नाक के आस-पास निकलने वाली फुंसी दूर कर सकता है गुलाब जल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Pimples Around Nose: नाक के आस-पास मौजूद प‍िंंपल्‍स पर गुलाब जल लगाएं। इसमें एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। इससे स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन ठीक हो जाता है।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: May 24, 2023 13:14 IST
नाक के आस-पास निकलने वाली फुंसी दूर कर सकता है गुलाब जल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Pimples Around Nose Causes: क्‍या आपकी नाक के आस-पास भी प‍िंपल्‍स नजर आते हैं? नाक के आस-पास की त्‍वचा, चेहरे के बाकी ह‍िस्‍से से ज्‍यादा ड्राई होती है। ऐसा पोर्स के कारण होता है। नाक पर या आस-पास, चेहरे के मुकाबले ज्यादा बड़े पोर्स होते हैं। इस कारण नाक ऑयली रहती है और के साथ ही ब्‍लैकहेड्स भी नजर आते हैं। वहीं कुछ लोगों में T-जोन ज्‍यादा ऑयली होता है। इस कारण त्‍वचा पर अक्‍सर प‍िंपल्‍स हो जाते हैं। पानी की कमी के कारण भी प‍िंपल्‍स की समस्‍या हो सकती है। नाक के आस-पास प‍िंपल्‍स होने का कारण सर्दी-जुकाम भी हो सकता है।जुकाम हो जाने पर बार-बार नाक पोंछने के कारण त्‍वचा पर रगड़ लगती है। इससे त्‍वचा ड्राई हो जाती है और प‍िंपल्‍स हो सकते हैं। ड्राई स्‍क‍िन में इन्‍फेक्‍शन जल्‍दी होता है। इन्‍फेक्‍शन से त्‍वचा में एक्‍ने, जलन, खुजली जैसी समस्‍याएं होने लगती हैं। इन्‍फेक्‍शन के कारण नाक के आस-पास की त्‍वचा लाल हो जाती है। नाक के आस-पास मौजूद प‍िंपल्‍स को दूर करने के ल‍िए गुलाब जल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीसेप्‍ट‍िक गुण होते हैं। त्‍वचा का इन्‍फेक्‍शन दूर करने में इसे फायदेमंद माना जाता है। गर्मी के द‍िनों में गुलाब जल, त्‍वचा के ल‍िए क‍िसी वरदान से कम नहीं है। गुलाब जल की तासीर ठंडी होती है। इससे त्‍वचा को ठंडक म‍िलती है और इन्‍फेक्‍शन दूर हो जाता है। जानें प‍िंपल्‍स का इलाज, गुलाब जल से कैसे करें।    

प‍िंपल्‍स दूर करने में क्‍यों फायदेमंद है गुलाब जल?- Benefits Of Rose Water For Pimples

गुलाब जल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। त्‍वचा में प‍िंपल्‍स के कारण होने वाली सूजन और जलन को कम करने के ल‍िए इसे फायदेमंद माना जाता है। गुलाब जल एक प्राकृतिक टोनर है जो त्‍वचा के छिद्रों को साफ करता है। गुलाब जलन की मदद से त्‍वचा पर जमे अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद म‍िलती है। गुलाब जल त्‍वचा का पीएच स्‍तर बनाए रखने में मदद करता है। इससे प‍िंपल्‍स को रोका जा सकता है। गुलाब जल से त्‍वचा को नमी म‍िलती है। पर्याप्‍त नमी से त्‍वचा रूखी नहीं होती और प‍िंपल्‍स नहीं होते।   

गुलाब जल से साफ करें चेहरा- Use Rose Water as Cleanser

rose water benefits

नाक के आस-पास नजर आने वाले प‍िंपल्‍स को दूर करने के ल‍िए गुलाब जल से चेहरे को साफ करें। गुलाब जल एक बेहतरीन क्‍लींजर है। इससे त्‍वचा में मौजूद गंदगी साफ होती है और प‍िंपल्‍स का इलाज करने में मदद म‍िलती है। द‍िन में दो बार गुलाब जल से चेहरे को साफ करें। गुलाब जल में कॉटन बॉल डालें और उससे चेहरे को हल्‍के हाथ से रगड़ें।

गुलाब जल टोनर से दूर होंगे प‍िंपल्‍स- Use Rose Water Toner

गुलाब जल को टोनर की तरह भी त्‍वचा पर लगा सकते हैं। गुलाब जल को एक साफ बोतल में भरें। त्‍वचा को एंटीसेप्‍ट‍िक फेसवॉश से साफ करने के बाद, टोनर स्‍प्रे कर लें। द‍िन में 2 बार गुलाब जल टोनर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बाजार में म‍िलने वाले गुलाब जल में कई तरह के केम‍िकल्‍स हो सकते हैं इसल‍िए इसे लगाने से पहले इंग्रीड‍िएंट्स चेक कर लें।

इसे भी पढ़ें- गर्मी में प‍िंंपल्‍स से छुटकारा द‍िलाएंगे डायटीशियन रुजुता दिवेकर के बताए ये 3 ट‍िप्‍स, आप भी करें ट्राई

रोज वॉटर से बने आइस क्‍यूब से करें प‍िंपल्‍स का इलाज- Use Rose Water Ice Cube

गर्मी में नाक के आस-पास या शरीर के अन्‍य ह‍िस्‍सों में प‍िंपल्‍स की समस्‍या बढ़ जाती है। इसका इलाज करने के ल‍िए गुलाब जल से बने आइस क्‍यूब का प्रयोग करें। गुलाब जल को आइस ट्रे में जमा दें। इसे चेहरे पर प‍िंपल्‍स वाले स्‍थान पर लगाएंं। आइस क्‍यूब को हमेशा साफ कपड़े में लपेटकर ही त्‍वचा पर लगाना चाह‍िए। गुलाब जल से बने आइस क्‍यूब से त्‍वचा को ठंडक म‍िलेगी और प‍िंपल्‍स ठीक हो जाएंगे।        

नाक के आस-पास नजर आने वाले प‍िंपल्‍स को गुलाब जल से ठीक कर सकते हैं। गुलाब जल को टोनर, आइस क्‍यूब और क्‍लींजर के रूप में इस्‍तेमाल करें। यह जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें। 

Disclaimer