Doctor Verified

ज्यादा धूप में रहने से बढ़ जाता है होंठ के कैंसर का खतरा, जानें इसके लक्षण

सूर्य की हानिकारक किरणों से आपको स्किन कैंसर होने का जोखिम अधिक रहता है। आगे जानते हैं सूर्य की किरणों में ज्यादा देर रहने से क्या लिप कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ज्यादा धूप में रहने से बढ़ जाता है होंठ के कैंसर का खतरा, जानें इसके लक्षण

Risk Factors Of Lip Cancer: सूर्य हमारे शरीर को कई तरह से प्रभावित करता है। सूर्य की किरणों में बैठने से व्यक्ति को विटामिन डी प्राप्त होता है, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म, हड्डियों और कई तरह के रोगों से दूर करने में मदद करता है। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि सूर्य से निकलने वाली यूवी किरणें स्किन के लि हानिकारक होती है। लगातर व लंबे समय तक सूर्य की संपर्क में रहने से व्यक्ति को स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही, कुछ लोगों में यह होंठों के कैंसर का जोखिम भी बढ़ा सकता है। लिप कैंसर को स्किन से जुड़ी समस्या में ही शामिल किया जाता है। लेकिन, जो लोगों ज्यादा धूप में रहते हैं उनको लिप कैंसर होने का जोखिम अधिक होता है। इस लेख में ऑनको लाइफ केयर सेंटर के ऑनकॉलोजिस्ट रेडिएशन डॉ अनमोल पवार से जानते हैं कि क्या धूप में ज्यादा देर रहने से लिप कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है। 

अत्यधिक सूर्य के संपर्क से होंठों के कैंसर का खतरा क्यों बढ़ता है? - How Too Much Exposure To Sun to Lead Lip Cancer In Hindi 

होंठों का कैंसर स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous Cell Carcinoma) के रूप में अधिकतर पाया जाता है। यह कैंसर विशेष रूप से निचले होंठ पर  होता है, क्योंकि यह सूर्य के संपर्क में अधिक रहता है। यदि इस कैंसर का समय पर उपचार न किया जाए, तो यह आसपास के टिश्यू और शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है। सूर्य की UV किरणें स्किन की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाकर डीएनए को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि शुरू हो जाती है। होंठों की त्वचा बहुत पतली और संवेदनशील होती है, जिससे यह UV किरणों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती है। 

how-too-much-sun-exposure-lead-lip-cancer-i

आगे जानते हैं कि सूर्य के अत्यधिक संपर्क से होंठों का कैंसर कैसे विकसित हो सकता है?

  • UV-A और UV-B किरणें त्वचा की गहरी परतों में प्रवेश करके कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती हैं।
  • सूर्य की यूवी किरणें होठों की त्वचा को कमजोर कर सकती है, और डीएनडी में बदलाव कर सकती हैं। 
  • धूप में अधिक समय बिताने से होंठों की नमी कम हो जाती है, जिससे वे सूखकर फटने लगते हैं। इससे कोशिकाओं को अधिक नुकसान होता है।
  • सूर्य की किरणों के अलावा धूम्रपान करने और तंबाकू चबाने से होंठों की कोशिकाओं को गंभीर नुकसान पहुंचता है।

इसे भी पढ़ें: कोलोरेक्टल कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते हैं ये 5 कारक, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

Sun Exposure And Lip Cancer In Hindi: होंठों का कैंसर मुख्य रूप से सूर्य की हानिकारक किरणों के अत्यधिक संपर्क के कारण होता है। हालांकि, सही सावधानियों के साथ इस खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। धूम्रपान, शराब और अनहेल्दी जीवनशैली से बचना, होंठों की देखभाल करना, और नियमित चेकअप कराने से लिप कैंसर से बचाव किया जा सकता है। अगर आपको अपने होठों पर किसी तरह की समस्या या लक्षण दिखाई देते हैं तो ऐसे में आप तुरंत किसी स्किन स्पेशिलिस्ट से संपर्क करें।

Read Next

महिलाओं को क्यों होता है Papillary thyroid कैंसर का जोखिम, जानें इसके कारण

Disclaimer