स्क्रबिंग शरीर की गहराई से सफाई करने के लिए बेहद जरूरी है। भले ही आप फेस मास्क, लोशन और महंगी क्रीम का इस्तेमाल करते हो पर स्क्रब की अपनी ही जगह है। दरअसल लंबे समय तक जब आप पूरे हफ्ते बाहर रहते हैं और धूप धूल में घुमते हैं, तो चेहरे की जमी हुई गंदगी और डेड सेल्स को निकालने के लिए स्क्रब की जरूरत पड़ती है। इसलिए अगर स्क्रबिंग आपकी स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा नहीं है, तो इसे अपने रूटीन का हिस्सा बना लें। वहीं स्क्रब को लेकर सबसे बड़ा प्रश्न जो सबसे सामने आता है, वो ये है कि कौन स्किन आपकी त्वचा के लिए सही है और कौन सा नहीं। अगर आप इसे खरीदने गएं, तो आप किन चीजों को अपने स्क्रब में चेक करेंगे। तो आइए आज हम आपको इन्हीं चीजों के बारे में बताते हैं।
कैसे करें स्क्रब का चुनाव (Scrub According To Skin Type)
1. ऑयली त्वचा के लिए (Scrub for Oily Skin)
स्क्रब के लिए जाएं जिसमें अनानास या खुबानी जैसे फलों के अर्क हों। खुबानी स्क्रब आपके लिए सबसे अच्छा काम करता है क्योंकि अन्य त्वचा प्रकारों की तुलना में ऑयली त्वचा अधिक गंदगी सोखती है। अखरोट स्क्रब के विपरीत, ये त्वचा की गहराई में जाकर तेल को चूसते हैं। अगर इसमें सैलिसिलिक एसिड या एलोवेरा का अर्क हो तो, ये संयोजन सीबम या तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में अद्भुत काम करता है। इसलिए अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आपको एक बार जरूर अपने स्क्रब में इन चीजों को जरूर चेक करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा की स्किन है सेंसेटिव ! बरसों से इस पौधे का इस्तेमाल कर अपने स्किन को फ्लोलेस बना रहीं हैं मलाइका
2. रूखी त्वचा के लिए (Scrub for Dry Skin)
हर हफ्ते में एक बार तो आपको कम से कम आदर्श रूप से स्क्रब करना चाहिए। सुनिश्चित करें कि आपका स्क्रब क्रीम की संगति का हो या कम से कम मॉइस्चराइजिंग तेलों का हो। यह चेहरे में नमी पैदा करने में मदद करते हैं और सूखापन में कमी लाती है। इसके अलावा आप शहद और ओट्स से बने होममेड स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि ओट्स आपकी त्वचा को साफ करता है, शहद इसे आरामदायक महसूस करवाता है।
3. सामान्य या मिक्सड त्वचा के लिए स्क्रब (Normal or Combination Skin)
अगर आपकी स्किन सामन्य यानी कि नॉर्मल है, तो आपको अपने स्क्रब में ज्यादा कुछ देखने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने स्क्रब में सौम्यता और पीएच लेवल चेक करना है। ये बेसिक नेचर का पीएच होना चाहिए। इसी तरह अगर आपकी स्किन मिक्सड त्वचा वाली है, तो आप ऐसे स्क्रब का चुनाव करें जो सौम्य हो और आपके चेहरे की प्राकृतिक नमी को खत्म न करे। इसके लिए आप अखरोट और पपीता के अर्क से बने स्क्रब का चुनाव कर सकते हैं। ये न केवल गंदगी दूर करते हैं बल्कि आपके चेहरे को ग्लो भी देते हैं।
इसे भी पढ़ें : Skin Care Tips: रसोई में मौजूद इन 3 चीजों बनाएं फेस स्क्रब, मिलेगी ग्लोइंग और मुलायम त्वचा
4. संवेदनशील त्वचा (Scrub for Sensitive Skin)
यहां आपकी त्वचा के लिए सौंदर्य उत्पादों को खरीदने का मुख्य नियम ये है कि हमेशा अपनी कोहनी पर एक पैच परीक्षण करें और फिर 24 घंटे के बाद ही उत्पाद का उपयोग करें। एक ऐसे स्क्रब का चुनाव करें, जो पैराबेन और सल्फेट्स से मुक्त है। सुनिश्चित करें कि इसमें ग्रीन टी, कॉफी या ओट्स का अर्क जरूर हो। यह बहुत अच्छा है अगर इसमें ग्लाइकोलिक एसिड होता है क्योंकि यह न केवल मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, बल्कि इसे चिकना बनाते हुए त्वचा की टोन को भी बेहतर बनाता है।
तो इससे पहले कि आप अपने स्क्रब को ऑनलाइन ऑर्डर करें या किसी स्टोर से खरीदें, इंग्रेडिएंट्स को ध्यान से पढ़ना याद रखें। इतना ही नहीं, सुनिश्चित करें कि आप अपने चेहरे को हफ्ते में दो बार से ज्यादा स्क्रब न करें। इसके अलावा, अपने चेहरे को स्क्रब का सबसे अच्छा समय रात है क्योंकि इसके बाद रात भर आपकी त्वचा को आसाम करने का मौका मिलता है।
Read more articles on Skin-Care in Hindi