ग्लोइंग स्किन के लिए हफ्ते में एक बार लगाती हूं ये खास होममेड फेस पैक, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Glowing Skin Pack: स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए प्रीति इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं. इससे उनकी त्वचा की कई समस्याएं भी ठीक हुईं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्लोइंग स्किन के लिए हफ्ते में एक बार लगाती हूं ये खास होममेड फेस पैक, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Glowing Skin Pack In Hindi: खूबसूरत और निखरी हुई त्वचा हर किसी को पसंद होती है। खासकर, हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन एकदम साफ और ग्लोइंग हो। लेकिन प्रदूषण, गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण ज्यादातर लोगों को त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। धूप और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे पर टैनिंग, मुंहासे और डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही, इनके ज्यादा इस्तेमाल से चेहरे का प्राकृतिक निखार भी कम होने लगता है। लेकिन कुछ प्राकृतिक उपायों की मदद से आप अपने चेहरे की चमक और निखार को बढ़ा सकते हैं। ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा हमारे साथ प्रीति तिवारी ने शेयर किया है। 29 वर्षीय प्रीति पेशे से एक इंजीनियर हैं। लेकिन फैशन और ब्यूटी में खास रुचि होने की वजह से वे अलग-अलग स्किन केयर रेमेडीज को फॉलो करती रहती हैं। अपने चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए वे एक खास होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। प्रीति का कहना है कि इस फेस पैक के इस्तेमाल से उनके चेहरे के डार्क स्पॉट्स और एक्ने भी काफी हद तक कम हो गए हैं। ओनलीमायहेल्‍थ की 'Skin Care Special Series' में आज हम आपके साथ शेयर करेंगे प्रीति तिवारी का आजमाया हुआ त्वचा का निखार बढ़ाने वाला होममेड फेस पैक -

प्रीति बताती हैं, "मेरी स्किन शुरू से ही काफी अच्छी थी। टीनएज में भी मुझे कोई खास स्किन प्रॉब्लम नहीं हुई। लेकिन जब मैंने जॉब करना शुरू किया, तो बिजी शेड्यूल के कारण मैं अपनी स्किन की ज्यादा केयर नहीं कर पाती थी। घर से दूर रहने के कारण मेरा खानपान भी काफी खराब हो गया था। हर दूसरे दिन जंक फूड खाना हो ही जाता था। इसकी वजह से मेरे चेहरे पर छोटे-छोटे दाने और काले धब्बे होने लगे थे। जब मैं शीशे में अपना चेहरा देखती थी, तो मुझे काफी अफसोस होता था। मैं सोचती थी कि मेरी स्किन इतनी खराब क्यों हो गई है? फिर मैंने अपनी लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव किए। मैंने तला-भुना और बाहर का खाना बंद कर दिया। मैं दिन में 2-3 लीटर पानी जरूर पीती थी। साथ ही, मैंने अपनी स्किन की प्रॉपर केयर करना भी शुरू किया। मैं दिन में 2 बार फेस वॉश जरूर करती थी। मेरी स्किन सेंसिटिव है, तो मैं हर्बल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करती हूं। मेरी आदत है कि मैं इंटरनेट पर भी स्किन केयर की होम रेमेडीज ढूंढती रहती हूं। इंटरनेट पर ही एक दिन मैंने इस फेस पैक के बारे में पढ़ा और सोचा कि इसे एक बार ट्राई करती हूं। इस फेस पैक की सारी चीजें घर पर मौजूद थी, तो मैंने यह फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा लिया। इस फेस पैक को इस्तेमाल करने के बाद मेरा चेहरा काफी साफ और चमकदार नजर आ रहा था। फिर क्या था, मैंने इसे रेगुलर लगाने लगी। अब मैं इस फेस को हफ्ते में 1-2 बार जरूर लगाती हूं।"

Face-Pack-For-Glowing-Skin-I

ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक बनाने का तरीका - How To Make Face Pack For Glowing Skin In Hindi

सामग्री 

  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 पपीते का टुकड़ा (मैश किया हुआ)
  • 1 चम्मच नींबू का रस 
  • 1 चम्मच शहद 
  • 1 चम्मच चावल का आटा

विधि 

  • सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें। 
  • इसमें मैश किया हुआ पपीता, नींबू का रस और शहद मिलाएं। 
  • अब इसमें चावल का आटा डालें और अच्छी तरह मिला लें।
  • सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • फिर इसे सूखने के लिए छोड़ दें। 
  • करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
  • हफ्ते में 1 से 2 बार इस पैक को लगाएं।

त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है यह फेस पैक? 

  • एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों  को साफ करने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है। 
  • पपीते भी डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को मिटाने में काफी प्रभावी माना जाता है। यह झुर्रियों और डार्क सर्कल्स को हटाने में भी फायदेमंद माना जाता है।
  • नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा के काले धब्बों को हटाने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा की रंगत सुधारने में भी प्रभावी होता है। 
  • त्वचा पर शहद लगाने से पिंपल्स और टैनिंग की समस्या दूर होती है। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
  • चावल का आटा त्वचा की गहराई से सफाई करता है। इसे चेहरे पर लगाने से डेड स्किन और एक्सट्रा ऑयल हट जाता है। जिससे त्वचा साफ और ग्लोइंग नजर आती है।

साफ और निखरी त्वचा पाने के लिए आप भी इस फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या किसी प्रोडक्ट से एलर्जी है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Next

मॉनसून में प्रेग्नेंट महिलाएं इस तरह करें त्वचा की देखभाल, दमक उठेगा रूप

Disclaimer