जो लोग मोटापे के डर से खाने की कैलोरी बार-बार गिनते हैं, उनके लिए यह खबर अच्छी हो सकती है। अमेरिका में एक स्मार्ट प्लेट ईजाद हुई है जो ये बतायेगी कितना कैलोरी आपने लिया है। एक विशेष तकनीक से लैस यह प्लेट आपको भोजन की कैलोरी बताएगी। इस स्मार्ट प्लेट का निर्माण अमेरिका की एक फर्म ने किया है। इस प्लेट में तीन डिजीटल कैमरा लगे हैं, जो भोजन का फोटो लेकर वाई-फाई या ब्लूटूथ के जरिए एक मोबाइल तक पहुंचाएंगे।
यहां से इन फोटो को एक फोटो बैंक में भेजा जाएगा जो भोजन की पहचान करके उसमें मौजूद कैलरी की जानकारी उपलब्ध करायेगा। ‘द टाइम्स’ की खबर के मुताबिक प्लेट में लगा तराजू भोजन का वजन करेगा। इससे मालूम हो सकेगा कि प्लेट में जो खाना रखा है उसमें कितनी कैलोरी है।
फिट्ली के मुख्य कार्यकारी और संस्थापक एंथोनी ओरटिज कहते हैं, 'हमारा यह उपकरण कई तरह के भोजन और एक ही तरह के भोजन को पहचानने में सक्षम है और इसके आकलन लगभग 99 फीसदी सही होते हैं।'
एक बार भोजन की पहचान होने पर वह अगली बार अपने आप ही उसके बारे में यह प्लेट आपको तमाम जानकारी मुहैया करा देगा।
Image Source - Getty
Read More Health News in Hindi