के दौरान या ऑफिस के दरवाजे को छूने पर लोग आमतौपर पैसिव स्‍मोकिंग के संपर्क में आते हैं। सिगरेट पीने वाले भी इन चीजों को छूते हैं, जिनके संपर्क में आने पर लोगों को धूम्रपान के खतरों से गुजरना पड़ता है।


शोधकर्ताओं के मुताबिक अगर कोई व्‍यक्ति सिगरेट पीने वाले इनसान के आसपास से गुजरता है तो सामान्‍य के मुकाबले 100 गुना अधिक धुआं उसके फेफड़े में जाता है।


इस समस्‍या से निपटने को दफ्तरों में सिगरेट पीने पर रोक लगा दी गई है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इससे अन्‍य सार्वजनिक जगहों पर पैसिव स्‍मोकिंग की गिरफ्त में आने का खतरा बढ़ा है।


दक्षिण कोरिया स्थित सियोल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने निष्‍कर्ष निकालने के लिए हवा के प्रति घर मीटर में मौजूद दूषित कणों की जांच की। सिगरेट जलने से पहले व बाद हवा में काफी दूषित कण रिकॉर्ड किए गए।

 

 

 


Read More Health News In Hindi


Read Next

ब्रेन ट्रॉमा के इलाज में देरी से हो सकता है नुकसान

Disclaimer