आज लोग खुद को बहुत छोटे दायरे में बांध कर रखते हैं। जैसे कि यदि किसी का ब्रेकअप हो जाए तो उसे लगता है कि उसकी जिंदगी अब यही रुक गई है और वह अपनी लाइफ को इंन्ज्वॉय नहीं कर सकता है। यह सच है कि जब कोई लंबा रिलेशनशिप टूटता है तो दुख होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप खुद का आस्तित्व ही खत्म कर लें। कुछ लोग ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चले जाते हैं तो कुछ लोग रोज रोज खुद को ही कोसते रहते हैं। यकीन मानिए इस सब हरकतों से आपको ही नुकसान होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं तो ब्रेकअप के बाद की बोरिंग लाइफ को तो खत्म करेंगे ही साथ ही आपको जीने का एक नया तरीका बताएंगे। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स—
ब्रेकअप के बाद ये टिप्स बदल देंगी आपकी जिंदगी
- अगर आपने ब्रेकअप अपनी मर्जी और अपनी शर्तों पर किया है तो रोने या एक्स से फिर से कॉन्टेक्ट करने के बजाय अपने फैसले का सम्मान करें। एक बार खुद पर भरोसा कर दे देखें, फिर आपके अंदर जो बदलाव आएंगे आप खुद उससे हैरान हो जाएंगे।
- अधिकतर लोग ब्रेकअप के बाद सिर्फ इसलिए उदास होते हैं कि अब वह हैंगआउट किसके साथ करेंगे या ट्रिप किसके साथ जाएंगे? अगर आप ऐसा सोचते हैं तो यह सिर्फ आप भम्र मात्र है। दरअसल अभी तक आपने सिर्फ अपने ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को ही प्राथमिकता दी थी। उन लोगों को आप हमेशा नजरअंदाज करते थे जो वाकई में आपके साथ वक्त बिताना चाहते हैं। ऐसे लोगों को पहचाने और अपना समय उनके साथ बांटे।
- ब्रेकअप के बाद लोगों की चाहत होती है कि उनके फ्रेंड या जिन्हें उनके रिलेशन के बारे में पता था वह उनके प्रति सहानुभूति व्यस्त करें और उनके पार्टनर के बारे में भला बुरा बोलें। आप इस तरह की सहानुभूति पाने की कोशिश न करें। क्योंकि इससे बाद में लोग आपका मजाक उड़ा सकते हैं।
- वीकएंड में अगर आप गर्लगैंग या ब्वॉयगैंग है तो उनके साथ घूमें, पार्टी करें। या आप कुछ दिनों के लिए आउट आफ स्टेशन भी जा सकते हैं।
- अपने फेवरेट चीजों की लिस्ट बनाएं और कम से कम 1 महीने तक उनमें से रोज एक काम करें। जैसे अगर आप शॉपिंग करना पसंद है तो शॉपिंग पर जाएं, अगर आपके साथ कोई नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं है आप अकेले जाएं। अगर आपको मूवी देखना पसंद है तो वह देखें, पढ़ना पसंद है तो नई किताबों का कलेक्शन खरीदें और अगर आपको गिफ्ट लेना पसंद है तो किसी का इंतजार न करें बल्कि रोज खुद को ही एक गिफ्ट दें।

ब्रेकअप के बाद बिल्कुल न करें ये काम
- अगर आपने एक बार ब्रेकअप कर लिया है तो अपने एक्स को भूलकर भी कॉल या मैसेज करने की कोशिश न करें। इससे उसे महसूस होगा कि आपको उसकी जरूरत है और आप बहुत कमजोर हैं।
- उसे अकेले न छोड़ें। चाहें तो घूमने या मूवीज़ देखने भी जा सकते हैं। इससे उसके मन में नकारात्मक ख्याल नहीं आएंगे।
- विश्वास में लेकर उसके भाई/बहन या कज़न को इन्फॉर्म करें। इससे घर पर भी उसका ध्यान रखा जा सकेगा।
- उसको आगे बढऩे के लिए मोटिवेट करते रहें। ज़रूरत पड़े तो काउंसिलिंग भी करवाएं।
- ब्रेकअप के बाद अगर कोई एक्स से बदला लेने की ठान रहा हो तो उसे समझाने के साथ ही एक्स को भी सावधान रहने की सलाह दें।

ये टिप्स है बहुत काम की
ब्रेकअप के बाद दुख तो बहुत होता है पर आगे बढऩे की कोशिश करें। मोटिवेशनल बुक्स पढ़ें और खास लोगों के साथ टाइम स्पेंड करें। जो हो चुका है, उसके बारे में सोच कर अपना कीमती समय व्यर्थ न करें। जितना समय आपने साथ बिताया, उसकी इज़्ज़त करें और अपने सही-गलत निर्णयों से सीख लें। जिंदगी बहुत बड़ी और खूबसूरत है, बस अपना नज़रिया बदल उसे जीना सीखें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Dating In Hindi