ऑफिस में डेस्क जॉब सेहत के लिए नुकसानदेह माना ही जाता है। हाल ही में हुए इस शोध में भी यह बात सामने आयी कि ज्यादा देर तक बैठने से महिलाओं में कैंसर होने का खतरा बढ़ रहा है। अमेरिकन कैंसर सोसायटी द्वारा किये गये इस शोध की मानें तो महिलाएं जो 6 घंटे या इससे अधिक बैठकर काम करती हैं उनमें 3 घंटे से कम बैठकर काम करने वाली महिलाओं की तुलना में कैंसर होने का खतरा 10 फीसदी अधिक होता है।
इस शोध में कहा गया है कि जो महिलाएं 6 घंटे से ज्यादा बैठकर काम करती हैं उनमें मल्टीपल माइलोमा, ओवेरियन कैंसर, इनवैसिव ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बना रहता है। हालांकि, शोध में यह बात भी सामने आई कि बैठकर काम करने वाले ज्यादातर पुरुषों में कैंसर होने का खतरा अभी तक नजर नहीं आया।
शोध में अमेरिकन कैंसर सोसायटी कैंसर प्रिवेंशन स्टडी में दाखिला लिए हुए 77,462 महिलाओं और 69,260 पुरुषों से प्राप्त जानकारियों का अध्ययन किया गया। शोधकर्ताओं ने महिलाओं एवं पुरुषों के बैठकर काम करने और कैंसर के विकसित होने की स्थितियों की जांच की। अध्ययन की शुरुआत में किसी भी पुरुष अथवा स्त्री को कैंसर नहीं था। यह शोध कैंसर एपिडेमियोलोजी, बॉयोमार्कर्स एंड प्रिवेंशन में प्रकाशित हुआ है।