क्या आप भी कराती हैं स्किन पीलिंग? जानें इससे होने वाले नुकसान

स्किन पीलिंग कराने या फिर होने से स्किन पर कई तरह की समस्याएं जैसे- स्किन का लाल होना, दाग-धब्बे पड़ना इत्यादि परेशानी हो सकती है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आप भी कराती हैं स्किन पीलिंग? जानें इससे होने वाले नुकसान


स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं कई तरह के उपायों का सहारा लेती हैँ। इन उपायों में घरेलू उपचार, केमिकल युक्त प्रोडक्ट और कई तरह के स्किन ट्रीटमेंट शामिल हैं। इन सभी उपायों से स्किन की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन कुछ ऐसे ट्रीटमेंट होते हैं, जो स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ स्किन पर होने वाली कई समस्याओं के जिम्मेदार भी होते हैं। इन्हीं स्किन ट्रीटमेंट में शामिल है स्किन पीलिंग, यह एक ऐसा ट्रीटमेंट है। जिसके जरिए स्किन से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्ट को हटाया जाता है। लेकिन कभी-कभी स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट लेने के बाद स्किन खुद-ब-खुद पील होने लगती है, जो आपकी स्किन के लिए नुकसानदेय हो सकता है। यह समस्या बार-बार स्किन पीलिंग कराने की वजह से होता है। 

स्किन पीलिंग से होने वाली समस्याएं या नुकसान

अगर आप बार-बार स्किन पीलिंग करते हैं, तो इससे आपकी स्किन पर रेडनेस, जलन और दर्द जैसी परेशानी हो सकती है। साथ ही कुछ लोगों की स्किन छिल भी जाती है। स्किन पीलिंग के कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जैसे- काफी ज्यादा गर्म पानी से स्किन को धोना, स्किन को ओवर एक्सफोलिएशन, स्किन में नमी की कमी, केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल इत्यादि। 

इसे भी पढ़ें -  स्किन की चमक बढ़ाने के लिए लगाएं नारियल तेल और बेकिंग सोडा, जानें इस्तेमाल का तरीका

स्किन का छिलना

अगर आप बार-बार स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट लेते हैं, तो इससे आपकी त्वचा छिल सकती है। जिसमें स्किन में  काफी ज्यादा दर्द और जलन का अनुभव होता है। इस तरह की स्थिति से बचने के लिए बार-बार स्किन पीलिंग न करें। 

नमी की कमी

स्किन पीलिंग करने के लिए कुछ लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। गर्म पानी का अधिक इस्तेमाल करने से स्किन की नमी खो जाती है। साथ ही इससे स्किन पर दाने होने की भी समस्या हो सकती है। 

लालिमा

बार-बार स्किन पीलिंग करने से स्किन काफी ज्यादा रेड हो सकता है। साथ ही आपकी स्किन की चमक भी खो सकती है। इसलिए जरूरत पड़ने पर ही स्किन पीलिंग करें। 

स्किन हो जाती है सेंसटिव

स्किन में ओवर एक्सफोलिएशन के वजह से स्किन काफी ज्यादा सेंसटिव हो सकती है। जिसकी वजह से अगर आप स्किन पर अन्य तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको काफी जलन और दर्द महसूस हो सकता है। खासतौर पर इसकी वजह से स्किन में इरिटेशन की समस्या हो सकती है। 

त्वचा के रंग में बदलाव 

स्किन पर केमिकल पील यानि केमिकल युक्त स्किन पीलिंग करना से आपकी स्किन की रंगत पर भी असर पड़ सकता है। अगर आपकी स्किन साफ है, तो इसकी वजह से स्किन पर हाइपरपिगमेंटेशन हो सकती है। वहीं, सामान्य स्किन वालों को हाइपोपिगमेंटेशन हो सकती है। 

संक्रमण का कारण

स्किन पीलिंग कराने से स्किन पर दाद और वायरस का खतरा हो सकता है। खासतौर पर अगर आप स्किन पीलिंग कराते हैं, तो आपकी स्किन भड़क सकती है। स्किन पर केमिकल पील कराने से कभी-कभी स्किन पर बैक्टीरियल संक्रमण या फंगल संक्रमण का कारण बन सकता है। हालांकि, यह समस्या कुछ ही मामलों में देखने को मिलती है। 

इसे भी पढ़ें - गिलोय से बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती, जानें स्किन की समस्याओं में इस्तेमाल करने के 5 तरीके

स्किन पर निशान पड़ना

बार-बार या फिर केमिकल युक्त स्किन पील कराने से स्किन पर दाग-धब्बे भी पड़ सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बजाय घरेलू उत्पादों से घर पर ही स्किन पीलिंग करें। ताकि स्किन को किसी तरह का नुकसान न हों।  

स्किन पीलिंग कराने से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की परेशानी दूर हो सकती है। लेकिन ध्यान रखें कि केमिकल युक्त स्किन पीलिंग स्किन पर कम कराएं। वहीं, बार-बार स्किन पीलिंग न करेँ। इससे आपकी स्किन खुद ब खुद पील होने लगती है, जिसकी वजह से स्किन पर काफी नुकसान हो सकता है।

 

Read Next

Dead Skin on Lips: होंठों के डेड स्किन को निकालने के लिए आजमाएं ये 6 आसान उपाय

Disclaimer