Tan Removal Remedy At Home: गर्मी के दिनों में टैनिंग की समस्या आम हो जाती है। लोग टैनिंग को दूर करने के लिए तरह-तरह के उपायों को आजमाते हैं। कोई त्वचा पर क्रीम और लोशन लगाता है, तो कोई पूरे सीजन घर से निकलना ही बंद कर देता है। लेकिन आपको यह सब कुछ करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप घर बैठे भी टैनिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं। जी हां, यह संभव है। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना। बस किचन और गार्डन में मौजूद 4 चीजें इकट्ठा करनी है और बन गया टैनिंग से बचाव का उपाय। इसे आप कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर झटपट तैयार हो जाने वाले नुस्खे, त्वचा की समस्याओं को दूर करते हैं और त्वचा सेल्स को केमिकल्स के मुकाबले कम नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसा ही एक नुस्खा हमारे साथ लखनऊ की रहने वाली पूनम सक्सेना ने शेयर किया है। पूनम लखनऊ में रहती हैं और वह एक हाउसवाइफ हैं।
पूनम से मेरी मुलाकात 2 साल पहले एक कार्यक्रम में हुई थी। उस दौरान पूनम की देसी नुस्खों के प्रति रूचि के बारे में मुझे पता चला। पूनम घरेलू नुस्खों को ट्राई करना पसंद करती हैं। साथ ही, कई प्रतिष्ठित अखबारों के माध्यम से पाठकों के साथ वह अपने घरेलू उपायों को शेयर भी करती हैं। पूनम ने मुझे बातचीत में बताया कि उन्हें धूप और गर्मी के कारण टैनिंग हो गई है। टैनिंग दूर करने के लिए पूनम मैंगो पल्प का इस्तेमाल करती हैं। इससे उन्हें अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। सोचा क्यों न मैं भी आपके साथ पूनम का घरेलू उपाय शेयर करूं। ओनलीमायहेल्थ की स्पेशल स्किन केयर सीरीज में आज हम जानेंगे पूनम सक्सेना का बताया टैनिंग दूर करने का उपाय।
महंगे प्रोडक्ट्स को फेल कर सकता है यह नुस्खा- Home Remedy To Remove Tan Naturally
पूनम ने बताया कि वह ज्यादा घर से नहीं निकलती लेकिन इसके बाद उनकी स्किन में टैनिंग हो गई है। कई लोगों को पूनम की तरह यह लगता है कि घर में रहकर वह यूवी रेज से बच सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। यूवी रेज उन लोगों की त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकती है जो घर में रहते हैं। पूनम ने बताया कि वह टैनिंग दूर करने के लिए लगभग हर बड़ी कंपनी का एंटी-टैन प्रोडक्ट इस्तेमाल कर चुकी हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट्स महंगे ज्यादा और असरदार कम होते हैं। एक दिन पूनम को इंटरनेट पर मैंगो पल्प का एक वीडियो मिला। उस वीडियो पर लोगों ने कमेंट किया था कि इसे इस्तेमाल करके उन्हें बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। बस फिर क्या था, पूनम ने भी मैंगो पल्प का नुस्खा अपनी स्किन पर ट्राई कर डाला। इसे तैयार करने के लिए पूनम से केवल 4 इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया है। पहली बार में तो उन्हें कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला। लेकिन तीसरी-चौथी बार में फर्क नजर आने लगा था। टैनिंग कम होने लगी। पूनम ने बताया कि मैंगो पल्प को त्वचा पर लगाने से न सिर्फ टैनिंग दूर होती है बल्कि त्वचा को टैनिंग से बचाया भी जा सकता है।
टैनिंग से बचने के लिए ताजे मैंगो पल्प का इस्तेमाल किया- Tan Removal Home Remedy
सामग्री:
- 1 से 2 टेबलस्पून मैंगो पल्प
- 1 टेबलस्पून एलोवेरा
- 1 टेबलस्पून शहद
- 2 टेबलस्पून भीगे चावल का पेस्ट
विधि:
- पूनम ने टैनिंग दूर करने के लिए ताजे मैंगो पल्प को चेहरे पर लगाया है।
- इस नुस्खे को बनाने के लिए पूनम ने पहले आम के गूदे को एक कटोरी में निकाल लिया।
- फिर उसमें शहद और एलोवेरा मिलाया।
- इसके बाद भीगे चावल का पेस्ट डाला।
- टैनिंग दूर करने का उपाय तैयार है।
इसे भी पढ़ें- त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकता है आम, जानें इसके प्रयोग का तरीका
मैंगो पल्प को चेहरे पर कैसे लगाएं?- How To Apply Mango Pulp On Face
- पूनम ने बताया कि मैंगो पल्प को चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
- इसके बाद फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं। गर्दन के हिस्से पर भी फेस पैक अप्लाई करें।
- अब 20 मिनट के लिए मैंगो पल्प को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।
- इसके बाद पानी से त्वचा को साफ करे लें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
- हफ्ते में 1 से 2 बार मैंगो पल्प को चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- टैनिंग ने खराब कर दिया चेहरा? रातभर में टैन हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
क्या आम से टैनिंग दूर होती है?- Does Mango Helps To Reduce Tanning
कई लोग आम के गूदे को टैनिंग दूर करने के लिए असरदार मानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आम में विटामिन-सी होता है। यह एक ब्राइटनिंग एजेंट है। टैनिंग के कारण चेहरे पर नजर आने वाले धब्बों को दूर करने के लिए मैंगो पल्प का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। 2013 में एक कोरियाई अध्ययन किया गया जिसमें यूवी रेज के कारण खराब हुई त्वचा पर आम का पॉजिटिव असर देखा गया। आम में कैरोटीनॉयड पाया जाता है। एक जर्मन अध्ययन के मुताबिक, आम के गूदे से त्वचा को यूवी रेज से बचाया जा सकता है। इसी शोध में आम के एंटी-एक्ने गुण का भी जिक्र किया गया है। आम में विटामिन-ए पाया जाता है जिससे चेहरे की चमक बढ़ती है। अगर आपको आम से एलर्जी है, तो आप इस नुस्खे को ट्राई न करें। बेहतर जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। ओनलीमायहेल्थ की सेल्फ ट्राइड सीरीज को आप पसंद कर रहे हैं, तो अपने सुझाव या नजरिया हमारे साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से साझा करें।