किसी अजनबी लड़की से करनी है दोस्‍ती तो करें ये छोटा सा काम, बन जाएगी बात

जब कोई लड़की आपके पड़ोस में रहने के लिए आई हो और संयोग से आपको वो अच्‍छी लगने लगे, लेकिन आप चाह कर भी उससे बात नहीं कर पा रहे हों तो ऐसे में आप परेशान होने लगते हैं। बहाना ढूंढते हैं उससे बात करने का। दोस्‍तों का भी सहारा लेते हैं लेकिन बात नहीं बनती। कई बार ऐसा भी होता है कि उसके सामने अच्‍छा बनने और बात करने के चक्‍कर में आप खुद ही बुरे फस जाते हो। 
  • SHARE
  • FOLLOW
किसी अजनबी लड़की से करनी है दोस्‍ती तो करें ये छोटा सा काम, बन जाएगी बात

जब कोई लड़की आपके पड़ोस में रहने के लिए आई हो और संयोग से आपको वो अच्‍छी लगने लगे, लेकिन आप चाह कर भी उससे बात नहीं कर पा रहे हों तो ऐसे में आप परेशान होने लगते हैं। बहाना ढूंढते हैं उससे बात करने का। दोस्‍तों का भी सहारा लेते हैं लेकिन बात नहीं बनती। कई बार ऐसा भी होता है कि उसके सामने अच्‍छा बनने और बात करने के चक्‍कर में आप खुद ही बुरे फस जाते हो। इसलिए अगर उसे इंप्रेस करने की सोच रहे हैं ऐसा कुछ न करें जिससे वह बुरा मान जाए। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं जो आपके लिए आपकी दोस्‍ती को बढ़ाने में मददगार साबित होगी।  

 

उसके बारे में दूसरों से जानने की कोशिश करें 

उनकी पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्राप्त करें। आप लोगों से इस खूबसूरत अजनबी के बारे में पता कर सकते हैं (कैसे न पूछिएगा, हमें पता है कि इतने स्मार्ट आप हैं!!)। इससे आपको उसके बेकग्राउंड का आइडिया हो जाएगा और पता चल जाएगा कि वह सिंगल है या नहीं! इन सवालों के आधार पर, आपको समझ आ जाएगा कि इस व्यक्ति पर अपनी भावनाएं और समय का निवेश करना उचित रहेगा या नहीं। 

खुद में बदलाव जरूरी है 

जब वो और आप दोनों अपनी बालकनी में हों तो थोडें समय के देखा-देखी के बाद आप उसे कुछ सिग्नल दे सकते हैं कि आप इंट्रेस्टिड हैं, जैसे एक प्यारी सी मुस्कान या आंखों को बार-बार झपक कर एक चुप संदेश। अगर आप हंसमुख प्रवृत्ति के नहीं हैं तो आपको ये बदलाव लाने की जरूरत है।   

सोशल मीडिया है अच्‍छा माध्‍यम 

अगर आप और वो दोनो ही फेसबुक या इंस्‍टाग्राम पर हैं तो उनका फेसबुक स्टेटस और फोटो लाइक करें। हां अगर आपने उनसे कभी बात नहीं की है तो केवल लाइक करें, कोई कॉमेंट न करें। साधे कॉमेंट करना थोड़ा चीप हो जाता है। थोड़े समय बाद, जब बात थोड़ी संभलने लगे तो आप उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। 

हाय हेलो

किसी भी बातचीत की शुरुआत एक हेलो हाय के साथ करनी चाहिए। आज-कल हेलो एक ऐसा शब्द बन चुका है जो संसार में ना जानें कितने नए रिश्तों की शुरूआत करता है। 

जगह और बातों का खयाल

किसी कॉफी हाउस में बैठकर अगर बगल वाली लड़की से आप बात करने के इच्छुक हैं तो बजाय यहां-वहां की बात करने के उससे कॉफी के बारें में पूछिए। सेंसेबल बात से शुरुआत करें, क्योंकि लड़की से किया पहला सवाल बेहद अहम होता है। 

इसे भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद लाइफ बोरिंग हो गई है? पढ़ें लें ये 5 टिप्स, आज ही बदल जाएगी जिंदगी

तारीफ करें 

अगर लड़की आपकी बातों में थोड़ा भी इंटरस्ट शो करती है तो समझो आपका काम बनने लगा है। अब वक्त थोड़ी तारीफ करने का है। ध्यान जब तक किसी लड़की को तारीफ का टॉनिक नहीं मिलता है तब तक उसके दिमाग में एट्रेक्श्न का बल्ब नहीं जलता। तो अपने दिमाग की बत्ती जलाएं, लड़की की तारीफ करें और उसे दोस्त बनाएं। लेकिन तरीफ सेंसेबल हो हवा में कुछ भी न बोल देना।

इसे भी पढ़ें: इस सवाल के जवाब में अगर ब्वॉयफ्रेंड हां कहे, तो आंख बंद कर के कर लें शादी

मर्यादित रहें 

आप खुद को और अपनी बातों को जितनी सिंपल तरीके से पेश करंगे उतना अच्छा है। अगर आपको वह लड़की बस स्टैंड, मेट्रो, या किसी ऐसी जगह मिले हैं जहां उसके दुबारा मिलने की उम्मीद कम है तो पहली बार में ही फोन नंबर ना मांगे, लेकिन अगर वह कालॉनी, ऑफिस में रहती है तो नंबर ले सकते हैं या दुबारा मिलने क प्रस्ताव रख सकते हैं। लेकिन सब होना पूरी तहज़ीब से साथ चाहिए। 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Dating In Hindi 

Read Next

इस सवाल के जवाब में अगर ब्वॉयफ्रेंड हां कहे, तो आंख बंद कर के कर लें शादी

Disclaimer