जहरीला हो सकता है शराब में एनर्जी ड्रिक्‍स मिलाकर पीना

एल्कोहल और एनर्जी ड्रिंक का कॉकटेल केवल एल्कोहल के सेवन से कई गुना अधिक खतरनाक होता है, कैसे जानने के लिए पढ़ें यह खबर।
  • SHARE
  • FOLLOW
जहरीला हो सकता है शराब में एनर्जी ड्रिक्‍स मिलाकर पीना


energy drinks in alcholअगर आप शराब में एनर्जी ड्रिंक्‍स मिलाकर कॉकटेल बनाकर पीते हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसा करना आपकी सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। अमेरिका में हुए एक हालिया शोध के अनुसार इस तरह से शराब का सेवन आपके शरीर में जहर घोल सकता है।

 

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन इंस्टिट्यूट फॉर सोशल रिसर्च के शोध के अनुसार, एल्कोहल और एनर्जी ड्रिंक का कॉकटेल केवल एल्कोहल के सेवन से कई गुना अधिक खतरनाक होता है।

 

शोधकर्ता डॉ. मेगान पैट्रिक के अनुसार, ''हमने शोध में पाया कि अक्सर किशोर और युवा एल्कोहल के साथ एनर्जी ड्रिंक्स के कॉकटेल को अधिक पीते हैं जो उनके लिए जहरीला साबित हो सकता है। यह लोगों के मन में अधिक से अधिक पीने की इच्छा जगाता है जो उनके लिए जानलेवा हो सकता है।'' शोध के दौरान 652 प्रतिभागियों पर दो सप्ताह तक अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला है।

 

शोधकर्ताओं का मानना है कि एनर्जी ड्रिंक्स की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से एल्कोहल के साथ इसके कॉकटेल का सेवन भी बढ़ा है जो सेहत के लिहाज से कतई ठीक नहीं है। इससे हार्ट को खून पंप करने में दिक्कत भी होती है।




Read More Health News in Hindi

Read Next

रोज आधा घंटा व्‍यायाम करने से कम होता है मौत का जोखिम

Disclaimer