Homemade Face Pack: आजकल लोग बाजार के उत्पाद इस्तेमाल करके के बजाय घर के बने उत्पादों को इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। हर कोई घर बैठे फेस पैक्स बना रहा है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि घर पर फेस पैक्स का इस्तेमाल किस तरह किया जाता है। उदाहरण के लिए फेस पैक की ज्यादा मात्रा आपके चेहरे पर इन्फेक्शन का कारण बन सकती है। इसलिए फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले कुछ जरूरी सावधानियों का ख्याल रखना चाहिए। इनके बारे में आगे बात करेंगे।
1. इंग्रीडिएंट्स को चेक कर लें- Check Ingredients
किसी भी फेस पैक को बनाने से पहले इंग्रीडिएंट्स को चेक करें। आप जिन चीजों को मिलाकर फेस पैक बना रहे हैं, वह आपकी स्किन को सूट करना चाहिए। जैसे- सेंसिटिव स्किन वालों को नींबू, टमाटर या सिट्रिस फल और सब्जियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कई बार घरेलू फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरा खराब हो जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि आपको फेस पैक में मौजूद चीजों को पहले चेक कर लेना चाहिए।
2. फेस पैक को धूल-मिट्टी से बचाएं- Protect Face Pack From Dirt
बाजार में मिलने वाले फेस पैक बोतल या शीशी में बंद रहते हैं। लेकिन हम जब भी फेस पैक बनाते हैं, तो उसे रखने के लिए कटोरी या बाउल का इस्तेमाल करते हैं। खुले में फेस पैक रखने से उस पर धूल की परत जम जाती है। इसलिए फेस पैक को हमेशा हेयर टाइट कंटेनर में रखें और फ्रिज में रखकर स्टोर करें।
3. फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को साफ करें- Clean Your Face
फेस पैक को अप्लाई करने से पहले चेहरे की सफाई जरूरी है। गंदे चेहरे पर फेस पैक लगाने से त्वचा में इन्फेक्शन हो सकता है। इसलिए फेस पैक को लगाने से पहले साबुन और पानी का इस्तेमाल करते हुए चेहरे को साफ करें। इसके बाद चेहरे पर फेस पैक लगाएं। अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स या कोई अन्य इन्फेक्शन है, तो इंतजार करें और इन्फेक्शन खत्म होने के बाद फेस पैक अप्लाई करें।
4. फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट करें- Do Patch Test
फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। कई बार नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से त्वचा में रैशेज, खुजली, जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए थोड़े हिस्से में पहले फेस पैक अप्लाई करके देखें। अगर 24 घंटे उसका रिएक्शन त्वचा पर नहीं होता है, तो चेहरे पर फेस पैक अप्लाई करें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो के लिए ट्राई करें ये 5 होममेड फेस पैक, जानें बनाने का तरीका
5. गलत इंग्रीडिएंट्स को मिक्स न करें- Avoid Mixing Wrong Ingredients
घर पर फेस पैक बनाने के चक्कर में गलत इंग्रीडिएंट्स को मिक्स न करें। इससे इन्फेक्शन हो सकता है। उदाहरण के लिए गुलाब जल के साथ एसेंशियल ऑयल को मिक्स नहीं करना चाहिए। इससे त्वचा पर रिएक्शन हो सकता है। इस तरह आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो विटामिन-सी युक्त फल या इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल चेहरे पर न करें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।