होने वाली है शादी? न करें स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां, गायब हो सकता है ग्लो

Skincare Mistakes You Need To Avoid Before Your Wedding Day: शादी करने से पहले इन स्किनकेयर गलतियों को करने से बचें। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: May 24, 2023 13:40 IST
होने वाली है शादी? न करें स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां, गायब हो सकता है ग्लो

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Skincare Mistakes You Need To Avoid Before Your Wedding Day: शादी हर किसी के लिए बड़ा दिन होता है। इसके लिए कई महीनों से पहले ही तैयारी शुरु हो जाती है। दूल्हा-दूल्हन के साथ पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा रहता है। दूल्हा-दूल्हन अक्सर बेस्ट लगने के चक्कर में कई बार स्किन से जुड़ी कोई नई चीज को ट्राई कर लेते है। जिस कारण पिंपल्स, सूजन और लालिमा की समस्या भी हो जाती है। ध्यान रखें, शादी से पहले ही अपना एक फाइनल लुक का ट्रायल लें और इस फाइनल लुक के बाद फेस पर कोई ट्रीटमेंट लेने से बचें। इस फाइनल लुक के साथ ही आगे बढ़े।मसाथ ही शादी की डेट फिक्स होने के बाद से ही नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद, 3 लीटर पानी, और योग आदि को नियमित रूटीन का हिस्सा बनाएं। ऐसा करने से चेहरे नैचुरल ग्लो करेगा और मेकअप की कम जरूरत पड़ेगी। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्किनकेयर से जुड़ी उन गलतियों के बारे में जिन्हें शानी करने से पहले बचना चाहिए।

वैक्सिंग

शादी से ठीक पहले चेहरे, छाती और पीठ पर वैक्सिंग कराने से बचना चाहिए क्योंकि इससे मुंहासे हो सकते हैं और निशान भी पड़ सकते हैं। इससे बचने के लिए वैक्सिंग शादी से थोड़े दिन पहले ही कराएं। उसी ब्रांड का उपयोग करें जिसे आप अक्सर करते है।

घरेलू उपाय

आजकल इंटरनेट और हर जगह घरेलू उपायों को करने के बारे में बताया जाता है। वहीं दूल्हन को, तो ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा जेल, शहद और नींबू आदि लगाने के बारे में बताया जाता है। लेकिन शादी से कुछ दिन पहले नई चीजों को ट्राई करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से स्किन पर इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।

skincare

थ्रेडिंग 

शादी से पहले ही अपनी थ्रेडिंग किस तरह की रखनी है। इस बारे में फैसला लें। शादी से कुछ दिन पहले नई तरह की शेप कराने से बचना चाहिए क्योंकि कई बार नए प्रयोग करने से चेहरा का लुक खराब हो सकता है और स्किन पर दाने भी हो सकते है।

इसे भी पढ़ें- मिलावटी हल्दी की पहचान कैसे करें? जानें नकली हल्दी खाने से सेहत को होने वाले नुकसान

मेकअप लगाकर न सोएं

जी हां, स्किन को ग्लोइंग बनाने और एक्ने से बचने के लिए मेकअप को हटाकर ही सोएं। मेकअप लगाकर सोने से पोर्स बंद होने का खतरा रहता है और स्किन की शाइन चली जाती है। वहीं रात को मेकअप हटाने के बाद स्किन को मसाज करें। ऐसा करने से स्किन ग्लोइंग बनती है।

ब्यूटी सैलून को प्रोसेस को समझें

शादी से पहले ब्यूटी सेलून से जुड़े सारे प्रोसेस को समझने से उस दिन आसानी होती है। साथ ही अपने मेकअप आर्टिस्ट के बारे में भी कुछ जानकारी जरूर रखें। उस दिन स्किन पर कौन से प्रोडक्ट्स से आपका मेकअप किया जाएगा। इस बारे में भी जानकारी रखने की कोशिश करें।

शादी से पहले स्किन केयर से जुड़ी इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। साथ ही चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer