प्रेग्नेंसी और डिलीवरी महिला के जीवन के दो ऐसे अहम हिस्से हैं, जो शरीर में कई प्रकार के बदलाव लाते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भस्थ शिशु के विकास के कारण महिलाओं के शरीर का हार्मोनल संतुलन बिगड़ जाता है। तो वहीं, डिलीवरी के बाद ब्लड लॉस, ब्रेस्टफीडिंग के कारण महिलाओं के शरीर में कई प्रकार के हार्मोनल बदलाव होते हैं। इन बदलावों का असर सिर्फ महिलाओं के शरीर ही नहीं बल्कि त्वचा पर भी पड़ता है। डिलीवरी के बाद महिलाओं के चेहरे पर दाग-धब्बे, झाइयां और झुर्रियां हो जाती हैं। नई मां बनी दीपा को भी ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा। डिलीवरी के बाद उनके चेहरे पर झाइयां और झुर्रियां उभर आईं थी। नाक पर निशान, आंखों के आसपास काले घेरे, झाइयों और झुर्रियों की वजह से दीपा का आत्मविश्वास डगमगा गया था। इसके बाद उन्होंने जायफल के तेल का इस्तेमाल किया।
ओनलीमायहेल्थ की 'Skin Care Diaries' स्पेशल सीरीज में आज हम आपके साथ दीपा कुमार का अनुभव शेयर कर रहे हैं। जिसमें हम विस्तार से जानेंगे कि दीपा कुमार ने डिलीवरी के बाद झाइयां और झुर्रियां हटाने जायफल के तेल का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही सीके बिड़ला अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रूबेन पस्सी से जानेंगे कि त्वचा पर जायफल का तेल लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
झाइयों और झुर्रियों के लिए दीपा ने लगाया जायफल का तेल- Deepa applied nutmeg oil for pigmentation and wrinkles
ओनलीमायहेल्थ के साथ अपनी कहानी शेयर करते हुए दीपा कुमार ने बताया कि डिलीवरी के बाद चेहरे पर हुई झाइयों और झुर्रियों की वजह से उनका कॉन्फिडेंस डगमगा गया था। दीपा ने कहा, 'जब मेरे चेहरे पर दाग और झाइयां नजर आने लगीं, तो मैंने पार्टी, शादी और फैमिली फंक्शन तक में जाना छोड़ दिया था। आस पड़ोस के लोग, रिश्तेदार और यहां तक की मेरे दोस्त भी मुझको टोकते थे कि ये मेरे चेहरे को क्या हो गया है। मेरा चेहरा 27 की उम्र में 40 का लगने लगा था। मैं मानसिक तौर पर बहुत परेशान थी। फिर मैंने एक दिन अपनी मां का बताया हुआ नुस्खा जायफल के तेल का इस्तेमाल किया।'
इसे भी पढ़ेंः एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला ने शेयर किया चेहरे को टोन करने वाला 11 स्टेप्स फॉर्मूला, नहीं पड़ेगी किसी टूल की जरूरत
दीपा कुमार का स्किन केयर रूटीन- Deepa Kumar's skin care routine
हमारे साथ खास बातचीत के दौरान दीपा ने जायफल का तेल लगाने का स्किन केयर रूटीन भी शेयर किया है, जिससे उन्हें चेहरे की झाइयों और झुर्रियों से छुटकारा पाया।
रात में मसाज: हर रात सोने से पहले दीपा ने जायफल के तेल को हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करती थीं। उन्होंने बताया कि वह 2 से 4 बूंदें जायफल का तेल लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज की। इससे उनके चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हुआ।
फेस पैक: दीपा ने सप्ताह में एक बार जायफल के तेल को शहद और दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया, जिससे त्वचा को गहराई से पोषण मिला।
हाइड्रेशन और डाइट: त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए उन्होंने भरपूर पानी पिया और विटामिन-युक्त भोजन को अपनी डाइट में शामिल किया।
लगातार दो महीनों तक जायफल के तेल का इस्तेमाल करने के बाद दीपा को झाइयों और झुर्रियों से छुटकारा मिला।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल? जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान
इसे भी पढ़ेंः Exclusive:डाइट और योग से खुद को फिट रखती हैं Panchayat Season 3 की एक्ट्रेस कल्याणी खत्री,जानें फिटनेस सीक्रेट
डिलीवरी के बाद झाइयां और झुर्रियां क्यों होती हैं?- Why do freckles and wrinkles appear after delivery?
डॉ. रूबेन पस्सी का कहना है कि डिलीवरी के बाद झाइयां और झुर्रियों का मुख्य कारण शरीर में हार्मोनल बदलाव, पोषण की कमी और तनाव हो सकते हैं। कई बार ब्रेस्टफीडिंग के दौरान जब महिलाएं सही पोषण युक्त आहार का सेवन नहीं करती हैं, तो उनकी त्वचा में कोलेजन की कमी आने से झुर्रियां दिखने लगती हैं और सूरज की किरणों व प्रदूषण के कारण झाइयां गहरा सकती हैं।
त्वचा पर जायफल का तेल लगाने के फायदे- benefits of applying nutmeg oil on the skin
- डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रूबेन पस्सी का कहना है कि जायफल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री-रेडिकल्स से बचाकर झाइयों और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं।
- जायफल का तेल त्वचा के दाग-धब्बों को भी हटाने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को अंदर तक पोषण देकर दाग-धब्बों को कम करते हैं।
- ड्राई स्किन से राहत दिलाने में भी जायफल का तेल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को मॉइस्चराइज करके खुजली और जलन से राहत दिलाता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या डियोड्रेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें जवाब
निष्कर्ष
दीपा कुमार की तरह ही कई महिलाओं को त्वचा से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों से राहत पाने में जायफल का तेल एक घरेलू नुस्खा है। नियमित रूप से त्वचा पर जायफल के तेल का उपयोग करने से त्वचा स्वस्थ, चमकदार और युवा बनी रहती है। यदि आप भी त्वचा संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो जायफल का तेल ट्राई कर सकते हैं। त्वचा पर किसी भी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या कोई अन्य परेशानी होती है, तो जायफल के तेल का इस्तेमाल न करें।