Doctor Verified

पेशाब से बदबू आना हो सकता है इन 5 बीमारियों का संकेत, न करें नजरअंदाज

Smelly Urine Causes in Hindi: पेशाब से बदबू आना इन 5 बीमारियों का संकेत हो सकता है। इसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
पेशाब से बदबू आना हो सकता है इन 5 बीमारियों का संकेत, न करें नजरअंदाज


Urine Smell Can be a Sign of These Diseases in Hindi: जब कोई बीमारी होती है, तो किसी-न-किसी तरह का लक्षण जरूर नजर आता है। किसी को थकान, तो किसी को आलस और कमजोरी का अनुभव होता है। इतना ही नहीं, कई बार लोगों को शरीर में दर्द और पसीना आने जैसे लक्षण भी महसूस होते हैं। इसके अलावा, कई लोगों को पेशाब से गंध या बदबू आने जैसे लक्षणों का भी अनुभव हो सकता है। अगर आपके पेशाब से भी दुर्गंध या बदबू आती है, तो इस लक्षण को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। वैसे तो डिहाइड्रेशन की वजह से यूरिन से बदबू आना शामिल है। पेशाब से बदबू आना कई बीमारियों का भी संकेत हो सकता है। आइए, फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के डॉक्टर रमन कुमार से जानते हैं पेशाब से बदबू आना किन बीमारियों का संकेत होता है-

पेशाब से बदबू आना किन बीमारियों का संकेत है?

1. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन- Urinary Tract Infection

महिलाओं में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने का अधिक जोखिम होता है। जब यूटीआई मूत्राशय या मूत्रमार्ग को प्रभावित करता है, तो पेशाब के दौरान जलन और दर्द का अनुभव होता है। कई मामलों में इस दौरान पेशाब से खून भी निकलने लगता है। जब यह संक्रमण किडनी तक फैल जाता है, तो पेशाब से दुर्गंध आने लगती है। यूटीआई का समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी होता है।  अगर यूटीआई को ठीक न किया जाए, तो यह किडनी तक भी फैल सकता है। इसकी वजह से व्यक्ति को गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। 

2. बैक्टीरियल वेजिनोसिस

बैक्टीरियल वेजिनोसिस, योनि में होने वाला संक्रमण है। यह बैक्टीरिया के असंतुलन के कारण होने वाले सबसे आम संक्रमणों में से एक है। इसके अलावा, यह यौन संचारित संक्रमण के कारण भी हो सकता है। इस स्थिति में पेशाब से बदूब आने लगती है। इतना ही नहीं, इस दौरान आपको पेशाब करते समय दर्द और खुजली की दिक्कत भी हो जाती है। आप सफेद और पीले रंग का स्त्राव हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- किन कारणों से पेशाब में आती है बदबू? जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव के तरीके

3. डायबिटीज

डायबिटीज रोगियों के पेशाब से बदबू आ सकती है। अगर किसी के पेशाब से बदबू आ रही है, तो वह डायबिटीज का रोगी हो सकता है। दरअसल, जब डायबिटीज रोगी दवाइयों का सेवन करते हैं, तो उनके पेशाब से बदबू आ सकती है। खासकर, जब ब्लड शुगर लेवल हाई होता है। इस स्थिति में व्यक्ति को बार-बार पेशाब आ सकती है। इतना ही नहीं, थकान, तेज प्यास लगना और धुंधली दृष्टि आदि इसके लक्षण हैं।

इसे भी पढ़ें- पेशाब में बदबू और झाग आने पर अपनाएं ये घरेलू उपचार, मिलेगा फायदा

4. लिवर रोग

आजकल अधिकतर लोग किसी-न-किसी तरह के लिवर रोग से परेशान हैं। पेशाब से बदबू आना, लिवर रोग का भी संकेत हो सकता है। थकान, पीली त्वचा, वजन कम होना, पेशाब का रंग गहरा होना और सूजन आदि लिवर रोग के सामान्य लक्षण माने जाते हैं। 

5. ब्लैडर फिस्टुला

ब्लैडर फिस्टुला होने पर भी पेशाब से बदबू आ सकती है। यह फिस्टुला तब होता है, जब महिला की योनि ब्लैडर से जुड़ जाती है। यह स्थिति गंभीर हो सकती है। इसे वजाइनल फिस्टुला के रूप में भी जाना जाता है। आपको बता दें कि फिस्टुला तब होता है, जब योनि और किडनी से ब्लैडर तक पेशाब ले जाने वाली नली के बीच जोड़ आ जाता है।

Read Next

नाभि के ऊपर पेट में दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से समझे इसका कारण और इलाज

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version