Homemade Lotion For Dry Skin: मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है। इस मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। त्वचा को हेल्दी रखने के लिए लोग तरह-तरह के उत्पादों का प्रयोग करते हैं। ये उत्पाद सुनने और दिखने में लुभावने जरूर लगते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि इन उत्पादों में ढेरों केमिकल्स मौजूद होते हैं। इन केमिकल्स से स्किन बेजान हो जाती है। समय से पहले ही त्वचा में एजिंग साइन्स नजर आने लगते हैं। माना कि ऐसा तुरंत नहीं होता, लेकिन लंबे समय तक स्किन केयर उत्पादों के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा की गुणवत्ता घटने लगती है। त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए पुराने समय में कई तरह के प्राकृतिक उपायों की मदद ली जाती थी। प्राकृतिक चीजें काफी हद तक त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार साबित होती हैं। हमारे घरों में दादी-नानी के कई नुस्खे मौजूद हैं। इन घरेलू नुस्खों के फायदों को नकारा नहीं जा सकता। ओनलीमायहेल्थ की 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' के तहत ऐसा ही एक नुस्खा हमारे साथ मीनू शर्मा ने शेयर किया। इस नुस्खे पर विस्तार से आगे बात करेंगे।
30 सालों से त्वचा के लिए इस्तेमाल कर रही हूं नारियल का तेल
मीनू पेशे से टीचर हैं और दो बच्चों की मां हैं। ये 40 साल की हैं, लेकिन इनकी त्वचा हमेशा 20-21 साल की किसी लड़की जैसी लगती है। हर कोई मीनू की स्किन की तारीफ करता है। बिना मेकअप किए और कुछ लगाए बगैर भी मीनू की स्किन चमकती रहती है। वह स्कूल में मेरी टीचर रही हैं और अब बिल्कुल एक दोस्त जैसी हैं। मैं भी उनकी ग्लोइंग स्किन की मुरीद हूं। जब भी मैं उनसे मिलती हूं, मेरा एक ही सवाल होता है कि आप स्किन पर क्या लगाती हैं? हर बार वह एक ही जवाब देती हैं कि वह त्वचा पर नारियल का तेल लगाती हैं। बीते 30 सालों में मीनू ने त्वचा की केयर करने के लिए सबसे ज्यादा अगर किसी चीज का इस्तेमाल किया है, तो वह है नारियल का तेल। मीनू ने बताया कि उनकी मां चेहरे पर हमेशा से नारियल तेल लगाया करती थीं। यह आदत कई सालों तक रही। जब मैं बड़ी हुई, तो त्वचा पर नारियल तेल लगाना बंद कर दिया।
नारियल तेल से मेरी स्किन को मिला नेचुरल ग्लो- Coconut Oil Lotion Benefits
स्किन पर ऑयल लगाना इतना आसान नहीं है। अगर त्वचा में अतिरिक्त तेल होगा, तो स्किन ऑयली नजर आएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए मीने ने कोकोनट ऑयल का लोशन तैयार किया। मीनू भी अपनी मां की तरह नारियल तेल को त्वचा के लिए फायदेमंद मानी जाती है। हमारे एक्सपर्ट्स भी ऐसा मानते हैं कि कोकोनट ऑयल त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करता है। नारियल तेल में ऐसे फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं, जो नमी को ब्लॉक कर देते हैं। मीनू बीते 30 सालों से स्किन पर नारियल का तेल लगा रही हैं। मीनू ने बताया कि उन्होंने कोकोनट ऑयल से घर पर लोशन तैयार किया, जिसे बनाना आसान है। तो चलिए जानते हैं कोकोनट ऑयल का होममेड लोशन बनाने का तरीका।
नारियल तेल से लोशन बनाने का तरीका- How to Make Coconut Oil Lotion
सामग्री: नारियल तेल, विटामिन-ई ऑयल, एसेंशियल ऑयल
विधि:
- नारियल तेल से लोशन बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को गर्म करें।
- नारियल तेल जब पिघल जाए, तो उसमें विटामिन-ई ऑयल मिलाएं।
- जब यह मिश्रण अच्छी तरह से मिक्स हो जाएगा, तो सफेद रंग का टेक्सचर नजर आने लगेगा।
- इसमें एसेंशियल ऑयल की 4 से 5 बूंदें डालें और मिक्स करें।
- इस मिश्रण को एयरटाइट कंटेनर में रखकर स्टोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन की देखभाल का सही तरीका क्या है? जानें 5 टिप्स
कोकोनट ऑयल लोशन का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Coconut Oil Lotion
- लोशन को लगाने से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें।
- कोकोनट ऑयल लोशन को हाथ-पैर, चेहरे और शरीर के अन्य अंगों पर लगाएं।
- आप सुबह-शाम इस लोशन का प्रयोग कर सकते हैं।
- होममेड लोशन को ज्यादा मात्रा में बनाकर न रखें। इससे उसके खराब होने का डर रहता है। होममेड लोशन को फ्रिज में रखकर स्टोर करें और धूल-मिट्टी से बचाएं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।