Skin care Benefits Of Tamanu Oil in Hindi: त्वचा की देखभाल के लिए तेल बहुत फायदेमंद होते हैं। तेल के फायदों को देखते हुए ही आजकल बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड्स कई तरह के फेस ऑयल बाजार में उतार रही हैं। ब्रांड्स दावा करते हैं कि चेहरे पर ब्यूटी ऑयल (Beauty Oils) को लगाने से त्वचा बेदाग, निखरी और खिली-खिली नजर आती है। आपने भी आजतक सरसों का तेल, नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल जैसे तेल अपनी स्किन पर लगाए होंगे, लेकिन क्या कभी तमनु के तेल के बारे में सुना है? तमनु के तेल का इस्तेमाल ऑयल को पतला करने के लिए किया जाता है। इस तेल में पर्याप्त मात्रा में फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आज इस लेख में हम आपको चेहरे पर तमनु के तेल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और चेहरे पर तमनु का तेल (Benefits of Tamanu Oil for Skin Care) लगाने के फायदे क्या हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः जानिए क्या है हॉट टॉवल स्क्रब और इससे स्किन को होने वाले फायदे
चेहरे पर तमनु का तेल लगाने के फायदे- Benefits of Tamanu Oil for Skin Care
नेचुरल मॉइश्चराइजर
तमनु के तेल में हाई लिपिड इंग्रीडिएंट पाया जाता है, जो त्वचा को नेचुरली मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इंडोनेशिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर लाइफ साइंस द्वारा की गई एक रिसर्च के अनुसार तमनु का तेल स्किन के नेचुरल मॉइश्चर को त्वचा में लॉक करता है, जिससे स्किन मुलायम बनती है। सर्दियों में मौसम में ड्राई और बेजान स्किन को ठीक करने में भी तमनु का तेल बहुत फायदेमंद होता है।
झुर्रियों और झाइयों पर असरदार
तमनु के तेल में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां और झाइयों को ठीक करने में मदद करता है। रात को चेहरे पर तमनु का तेल लगाने से स्किन लंबे समय तक जवां बनी रह सकती है।
इसे भी पढ़ेंः Skin Care Basics: डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताए स्किन केयर के 3 बेसिक नियम, सबको करना चाहिए इन्हें फॉलो
एक्ने को करता है ठीक
तमनु के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। यह पोषक तत्व त्वचा पर होने वाले एक्ने को ठीक करने में मददगार माने जाते हैं। स्टडी के अनुसार ब्यूटी रूटीन में तमनु का तेल शामिल करने से एक्ने की प्रॉब्लम नहीं होती है।
त्वचा की सूजन को करते हैं कम
सर्दियों में अक्सर लोगों के चेहरे पर सूजन आ जाती है। यह सूजन शुष्क हवाओं की वजह होती है। त्वचा की सूजन को कम करने में भी तमनु का तेल बहुत फायदेमंद होता है। तमनु के तेल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो सूजन के प्रभाव को कम करता है।
सन टैन से दिलाता है छुटकारा
सर्दियों में होने वाली सन टैनिंग की प्रॉब्लम को कम करने में भी तमनु का तेल बहुत फायदेमंद होता है। तमनु के तेल में एंटी-हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन के टैन को कम करती हैं। इतना ही नहीं तमनु का तेल त्वता की रंगत निखारने में भी मदद करता है।
Image Credit: Freepik.com