ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड जैसे रिलेशनशिप में तो आज के दौर के करीब 90 प्रतिशत लोग हैं। लेकिन इस रिश्ते को शादी के मुकाम तक ले जाना या शादी करना बहुत बड़ी बात होती है। आजकल के रिलेशनशिप में ठहराव नहीं बल्कि टूटन ज्यादा हो रही है। कुछ लोग वाकई रिश्ते में इतने खुश होते हैं कि शादी करते हैं। जबकि कुछ लोग प्यार भी करते हैं और विश्वास भी, लेकिन शादी का फैसला लेने में बहुत झिझकते हैं। शादी करने का दबाव और उसे अच्छी तरह निभाने की जिम्मेदारी लड़कों से ज्यादा लड़कियों पर होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप आसानी से तय कर सकते हैं कि आपको अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करनी चाहिए या नहीं।
अंडरस्टेन्डिंग अच्छी हो तभी करें शादी
पैसा और विश्वास हर रिश्ते को निभाने के लिए बहुत जरूरी होता है। लेकिन कई बार लड़कियां अच्छा सैटल्ड लड़का तो ढूंढ लेती हैं लेकिन अंडरस्टेन्डिंग न होने की वजह से शादी के बाद उनके बीच में मनमुटाव ही चलता रहता है। उदाहरण के लिए शादी से पहले आप दोनों ने तय किया है कि शादी के बाद भी दोनों जॉब करेंगे। लेकिन शादी के बाद आपके बच्चे होते हैं और घर की देखभाल अच्छी तरह से न होने की वजह से आपका पति आपको जॉब छोड़कर बच्चों को देखने के लिए कहता है लेकिन आप जॉब नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसी स्थिति में आपकी अंडरस्टेन्डिंग काम आएगी कि इस समस्या का समाधान आप कैसे निकालते हैं। इसलिए हम यही कहेंगे कि सिर्फ ऐसे लड़के से ही शादी करने के बारे में सोचे जिसके साथ आपकी सोच मिलती है। अगर सोच नहीं मिलती है तो भूलकर भी शादी न करें। क्योंकि यह बाद में आपके रिश्ते में कड़वाहट और लड़ाई झगड़े का कारण बनेगा।
इसे भी पढ़ें : रिलेशनशिप में नहीं होना चाहिए ज्यादा पर्सनल स्पेस, बढ़ जाती हैं दूरियां
टॉप स्टोरीज़
जो पेरेंट्स में न समझ फर्क
किसी और के पेरेंट्स को अपना मानना बहुत मुश्किल होता है। अक्सर लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड के मम्मी पापा को अपना लेती हैं लेकिन ब्वॉयफ्रेंड ऐसा नहीं कर पाते हैं। अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपके पेरेंट्स को अपना पेरेंटस मानता है तो इसका मतलब कि वो आपको दिल से प्यार करता है और आपको उसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
शक्ल से न करें प्यार
एक मैट्रिमोनियल साइट द्वारा कुछ वर्ष पूर्व कराए गए सर्वे में 33 फीसदी पुरुषों और 43 प्रतिशत स्त्रियों ने कहा कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति से प्रेम या शादी की, जिसके प्रति शुरुआत में वे आकर्षित नहीं थे मगर बाद में उनके बीच आकर्षण पनप गया। यह आत्म-स्वीकृति उसी कहावत को चरितार्थ करती है कि खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है।
जो आपको फ्री रखें
कुछ लड़कों की आदत होती है जो हर बात बात पर रोकते-टोकते हैं। आखिर हर किसी का पर्सनल स्पेस होता है और उसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड अापके साथ-साथ अापके परिवार व दाेस्ताें की इज्जत करता है, आपको फ्री छोड़ता है, किसी भी तरह की राेक-टाेक नहीं लगाता, न ही बेकार का शक करता है। ताे आपको अपने ब्वॉयफ्रेंड को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : रिलेशनशिप में उम्मीदें बढ़ाती हैं दूरियां, पति-पत्नी इस तरह बनाएं रिश्ते को मजबूत
पास्ट बताना भी है जरूरी
आज के समय में कोई ऐसा नहीं होगा जिसका कोई अतीत ना हो। अगर आपको ब्वॉयफ्रेंड आपके साथ खुलकर अपने अतीत यानि कि पास्ट की बातें शेयर करता है तो इसका मतलब है कि वो आपके साथ पूरी ईमानदारी से रह रहा है। अगर आपके ब्वॉयफ्रेंड में ये खूबी है तो आपको उसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
एक दूसरे को समझना जरूरी है
पार्टनर्स का एक-दूसरे से संपर्क, संवाद और एक-दूसरे के प्रति स्वीकार्यता ही वे तत्व हैं, जिनके आधार पर शादियां टिकती हैं। आमतौर पर कुछ समय साथ बिताने के बाद ही पति-पत्नी का असली चेहरा एक-दूसरे के सामने आ पाता है। कानूनी पहलू पर भी देखें तो तलाक लेने से पहले पति-पत्नी को कुछ समय दिया जाता है ताकि वे सोचें-समझें और अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें। जब कोई अपने पार्टनर को मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक या आर्थिक आधार पर न स्वीकार कर सके, उस स्थिति में मिसमैच्ड का कॉन्सेप्ट काम करता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Dating In Hindi