Dark Circles Home Remedy: क्या आप भी डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हैं? 2023 की जीवनशैली आज से 10 पहले वाली जीवनशैली से बिल्कुल अलग है। दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और हम सभी एक तरह की रेस में दौड़ रहे हैं। इसका बुरा असर हमारे स्वास्थ्य और स्किन पर पड़ता है। समय से पहले ही त्वचा में एजिंग साइन्स नजर आने लगते हैं। नींद पूरी न होने के कारण और तनाव लेने से डार्क सर्कल्स की समस्या बढ़ने लगती है। आप भी काले घेरों का इलाज करते-करते थक गए हैं, तो एक आसान घरेलू उपाय का इस्तेमाल करें। इस उपाय को हम तक पहुंचाने के पीछे लखनऊ की रहने वाली गीत कौर का हाथ है। ओनलीमायहेल्थ की 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' में आज जानेंगे गीत ने काले घेरों के लिए नुस्खा कैसे तैयार किया और उसका क्या नतीजा रहा।
गीत ने बताया कि जब उनकी आंखें काले घेरों के कारण काली नजर आने लगीं, तो उन्होंने इससे छुटकारा पाने का फैसला किया। गीत ने अपनी नानी को कॉल किया। नानी से पूछा कि वह काले घेरे का इलाज किस तरह करती हैं। नानी का जवाब था कि उन्हें कभी डार्क सर्कल्स हुए ही नहीं। गीत हैरान रह गई। नानी ने बताया कि उनके समय में खान-पान की आदतें और जीवनशैली इतनी अच्छी रही है कि उन्होंने कभी समय से पहले डार्क सर्कल्स जैसी समस्या का सामना नहीं किया। लेकिन आजकल कम उम्र में ही लोगों को झुर्रियों और काले घेरे की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आखिर फिर नानी ने गीत को डार्क सर्कल्स दूर करने का एक आसान नुस्खा बताया। इस नुस्खे को गीत ने हमारे साथ आगे शेयर किया है।
डार्क सर्कल्स के कारण काली हो गईं थीं आंखें- Dark Circles in Hindi
गीत ने बताया कि जब तक वह कॉलेज में थीं, उनकी स्किन हेल्दी रही है। लेकिन जैसे ही वह डेस्क जॉब करने लगीं, शरीर के साथ-साथ चेहरा भी मुरझा गया। उनकी आंखों के नीचे काले घेरे नजर आने लगे। काले घेरों के कारण गीत की आंखें काली हो गई थीं। गीत ने बताया कि उनकी आंखें इतनी ज्यादा काली हो गई थीं, कि उन्होंने काजल लगाना भी छोड़ दिया था। किसी भी तरह की क्रीम का असर उनकी त्वचा पर नहीं हो रहा था। अंत में गीत ने अपनी नानी का बताया नुस्खा आजमाने का सोचा। उनकी आंखें पूरी तरह से काली हो चुकी थीं और घर में एक शादी थी, इसलिए गीत ने अपनी इस समस्या का हल नेचुरल उपाय की मदद से निकालने के बारे में विचार किया।
डार्क सर्कल्स के इलाज के लिए शहद-कॉफी लगाया- Dark Circles Home Remedy
गीत ने बताया कि डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए उनकी नानी ने उन्हें शहद और कॉफी को मिक्स करके लगाने के लिए कहा। शहद स्किन को हाइड्रेट करता है और कॉफी से स्किन की रंगत हल्की होती है। 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच कॉफी मिलाएं। इसे काले घेरों पर अच्छी तरह से मालिश करते हुए लगा लें। जब मिश्रण त्वचा पर सूख जाए, तो साफ पानी से चेहरे को धो लें। यह उपाय हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने से रिजल्ट जल्दी देखने को मिलता है। गीत ने बताया कि उन्होंने इस उपाय को लगातार 2 हफ्तों तक लगाया और डार्क सर्कल्स 50 प्रतिशत तक कम हो गए। यह देखकर गीत को कॉन्फिडेंट आया और उन्होंने इस नुस्खे को कई लोगों के साथ शेयर भी किया।
इसे भी पढ़ें- आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स (काले घेरों) को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 पोषक तत्व
डार्क सर्कल्स से बचने के लिए ये टिप्स फॉलो करती हैं गीत- Dark Circles Prevention Tips
गीत ने बताया कि डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए घरेलू उपाय काफी नहीं है। स्किन को अंदरूनी पोषण की भी जरूरत होती है। यह बात ध्यान में रखते हुए गीत डार्क सर्कल्स से बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो करती हैं-
- गीत ने बताया कि वह हर दिन 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करती हैं, इस तरह डार्क सर्कल्स उनसे दूर रहते हैं।
- गीत ने अपनी डाइट में फाइबर रिच फूड्स को शामिल करना शुरू किया है। इससे उन्हें कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगा है।
- हफ्ते में 1 बार गीत चेहरे की फेस मसाज करती हैं। चेहरे की मालिश करने से स्किन टाइट होती है और डार्क सर्कल्स से बचाव होता है।
- गीत दिनभर में एक बार अंडर आई एरिया को हाइड्रेट करने के लिए खीरा अप्लाई करती हैं। खीरे की ठंडक से त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद मिलती है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
credit: geet instagram