Skin Care For Groom: दुल्हा बनने वाले हैं तो फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, शादी के दिन रहेगा गजब का ग्लो

Skin Care Tips For Groom Before Marriage: अगर आप भी दुल्हे बनने वाले हैं, तो त्वचा में निखार पाने के लिए आप इन खास टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
Skin Care For Groom: दुल्हा बनने वाले हैं तो फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, शादी के दिन रहेगा गजब का ग्लो


Skin Care Tips For Groom To Be At Home: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है। यह दिन जितना दुल्हन के लिए खास होता है, उतना ही यह एक दुल्हे के लिए भी खास होता है। लेकिन अक्सर हम दुल्हन के स्किन केयर के बारे में ही बात करते हैं, जबकि लड़कियों की तरह लड़कों के लिए भी स्किन केयर उतना भी जरूरी है। स्किन केयर से न सिर्फ स्किन हेल्दी रहती है, बल्कि इससे त्वचा पर भी निखार बना रहता है। तो अगर आप भी चाहते हैं कि शादी के दिन आपकी स्किन ग्लो करे, तो ऐसे में आप डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ आंचल पंथ की बताई इन खास टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

groom skin care

शादी से पहले लड़के त्वचा की देखभाल कैसे करें- Skin Care Tips For Groom To Be

अच्छा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें

स्किन को हाइड्रेटेड और क्लीन रखने के लिए जरूरी है कि एक अच्छा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल जरूर करना। अपने स्किन टाइप के मुताबिक मॉइस्चराइजर खरीदें और ध्यान रखें कि उसमें सेरामाइड और हाइड्रोलिक एसिड जरूर हो। इससे आपका स्किन टेक्सचर बेहतर होगा और आपकी स्किन हेल्दी भी रहेगी।

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन इस्तेमाल करना हर किसी के लिए जरूरी है। यह न सिर्फ स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है, बल्कि स्किन को हेल्दी बनाए रखने में भी मदद करती है। इसलिए अपने स्किन टाइप के मुताबिक सनस्क्रीन जरूर खरीदें। अगर आप धूप में ज्यादा जाते हैं, तो एसपीएफ 50 वाली सनस्क्रीन लगाएं लेकिन अगर धूप में जाना कम होता है, तो एसपीएफ 30 की सनस्क्रीन लगाएं।

इसे भी पढ़ें- दूल्हा बनने वाले हैं तो शादी में स्मार्ट और आकर्षक दिखने के लिए अपनाएं ये डाइट और ग्रूमिंग टिप्स

ब्लैकहैड्स हटाएं

अगर आपकी नाक पर ब्लैकहैड्स हो गए हैं, तो स्क्रबिंग के जरिए इन्हें क्लीन करें। इसके बावजूद अगर आपको फर्क नजर नहीं आता तो, किसी प्रोफेशनल ट्रीटमेंट की मदद लें।

फेस मास्क भी लगाएं

फेस मास्क स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है, साथ ही इससे स्किन हेल्दी भी होती है। अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो शीट मास्क इस्तेमाल करें, इससे स्किन मॉइस्चराइज और हेल्दी बनती है। लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो क्ले मास्क इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल रहेगा और आपकी स्किन ग्लो भी करेगी। 

दिन में दो बार चेहरा धोएं

स्किन को क्लीन रखने के लिए जरूरी है कि चेहरे की गहराई से सफाई की जाए। इसलिए दिन में दो बार चेहरे की क्लींजिंग जरूर करें। एक बार नहाते वक्त और दूसरी बार रात में सोने से पहले। इससे त्वचा पर जमी गंदगी निकल जाती है और आपकी स्किन हेल्दी रहती है। 

इसे भी पढ़ें- शादी से पहले दूल्हा- दुल्हन को ग्लोइंग स्किन के लिए लगाना चाहिए ये खास उबटन, जानें बनाने का तरीका और फायदे

बियर्ड स्टाइल पहले से तय करें

अपनी शादी पर ज्यादातर लड़के बियर्ड लूक रखना पसंद करते हैं। अगर आप भी कोई नया बियर्ड लूक ट्राई करने के लिए सोच रहे हैं, तो शादी से एक महिना पहले ही नया लूक ट्राई करें। जिससे आपको शादी वाले दिन किसी स्किन प्रॉब्लम से न जूझना पड़े। 

इस तरह से आप शादी से पहले अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। इसके साथ ही डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल पर भी ध्यान दें। जिससे आपकी स्किन आंतरिक रूप से भी हेल्दी रहे। 

 

Read Next

Skin Care Tips: इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान, तो नेचुरली ग्लो करेगी स्किन

Disclaimer