इन 5 कारणों से पुरुषों के लिए जरूरी है स्किन टोनर, जानें इसे लगाने के फायदे

स्किन टोनर पुरुषों (Skin toner benefits for men) की हार्ड स्किन को आसानी से मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है। जानते हैं इसके फायदे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 कारणों से पुरुषों के लिए जरूरी है स्किन टोनर, जानें इसे लगाने के फायदे


पुरुष, महिलाओं की तुलना में अपने स्किन केयर रूटीन पर कम ध्यान देते हैं। इसकी वजह से उनकी स्किन ज्यादा सख्त और खराब हो सकती है। ऐसे में पुरुषों के लिए जरूरी है कि वो अपने स्किन केयर रूटीन में उन चीजों को शामिल करें जो कि त्वचा को साफ, सुंदर और सुरक्षित रखे। स्किन टोनर (Skin Toner) कुछ ऐसा ही काम करते हैं। दरअसल, टोनर आमतौर पर छिद्रों की उपस्थिति को कम करने, त्वचा की टोनिंग करने यानी कि अंदर से कसने और तेल और गंदगी को हटाने वाले होते हैं। टोनर अकेले क्लीन्जर की तुलना में गंदगी, तेल और अशुद्धियों को अधिक कुशलता से साफ करने में मदद करते हैं। साथ ही ये त्वचा को पर्यावरणीय नुकसानों से से सुरक्षित रखते हैं। इसलिए पुरुषों को भी अपने स्किन केयर रूटीन में  स्किन टोनर (Skin toner for men) को शामिल करना चाहिए। तो, आइए जानते हैं पुरुषों के लिए  स्किन टोनर के फायदे।

 Inside1skintoner

image credit: Balding Beards

पुरुषों के लिए स्किन टोनर के फायदे-Skin toner benefits for men

1. स्किन की सफाई के लिए 

स्किन के लिए स्किन टोनर वैसे तो कई तरह से काम करते हैं पर सबसे पहले ये त्वचा की डीप क्लींजिंग का काम करता है। ये पोर्स के अंदर तक जा कर त्वचा को साफ करता है और इसे अंदर से शांत करता है। इस तरह ये रेडनेस को कम करता है और आपकी स्किन को अंदर से स्वस्थ रखने में मदद करता है। इस वजह से आपकी त्वचा रिफ्रेश और अंदर से ग्लो करती है। इतना ही नहीं ये ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद है। दरअसल, जब आप अपने ऑयली स्किन के लिए स्किन टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो, ये स्किन के अंदर से गंदगी और अतिरिक्त ऑयल की सफाई करता है। इससे स्किन साफ रहती है और ऑयल का प्रॉडक्शन कम हो जाता है। 

इसे भी पढ़ें : अपनी स्किन टाइप के अनुसार सर्दियों में इस्तेमाल करें कोल्ड क्रीम, जानें इसे लगाने का सही समय और तरीका

2. त्वता को मॉइस्चराइज करने के लिए 

फेस टोनर त्वचा में नमी को लॉक करने में मदद करता है। इस वजह से आपकी त्वचा अंदर से मॉइस्चराइज रहती है। दरअसल, टॉनर में कुछ हेम्यूकटेंट्स (humectants) होते हैं, जो कि पोर्नस के अंदर जा कर त्वचा को नमी पहुंचाने का काम करते हैं। इसके अलावा जिनकी त्वचा ड्राई है उनके लिए भी ये बेहद फायदेमंद है। ये ड्राई स्किन को अंदर से नरिश करने का काम करती है और त्वचा में लंबे समय तक नमी बनाए रखने में मदद करती है। इसलिए पुरुषों के लिए स्किन टोनर बहुत ही फायदेमंद है।

3. त्वचा पर दिखने वाले पोर्स को कम करने के लिए

फेस टोनर त्वचा पर दिखने वाले पोर्स को कम करने का काम करता है। पुरुषों में त्वचा के पोर्स ऐसे भी बड़े-बड़े होते हैं और दाढ़ी साफ करने पर नजर आते हैं। ऐसे में इसे लगाना त्वचा को साफ करने में मदद करता है। फेस टोनर लगाने के लिए एक नरम कॉटन बॉल या पैड पर थोड़ी मात्रा में टोनर लगाएं और धीरे से अपने चेहरे को पोंछें। इससे तेल निकल जाएगा और आपको महसूस होगा कि आपके पोर्स थोड़े छोटे नजर आ रहे हैं। 

 Inside2skintonerformen

image credit: eMediHealth

4. पॉल्यूशन से बचाव के लिए

फेस टोनर त्वचा से हानिकारक तत्वों को साफ करने में मदद करता है। ये त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव और फाइन रेडिकल्स से बचाता है। इसके अलावा ये झुर्रियों को कम करने में मदद करता है और त्वचा की टोनिंग में मदद करता है। इससे त्वचा में अंदर लोचपन आता है और आप समय से पहले बूढ़ा दिखने से बच जाते हैं। इसलिए त्वचा को लंबे समय तक अंदर से जवान बनाए रखना चाहते हैं तो, फेस टोनर  का इस्तेमाल जरूर करें। 

इसे भी पढ़ें : त्वचा के लिए बेहद खास है सूर्य की पहली किरण, जानें सुबह जल्दी उठकर धूप सेंकने से त्वचा को मिलने वाले फायदे

5. स्किन का पीएच बैलेंस करने के लिए 

यह आपकी त्वचा के पीएच संतुलन को बहाल करता है। हमारी त्वचा स्वाभाविक रूप से एसिडिक होती है, आमतौर पर त्वचा का पीएच संतुलन पांच और छह के बीच होना चाहिए।। लेकिन साबुन की एसिडिक प्रकृति के कारण सफाई के बाद वह संतुलन गड़बड़ा सकता है। जब ऐसा होता है, तो आपकी त्वचा को अपने सामान्य स्तर पर लौटने के लिए लंबा समय ले लेती है और इसके कारण आपकी त्वचा ज्यादा ऑयली हो सकती है। लेकिन टोनर का उपयोग करने से इस संतुलन को जल्दी करने में मदद मिल सकती है।

आप फेस टोनर के सुबह उठ कर अपना चेहरा साफ कर सकते हैं या फिर रात में सोने से पहले अपना चेहरा साफ कर सकते हैं। आप चाहें तो,  अपने लिए होम मेड फेस टोनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह पुरुषों को अपने स्किन केयर रूटीन में फेस टोनर को जरूर शामिल करना चाहिए।

Main image credit: Pinterest

Read Next

प्रेगनेंसी के दौरान हो सकती हैं त्वचा से जुड़ी ये 7 समस्याएं, जानें कैसे करें देखभाल

Disclaimer