ऐसा देखा जाता है कि रिश्तों में थोड़े समय तक तो रोमांच रहता है मगर कुछ समय बाद उनमें बोरियत शुरू हो जाती है। ऐसे में रिश्ते का रोमांच बनाए रखने के लिए अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, तो आपका रिश्ता लंबे समय तक टिका रह सकता है। आप शादी-शुदा हों या लव पार्टनर्स हों, अगर अपने रिश्ते को थोड़े-थोड़े समय पर रोमांचक नहीं बनाएंगे, तो धीरे-धीरे आपका रिश्ता कमजोर होने लगता है। इसलिए इन टिप्स की मदद से आप अपने रिश्तों को बना सकते हैं तरोताजा।
बातचीत के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें
आपसी बातचीत से दांपत्य जीवन बेहतर बनता है और आत्मीयता बढ़ती है। इसके लिए एक साथ बैठकर खाना खाएं और इस दौरान अपने वीकेंड और वेकेशन्स प्लान करें। एक दूसरे के काम के बारे में बात करें। अक्सर जब आस-पास की चीजें बदल रही होती हैं तो सामंजस्य बिठाने के लिए इस तरह आप एक दूसरे के और करीब आ सकते हैं, और यही वे मौके होते हैं जो आपको जोड़ते हैं और पास लाते हैं।
इसे भी पढ़ें:- डेटिंग की शाम को बनाना है रोमांटिक और खास, तो ये हैं 6 बेस्ट आइडियाज
टॉप स्टोरीज़
अपने पार्टनर की तारीफ करें
छोटे-छोटे जरूरी कामों के लिए साथी की तारीफ करें। घर में खूब सारे मेहमान हैं, ऐसे में उनके पास जाने के बहाने ढ़ूंढें। ढेर सारे लोगों के बीच आंखें मिलते ही प्यारी सी मुस्कुराहट दें या आंखों का इशारा करें। यह आपको भरी भीड़ में भी रोमांचित कर जाएगा। ध्यान रहे कि कमियों की बात अकेले में और तरीफ सबके सामने करें।
खास मौकों पर गिफ्ट जरूर दें
जज्बात और प्यार से दिए गए छोटे-छोटे तोहफे आपके साथी के चहरे पर मुस्कान ले आते हैं और उन्हें खास होने का एहसास दिलाते हैं। इसलिए उन्हें कुछ खास-खास मौकों पर गिफ्ट दें। ध्यान रहे कि यहां कीमत नहीं, आपकी भावनाएं मायने रखती हैं। अगर कोई खास मौका न दिख रहा हो, तो आप ऐसे ही कुछ दे कर उनका दिल जीता जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:- अपनी पहली डेट को बनाएं खूबसूरत और यादगार, ये हैं 5 बेहतरीन टिप्स
लव नोट्स और मेमोरी गिफ्ट्स
अगर आप या आपका साथी कहीं बाहर जा रहा है तो साथी के लिए एक प्यारा सा लव नोट लिख कर छोड़े दें। इस तरह दूर रहकर भी आपके बीच नजदीक होने का अहसास रहेगा। इसके अलावा अपने साथ के फोटोज का एक प्यारा सा कोलॉज बनाकर उन्हें गिफ्ट करें। अपने साथी के मोबाइल या आईपॉड पर उनके पसंदीदा गानों एवं एक-दूसरे के साथ बिताए खूबसूरत पलों की यादें ताजा करने वाले गीतों की प्लेलिस्ट तैयार करें।
छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करें
छोटी से छोटी खुशखबरी मिलने पर दिल से उन्हें साथी के साथ सेलिब्रेट करें। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के सांता बारबारा शोध में पता चला था कि सर्वश्रेष्ठ जोड़े एक दूसरे की मदद करते हैं। वे एक-दूसरे की हर सफलता को बेहद खुशी से सेलिब्रेट करते हैं। तो ऐसे ही प्यारी-प्यारी खुशियों का सेलिब्रेट करते रहें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Relationship Tips In Hindi